हिंदुस्तानी गायक उदय बावलकर और बेगम परवीन सुल्ताना ने एनडीएमसी के "म्यूजिक इन द पार्क" संगीत संध्या में श्रोताओं को किया मन्त्रमुग्ध।

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : एनडीएमसी के "म्यूजिक इन द पार्क" श्रृंखला के अंतर्गत चल रहे तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह में आज प्रसिद्ध कलाकार श्री उदय बावलकर (हिंदुस्तानी गायक) के साथ श्री सुखद मुंडे (पखावज वादक), श्री प्रसन्ना विश्वनाथन (सहायक गायक) और उसके बाद बेगम परवीन सुल्ताना (हिंदुस्तानी गायिका) के साथ सुश्री शादाब सुल्ताना (सहायक गायिका), श्री अकरम खान, (तबला वादक) तथा श्री विनय मिश्रा (हारमोनियम वादक) के साथ अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को संगीत सन्ध्या में मन्त्रमुग्ध कर दिया। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने स्पिक मैके और एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से शनिवार से सोमवार (29 से 31 मार्च) तक नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में “म्यूजिक इन द पार्क” श्रृंखला के तहत तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन कर रही है, आज इस संगीत सन्ध्या का तीसरा व अंतिम दिन था । दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के हजारों श्रोता दिग्गज कलाकारों द्वारा हिंदुस्तानी गायक की शानदार प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गए। नेहरू पार्क में शास्त्रीय संगीत प्रेमियों ने संगीत समारोह को आत्मविभोर होकर सुना और प्रमुख शास्त्रीय संगीत कलाकारों की विभिन्न धुनों/रागों पर उन्हें भरपूर तालियां बजाकर बारम्बार प्रोत्साहित किया । 
ये शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम नेहरू पार्क के सुंदर शांत वातावरण में आयोजित किए जाते हैं, जहाँ दर्शक / श्रोता प्रसिद्ध और उभरते कलाकारों के निःशुल्क लाइव प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं। एनडीएमसी द्वारा अपने क्षेत्र में संगीत, नृत्य और प्रदर्शन कला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे उद्देश्य, शहरी जीवन को उन्नत करना है, जो व्यस्त कामकाजी तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण महानगरों  में दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: