Posts

Showing posts from April, 2021

रेमेडिसवियर की ब्लैक मार्केटिंग/बिक्री कर रहे तीन कालाबाज़ारी/जमाखोर गिरफ़्तार

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  SIU-1 की टीम ने 3 व्यक्तियों अलोक त्यागी निवासी हापुड, अभिषेक निवासी गाज़ियाबाद, और सोमल गुप्ता निवासी नोएडा को SIU -1 की टीम ने रेमडिसीवीर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग/जमाखोरी के आरोप मे गिरफ़्तार किया है ये सभी 40000/- प्रति रेमडेसीवीर के मूल्य से बेच कर ब्लैक मार्केटिंग कर रहे थे इनके पास से 3 रेमडिसीवीर जब्त की गई हैं साथ ही इनके पास से 1,20,000/- रुपये भी जब्त किये गये हैं और ये जिस ब्रेज़्ज़ा कार मे यात्रा कर रहे थे उसे भी जब्त कर लिया गया है  ब्रेज़ा कार की तलाशी लेने पर वाहन में 100 ऑक्सीमीटर और 48 छोटे (बोतल के आकार के) ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिले। इन समानो को भी जब्त कर लिया गया है। और इन सभी के ऊपर 74/21 का मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। कोतवाली एसीपी राजेश 9810808688

दिल्ली पत्रकार महासंघ ने दो अस्पतालो मे जरूरत मन्द लोगों को बान्टा खाना.

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड 19 महामारी के काल में लोगों को कई प्रकार की मुसीबतो ने घेर लिया है हर आदमी अपने परिजनो को अस्पतालो मे ले जाकर परेशान हो रहा है चाहे वह आक्सीजन से हो, चाहे कोरोना से हो बेचारे परिजन अस्पताल मे 24 घंटे भूखे प्यासे कष्ट को सह रहे है वहीं दिल्ली पत्रकार महासंघ के पत्रकारो से यह सब पत्रकारिता करते वक्त देखा नही गया तो योजना के तहत दिल्ली पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री अजय जैन और प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर दो अस्पतालो जगप्रवेश चन्द्र हास्पिटल और जीटीबी हास्पिटल मे भोजन की व्यवस्था करके लोगों की सेवा करने का कार्य किया और लगभग 2600 जरूरत मन्द लोगों को खाना बान्ट कर सभी को खुश कर दिया सभी पत्रकारो ने इस सामाजिक कार्य मे बढ चढ कर हिस्सा लिया.

विश्व सत्संग सभा ने सप्ताहिक लाक्डाउन में गरीबों, मज़दूरों को बाँटा राशन और सैनिटेरी पैड।

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  विश्व सत्संग सभा पिछले कई वर्षों से मलिन बस्तियों और सड़कों में अपना समय बिताने वाले बच्चों को पढाने का कार्य कर रही है।  पिछले साल भी इस संस्था ने १००० परिवार को राशन बाँटा था और एक साल से महिलाओं की स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए १२०० महिलाओं को सैनिटेरी पैड और माहवारी की समस्याओं के बारे में उजागर किया। इस संस्था के संस्थापक सतगुरु दलिप सिंघ जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चल कर हमारे सब वालंटियर्स पिछले साल से लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते है और सप्ताह का लाक्डाउन देहाड़ी मज़दूरों के लिए कठिन है, और आज इस संस्था ने रघुबीर नगर में बच्चों द्वारा आया गया फोन बहूत ही भावुक सा था बच्चों और वहा पर ग़रीब मज़दूरों को कोरोना के चलते हुये राशन में कमी आ रही है, खाने को समान नही है। इसी के चलते हुए विश्व सतसंग सभा द्वारा राम नवमी के पावन अवसर  में 40 मजदूरो को राशन और सैनिटेरी पैड दिए गए, ताँक़ी इस महामारी में वो अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सक़े। आइये आप सभी भी हमारे साथ जुड़े ओर जरूरतमंद परिवारों को इस  महामारी में उनकी मदद ...

