श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के राधाकृष्ण पार्क मेंगणेश पूजन के साथ हुई प्रारम्भ

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के राधाकृष्ण पार्क में श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट 15 अक्तूबर, 2023 के रामलीला महोत्सव का स्थानीय विधायक तेजपाल नागर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई और गणेश पूजन व रामायण पूजन के साथ साथ नारद मोह, रावण की शिव तपस्या व श्रवण के प्रसंग का मंचन किया गया। उन्होंने कहा कि रामलीला से हमें जीवन को आदर्श और जीने की प्रेरणा मिलती है सभी को रामायण के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा मंचन व अन्य सभी कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण की व्यवस्था यूट्यूब, फेसबुक व अन्य एप्स के द्वारा की गई है। पूरा रामलीला प्रांगण को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है। 
प्रथम दिन से ही दर्शकों का उत्साह चरम पर था। दर्शकों की बड़ी संख्या को देखते हुए एक पुलिस बूथ राधाकृष्ण पार्क के बाहर बनाया गया है। आज के कार्यक्रम में श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट की ओर से व्यवस्था सम्हालने के लिए विशाल पांडे, हर्षमनी राजपूत, विकास वर्मा, अमोल सिंह, अमित वाजपेयी, आशुतोष मिश्र, मनीष मिश्र, आशुतोष चौधरी, योगेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे |

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता