छत्तीसगढ़ के रायपुर मे प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायकों के साथ मीटिंग मे मुख्यमंत्री का हुआ एलान
रायपुर, छत्तीसगढ़ : आज छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर में विधायकों के साथ मीटिंग के बाद सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप मे चुन लिया गया है भाजपा ने इसकी घोषणा कर दी है। BJP नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुने जाने पर कई दिग्गज नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा, “इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा, श्रेष्ठ कार्यकर्ता, अनुभवी कार्यकर्ता, अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने चुना है, इससे अच्छा और क्या हो सकता है।”
वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ”कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता विष्णुदेव साय जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे तथा भाजपा के डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दोगुनी रफ़्तार से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।’