Posts

Showing posts from January, 2025

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में डॉ. हरीश सभरवाल को सर्वसम्मति से एआईएमटीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद के लिए चुना गया है।  ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) 1936 में स्थापित एक गैर-राजनीतिक, गैर- लाभकारी शीर्ष संगठन है, जो भारत के सड़क परिवहन क्षेत्र (कार्गो एवं यात्री दोनों खंडों) का प्रतिनिधित्व करता है। यह संगठन 95 लाख ट्रक मालिकों, 50 लाख यात्री वाहन संचालकों और 3,500 संघों का प्रतिनिधित्व करता है, जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 20 करोड़ से अधिक लोग जुड़े होते हैं। कार्यभार एवं शपथ ग्रहण समारोह में कार्यभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह में, पूर्व अध्यक्ष श्री अमृतलाल मदान ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. हरीश सभरवाल और उनकी टीम को औपचारिक रूप से अपनी जिम्मेदारियां सौंपी। AIMTC के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, डॉ. हरीश सभरवाल ने परिवहन क्षेत्र की चुनौतियों को हल करने और सरकार के साथ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में स...

वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल को भाजपा ने किया निराश काटा टिकट, मनोज तिवारी ने मनाया

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने भाजपा के ही वरिष्ठ नेता का टिकट काटकर निराश किया जिसका  बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला भाजपा नेता जय भगवान गोयल का अपने बाबरपुर विधानसभा में बहुत बड़ा प्रभावशाली असर देखने को मिलता रहा है और वे अपने क्षेत्र मे अक्सर लोगों के बीच रहकर हर समस्या के समाधान में लगे रहते हैं उनका टिकट काटना कहीं न कहीं भाजपा नेतृत्व खुद अपने वोटर्स के बीच सेंध लगा रहा है नाराज़ कार्यकर्ताओं ने शाहदरा स्थित उनके कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में प्रदर्शन किया और निर्दलीय लड़ने का अनुरोध किया क्योंकि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर ही उन्होंने क्षेत्र में पूर्ण समर्पण भाव से काम करना शुरू किया था  लेकिन अचानक कल शाम एक अप्रत्याशित उम्मीदवार को बाबरपुर से टिकट देकर पार्टी आला कमान ने कार्यकर्ताओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर दिया।  खैर कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व को आज मोर्चा संभालने के लिए सांसद मनोज तिवारी को भेजना पड़ा उनके आश्वासन के...

सरकारी राजस्व और कर संग्रह को सरल बनाना एक क्रांतिकारी कदम : डीजीबी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली; आईआईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जो फ्रांसिस और गार्डियन डेमोक्रेटिक फोरम के अध्यक्ष फ्रांसिस जोसेफ (सनी) के साथ जोबिन जेरोम (इस सम्पूर्ण आर्थिक फार्मूले के आविष्कारक) ने भारत सरकार के साथ एक ऐतिहासिक आर्थिक और वित्तीय मॉडल को लागू करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। यह मॉडल सरकारी राजस्व और कर संग्रह को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ नागरिकों के लिए आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने का उद्देश्य रखता है। इस मॉडल का लक्ष्य अस्थिरता का कारण बनने वाले आर्थिक चक्रों की पुनरावृत्ति को रोकना, बचत को बढ़ावा देना और जनसंख्या की आर्थिक स्थिति को सुधारना है। यह नया मॉडल (कस्टमाइज्ड ऑटो बैंकिंग अकाउंट, CAB ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए) ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यक्तियों की आर्थिक वृद्धि का सीधा समर्थन करेगा और सरकार को बेहतर शासन और सार्वजनिक कल्याण के लिए पर्याप्त राजस्व प्रवाह सुनिश्चित करेगा। इस पहल का मुख्य लक्ष्य बैंकों में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को शून्य के करीब लाना, आसान ऋण प्रदान करके, यह मॉडल जिम्मेदार उधारी और ऋ...

