गौभक्तों में भारी रोष - डीडीए ने तोड़ी श्यामगिरी मठ, आई.एस.बी.टी यमुना पुल के पास वर्षो पुरानी गौषाला :जय भगवान गोयल गोयल

सुनील मिश्रा नई दिल्ली। 1 दिसम्बर, 2023 : दिल्ली मे हिन्दू संस्थानॊ को निशाना बनाते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्थाबलो के साथ डी.डी.ए. द्वारा आई एस बी.टी. यमुना पुल के पास व श्यामगिरी मठ के पीछे निर्दयता से बिना कोई पूर्व सूचना दिए, वर्षों पुरानी गौशाला तहस-नहस किए जाने पर गौभक्तों में भारी रोष है। इसी तोड़-फोड़ के दौरान एक गौ माता की मृत्यु भी हो गई है। इस गौशाला में लगभग 500 गाएं, बछड़े, नन्दी, बिमार गाएं, बछ़डिया, गोवंश की सेवा आस-पास के गोभक्तों द्वारा मिल कर की जा रही थी। गौशाला को तोड़ने से व गोमाता की मृत्यु होने पर गौ प्रेमियो को भारी आघात लगा है। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भाजपा श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि आज सुबह सभी गौभक्त इकट्ठे होकर सभी गोवंश को साथ लेकर उपराज्यपाल निवास जाना चाहते थे ताकि इन सभी गोवंशो की भविष्य में उचित व्यवस्था, उपराज्यपाल कराएं या गौशाला को पुनः सरकारी खर्चे पर निर्माण कराए ताकि आने वाले दिनों में भारी सर्दी होने पर ओर ज्यादा गौवंशो की मृत्यु न हो सके। लेकिन भारी भरकम पुलिस बल द्वारा जबरदस्ती वहां जाने पर उन्हें रोका गया। श्री गोयल ने कहा एक तरफ बंगलादेशी, रोहिंगा घुसपेठिया, जगह-जगह पर झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे है और यमुना खादर पर कई तरह के क्राईम भी कर रहे है और इसी के साथ साथ यमुना खादर पर तिब्बतियों के लिए मोनास्ट्री और कॉमनवैल्थ खेलो के लिए बहुत बड़ा गांव यमुना जी में ही बसाया गया है तथा गौशालाएं गोचरभूमि व धार्मिक स्थानों को यमुना खादर से बड़ी बेरहमी के साथ खण्डित किया जा रहा हैदिल्ली के उपराज्यपाल महोदय से अनुरोध है कि जल्द से जल्द 500 गौवंश की उचित व्यवस्था कराएं व अवैध रूप से तोड़ी गई गौशाला का निर्माण कराएं अन्यथा, 5 दिसम्बर 2023 को सारे गौभक्त, सन्तों के मार्गदर्शन में एल.जी.हाऊस का घेराव करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये