6 क्विंटल शुद्ध देशी घी जोधपुर से अयोध्या रवाना:..*


9 वर्षों की तपस्या से संचित, 108 कलशों में भरे,  देशी गायों के, 600 किलो शुद्ध देशी घी से जलेगी अखंड ज्योति, होगी राम लला की प्रथम आरती और लगेंगी हवन में आहुतियां। ये गौ घृत जोधपुर के पास बनाड़ में महर्षि संदीपन राम धाम गौशाला से कार्तिक पूर्णिमा के दिन गत सोमवार को अयोध्या रवाना तो हो गया किंतु, ट्रेन, बस या कार में नहीं अपितु, बैलों द्वारा संचालित पांच सुसज्जित रथों में। गौशाला के संचालक महर्षि संदीपन महाराज के नेतृत्व में 1100 से अधिक किमी की यह दूरी 21 दिनों में पूरी होगी। रथों में 108 शिवलिंग भी अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या के लिए समारोह पूूर्वक रवाना हो कर मार्ग में सैकड़ों गांवों में इनका दर्शन पूजन अर्चन भी हो रहा है। यह राम धाम गौ घृत यात्रा आज जयपुर पहुंच रही है।
गत 9 वर्षों से इन गायों को सिर्फ हरा चारा, सूखा चारा व पानी ही देकर अन्य बाहरी खाद्य पदार्थों से दूर रखा गया है।
*विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता - विहिप*

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: