नोएडा स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में भक्ति और संस्कृति का सुंदर संगम


सुनील मिश्रा नोएडा : रविवार संध्या को श्री अय्यप्पा सेवा समिति, नोएडा के तत्वावधान में श्री अय्यप्पा मंदिर, सेक्टर–62 में एक अत्यंत भक्तिमय एवं सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर गुरु मारी एलंगोवन के मार्गदर्शन में लेडीज़ विंग, नोएडा अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भावपूर्ण गायन, शास्त्रीय रागों की मधुर प्रस्तुति और समर्पित भाव ने संपूर्ण मंदिर परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु मारी एलंगोवन की शिष्यों द्वारा भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें शुद्ध नृत्य, भाव-अभिनय और ताल-लय का सुंदर समन्वय देखने को मिला। यह प्रस्तुति भगवान अय्यप्पा के प्रति भक्ति और भारतीय शास्त्रीय कला की समृद्ध परंपरा का सजीव उदाहरण रही।
इस सांस्कृतिक संध्या में बड़ी संख्या में भक्तों और कला-प्रेमियों ने सहभागिता की। श्री अय्यप्पा सेवा समिति, नोएडा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी कलाकारों, गुरुजनों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार