कानपुर देहात के शिथमारा मे माँ काली, बाबा काल भैरव के मन्दिर मे हुआ अखंड पाठ का भव्य आयोजन
सुनील मिश्रा : कानपुर देहात के एक क्षेत्र मे मन्दिर ग्राम परिहारिन का पुरवा, शिथमारा मे एक धार्मिक स्थल पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धार्मिक स्थल माँ काली और बाबा काल भैरव धाम मे हर साल की तरह अबकी तीसरी बार भी पूजा अर्चना और अखंड पाठ का शुभारंभ पन्डित हर गोविंद मिश्र जी ने किया और साथ मे हवन और भन्डारे का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे मन्दिर के मुख्य पुजारी मुन्नू सिंह परिहार एवं सह पुजारी सुघर सिंह के साथ सहयोगी मनीष सिंह सेन्गर, अनिल परिहार, अरविन्द परिहार, संजय परिहार, अमित परिहार मौजूद थे हर साल इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम मे काफ़ी संख्या मे लगभग 3 से 4 हज़ार लोग आते हैं और बाबा काल भैरव के जयकारे लगाते हुए चले जाते हैं. सभी आने वाले भक्तो को साडी और कम्बल का भी वितरण किया गया और इस धार्मिक कार्यक्रम से प्रदेश और देश मे एक जबरदस्त गंगा यमुना तहज़ीब और भाईचारा का संदेश जाता है.