अणुव्रत कैलेण्डर सांसदो के लिए भी उपयोगी : अर्जुनराम जी मेघवाल

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली:  कानून एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार  व संयोजक अर्जुन राम मेघवाल अणुव्रत संसदीय मंच को अणुव्रत कैलेण्डर अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष प्रतापसिंह दुगड के विशेष संदेश के साथ उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम लुनिया सह मंत्री सुरेन्द्र नाहटा एवं का.स.स. बाबुलाल दुगड, उपाध्यक्ष जैन श्वे. तेरापंथ सभा दिल्ली ने उपहृत किया।उन्होने कैलेण्डर की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए सांसदो को भिजवाने की भी प्रेरणा दी।इस अवसर पर उन्हे अणुव्रत पत्रिका भेंट की गई, इस उच्च स्तरीय पत्रिका को भी आपने सांसदो के लिए उपयोगी बताया। आगामी संसदीय मंच का आगामी कार्यक्रम मार्च में करने की संभावना बतायी। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण जी को श्रद्धा नमन करते हुए आपश्री के दिल्ली पदार्पण में संयम संप्रसार के लिए विशेष चर्चा वार्ता भी हुई।

यदि जज, आईएएस 62-65 की उम्र में रिटायर होते हैं, तो नेता 75 के बाद क्यों ?: डॉ. के.ए. पॉल*

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  तिरुपति में भगदड़ से हुई मौतों को लेकर शांति कार्यकर्ता और नेता डॉ. के.ए. पॉल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की माँग की है उन्होंने कहा कि इस घटना में 40 लोगों की जान गई, जिनमें 6 श्रद्धालु भी शामिल थे। डॉ. पॉल ने मुख्यमंत्री से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है। डॉ. पॉल ने कहा, "चंद्रबाबू नायडू अपनी लापरवाही और राजनीतिक रैलियों में व्यस्तता के कारण लोगों की जान बचाने में नाकाम रहे हैं। उन्हें अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।"उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुई पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि तिरुपति त्रासदी कोई पहली घटना नहीं है: 1. *पुष्करालु हादसा (2019):* गोदावरी महा पुष्करालु में भीड़ नियंत्रण में 23 लोगों की मौत को मुख्यमंत्री के खराब प्रबंधन का नतीजा बताया। 2. *कंडुकुर रैली हादसा (2022):* दिसंबर में छोटी जगह पर रैली में भीड़भाड़ से 8 लोगों की मौत हो गई। 3. *गुंटूर रैली हादसा (2023):* कंडुकुर हादसे बाद गुंटूर में सुरक्षा की अनदेखी के चलते 3 लोगों की जान चली गई। 4. *तारक रत...

एनडीएमसी ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से आयोजित किया नशीली दवाओं, साइबर सुरक्षा, फर्जी कॉल के बारे में जागरूकता कार्यक्रम

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आज एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में स्कूली शिक्षकों के लिए नशीली दवाओं के खतरे, साइबर सुरक्षा, फर्जी कॉल के खतरों और स्कूलों में सामान्य सुरक्षा के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम “सुरक्षा संकल्प” - 'बेहतर कल की ओर एक कदम' की थीम के तहत आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में एनडीएमसी विद्यालयों के 350 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।  इस अवसर पर, एनडीएमसी के अध्यक्ष - श्री केशव चंद्रा ने स्कूलों में नशीली दवाओं के खतरे, साइबर सुरक्षा और फर्जी कॉल के खतरों को रोकने के लिए छात्रों तक जागरूकता के संदेश फैलाने के लिए शिक्षकों को संवेदनशील बनाने के लिए दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर शिक्षक विद्यार्थियों के व्यवहार पर बारीकी से नज़र रखें तो हम स्कूली विद्यार्थियों में नशे की लत को रोकने के लिए स्कूलों के आस-पास किसी भी अवांछित गतिविधि के बारे में जागरूक होना चाहिए, जो विद्यार्थियों के भविष्य को खराब कर सकती है। साइबर अपराधियों द्वारा दिन-प्र...

हर सनातनी को शिवास्त्र धारण करना चाहिए : जय भगवान गोयल

Image
501 युवक-युवतियों को शिवास्त्र धारण करवाए गए सुनील मिश्रा नई दिल्ली : यमुनापार विशेषकर बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सनातनी हिन्दू को शिवास्त्र धारण करवाने के प्रण के अनुरूप आज गली नं.-6, विजय पार्क, मौजपुर में भव्य शिवास्त्र धारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 501 युवक-युवतियों को शिवास्त्र धारण करवाए गए। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष दर्शन लाल थे। इस अवसर पर शिवास्त्र धारण करने वाली युवतियों को भगवा शॉल भी भेंट किए गए।  भाजपा के वरिष्ठ नेता व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने इस  अवसर पर कहा कि शिवास्त्र एक ऐसा दिव्य शस्त्र है जिसका आध्यात्मिक अर्थ बहुत गहरा है। यह सदियों से देवताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शस्त्र रहा है। प्रत्येक सनातनी हिन्दू के लिए जैसे जनेऊ पहनना अनिवार्य माना गया है वैसे ही शिवास्त्र धारण करना भी आवश्यक माना जाना चाहिए। आज के परिवेश में यह और भी जरूरी है।  गोयल ने कहा कि शिवास्त्र एक प्रतीकात्मक लड़ाई का प्रतिनिधित्व करता है। हमें शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र के महत्व क...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीएमसी के महिला छात्रावास और पशु चिकित्सा केंद्र 'सुषमा भवन' का उद्घाटन किया

