अणुव्रत कैलेण्डर सांसदो के लिए भी उपयोगी : अर्जुनराम जी मेघवाल


सुनील मिश्रा नई दिल्ली: 
कानून एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार  व संयोजक अर्जुन राम मेघवाल अणुव्रत संसदीय मंच को अणुव्रत कैलेण्डर अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष प्रतापसिंह दुगड के विशेष संदेश के साथ उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम लुनिया सह मंत्री सुरेन्द्र नाहटा एवं का.स.स. बाबुलाल दुगड, उपाध्यक्ष जैन श्वे. तेरापंथ सभा दिल्ली ने उपहृत किया।उन्होने कैलेण्डर की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए सांसदो को भिजवाने की भी प्रेरणा दी।इस अवसर पर उन्हे अणुव्रत पत्रिका भेंट की गई, इस उच्च स्तरीय पत्रिका को भी आपने सांसदो के लिए उपयोगी बताया। आगामी संसदीय मंच का आगामी कार्यक्रम मार्च में करने की संभावना बतायी।
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण जी को श्रद्धा नमन करते हुए आपश्री के दिल्ली पदार्पण में संयम संप्रसार के लिए विशेष चर्चा वार्ता भी हुई।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: