स्पोर्ट्स स्टेडियम, मलकपुर, गौतमबुद्ध नगर मे हुई 67वी मेरठ मंडल माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता
सुनील मिश्रा : जिला गाज़ियाबाद में स्पोर्ट्स स्टेडियम, मलकपुर, गौतमबुद्ध नगर मे हुई 67वी मेरठ मंडल माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता मे जूडो कोच पुनीत कुमार आर्य ने बताया कि 67वी मेरठ मंडल माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता 2023 से 2024 स्पोर्ट्स स्टेडियम मलकपुर गौतमबुद्ध नगर मे हुई जिसमें बुलंदशहर के खिलाड़ी प्रतिभागी बने और इस जूडो प्रतियोगिता में
चीफ गेस्ट नवीन कुमार सिंह भी उपस्थित थे और जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुए स्वागत किया एवं इन उच्च अधिकारियों के साथ कई अन्य माननीय अतिथियो ने भी प्रतियोगिता मे शिरकत की बॉक्सिंग कोच सचिन शुक्ला और प्रदीप कुमार, नितिन सिंह ने भी इन सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और जिन 6 खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर नाम रोशन किया वे निम्नलिखित हैं :
1. 14 वर्ष के अंतर्गत 25 किलोग्राम मे शौर्य भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2. 14 वर्ष की आयु मे अरविश चौधरी ने (-50kg) में प्रथम स्थान प्राप्त किया
3. 17 वर्ष की आयु में निशांत नागर (-55kg) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
4. 17 वर्ष की आयु में शीतल राठी (-63kg) मे प्रथम स्थान प्राप्त किया
5. 17 वर्ष की आयु में दीपांशु राठी ने (-66kg) में प्रथम स्थान प्राप्त किया
6. 19 वर्ष की आयु में प्रिन्स ने (-73kg) मे प्रथम स्थान प्राप्त किया