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार अमित शाह ने कामकाजी महिला छात्रावास- 'सुषमा भवन', लक्ष्मी बाई नगर, नई दिल्ली का उद्घाटन किया, और आधुनिक पशु देखभाल सुविधा के लिए पशु चिकित्सा केंद्र, मोती बाग, नई दिल्ली का भी वर्चुअल उद्घाटन, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, नई दिल्ली से आज किया गया।   सुषमा भवन के  उद्घाटन अवसर पर अमित शाह ने तीन नए निवासियों को छात्रावास के कमरों की चाबियाँ सौंपीं उपराज्यपाल दिल्ली विनय कुमार सक्सेना, संसद सदस्य बांसुरी स्वराज, अध्यक्ष एनडीएमसी केशव चंद्र, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, सदस्य अनिल वाल्मिकी,सरिता तोमर एवं दिनेश प्रताप सिंह सहित सचिव तारिक थॉमस, विभागाध्यक्ष, एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी  उपस्थित थे। अमित शाह ने कहा कि सुषमा जी भारत में महिला सशक्तीकरण, जागरूकता व संघर्ष के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रही हैं। सुषमा जी ने पिछली सरकार के 12 लाख करोड़ के घपलों-घोटालों और भ्रष्टाचार को संसद में एक्सपोज़ करने का काम किया था। लोकतंत्र में विपक्ष के नेता के पद के महत्व में सुषमा जी क...

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री नायब सैनी की मुलाकात ‘मनोहर’ मॉडल को गति देगी ‘नायब’ सरकार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 03 जनवरी। हरियाणा में प्रदेश के विकास को गति देने और केंद्रीय परियोजनाओं को लागू करने और देश भर में विकास की मिसाल बन चुका ‘मनोहर’ मॉडल को अब दूसरे राज्यों की सरकारें भी मनोहर मॉडल का अनुसरण कर रही हैं।अब नायब सरकार ने इसका रोडमैप भी तैयार कर लिया है इस सिलसिले में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की।  नववर्ष-2025 की शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी के लिए खुशी व सफलता से भरा हो व सकारात्मक सोच व ऊंचे लक्ष्य के साथ आगे बढ़े। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर विस्तार से चर्चा की, क्योंकि बतौर वित्त मंत्री मनोहर लाल पांच बार प्रदेश का मनोहारी बजट पेश कर चुके हैं। अब मनोहर लाल की तर्ज पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास वित्त मंत्रालय है। लिहाजा, मुख्यमंत्री ने बजट को बेहतरीन बनाने के लिए मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई रिवायत को आगे बढ़ाते हुए बजट को लेकर आमजन से सुझाव मांगे हैं और प्रबुद्ध लोगों से चर्चा की है। नायब सरकार ने मनोहर लाल के सुशासन, पोर्टल और परिवार ...

निगम पार्षद संजीव सिंह के अथक प्रयासों से न्यू अशोक नगर के विकास का शुभारंभ

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली:  पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले न्यू अशोक नगर में नए साल की शुरुआत होते ही विकास कार्य ने जोर पकड़ लिया आज 1 जनवरी 2025 को निगम पार्षद और एमसीडी में डिप्टी चेयरमैन संजीव सिंह के अथक प्रयासों से न्यू अशोक नगर के सभी सड़क एवं नाली के नवीनीकरण का निर्माण कार्यों विशेष कर नाला वाला रोड, टकसाल रोड एवं बी ब्लॉक मेन रोड का निर्माण कार्य का शुभारंभ *पूर्वी दिल्ली के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा जी* के द्वारा विद्या बाल भवन स्कूल के सामने E ब्लॉक जलेबी चौक से शुरू किया गया केंद्रीय राज्य मंत्री ने नारियल फोड़ कर रोड का शिलान्यास किया इस अवसर पर कालोनी के भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र धामा, पूर्व जिला अध्यक्ष राम चरण गुजराती के अलावा भाजपा नेता और कार्यकर्ता विभिन्न पदों आसीन  पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर न्यू अशोक नगर के विकास में समर्पित दिखाई दिए।