21अप्रैल से भाजपा शुरू करेगी “मेरा बूथ कोरोना मुक्त“ अभियान

जारी किये हेल्पलाइन नम्बर,कॉल करके पाए समस्याओं का समाधान सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 20 अप्रैल : दिल्ली प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़े स्तर पर सहायता अभियान चलाने, जिसमें डॉक्टरी सलाह देना, संक्रमित परिवार को भोजन पहुँचाने के लिए प्रदेश भारतीय जनता पाटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये : 7303414917,9717247796 और 9958837228 हैं।  इन नम्बरों पर बुधवार सुबह 10 बजे से फोन करके सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है।  प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ के नेतृत्व में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, सांसद, विधायक श्री विजेंद्र गुप्ता और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार शामिल रहे।  बैठक के बाद श्री नवीन कुमार ने बताया कि भाजपा घर में उपचाराधीन लोगों को डॉक्टर की सलाह सुलभ कराने, जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का बड़े स्तर पर एक अभियान चलाएगी...

डीएसजीएमसी चुनाव-2021 मे शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) और पंथक अकाली लहर (जत्थेदार भाई रणजीत सिंह) गठजोड के साथ 8 सीटो पर लडेन्गे चुनाव

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली(5 अप्रैल,2021): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी के चुनावों के पहले दिल्ली में दो दलो, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना )और पन्थक अकाली लहर के बीच गठजोड बना है। दोनों दलो के प्रमुखो ने सोमवार को आज नई दिल्ली स्थित शिअदद पार्टी मुख्यालय में सांझा प्रेस कान्फ़्रेंस के दौरान 8 सीटों के लिए अपने गठजोड़ का ऐलान किया । प्रेस वार्ता मे पार्टी प्रधान परमजीत सिंह सरना ने बताया कि  "हम दोनों ही एक जमीन से जुड़े हुए पंथक पार्टी हैं, और हमारा उद्देश्य ही सिख पंथ की सेवा के लिए काम करना है।  दोनों पन्थक पार्टियों, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली और पंथक लहर ने एक साथ डीएसजीएमसी चुनाव-2021 में मैदान में उतरने का फैसला किया है।  हमारा 8 सीटों पर गठजोड़ हुआ है,जिनके उम्मीदवारों को हमारी पार्टी पूर्ण समर्थन देगी। " शिअदद महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने प्रेस वार्ता मे बताया कि,"  अब संगत ने धर्म की आड़ में सियासत करने वाले गिरगिटों के असली चेहरों को पहचान लिया है, दिल्ली में सिखों के आज हालात देंखे !अध्यापक सड़कों पर हैं, बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं ह...

Dr. G. S. Grewal बने दिल्ली मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष Dr. B.B. Vadhwa ने अपना अध्यक्ष पद का कार्यकाल Dr. G S Grewal को सादे और अनमोल समारोह में सौंप दिया.  और इस समारोह मे उनकी अपनी टीम के साथ कई पुराने अध्यक्ष और एसोसिएशन के वरिष्ठ नेतागण मौज़ूद थे Dr. B B Vadhwa ने अपने कार्यकाल मे मिले सभी दोस्तों के सहयोग का धन्यवाद दिया और कहा मुझे उम्मीद है कि आप सभी भविष्य मे भी मेरा समर्थन करेंगे और सभी को धन्यवाद दिया. 

इस्लामिक ज़िहाद से मानवता की रक्षा के लिये एकजुट हो सम्पूर्ण विश्व के धर्मगुरु-यति नरसिंहानंद सरस्वती

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली 1अप्रैल  2021: इस्लामिक जिहाद को लेकर सनातन धर्म की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार में आयोजित होगा 5 दिवसीय विश्व धर्म संसद  शिवशक्ति धाम डासना के अधिष्ठाता यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष वीर चक्र विजेता कर्नल टी पी एस त्यागी जी,सुप्रसिद्ध हिंदूवादी चिंतक व लेखक विनोद सर्वोदय अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना शर्मा त्यागी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी कारगिल योद्धा बाबा परमेन्द्र आर्य हिंदू फोर्स के संस्थापक दीपक सिंह तथा कुछ विशिष्ट हिंदूवादी कार्यकर्ताओ ने आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। प्रेस वार्ता में यति नरसिंहानंद सरस्वती जी ने कहा कि अब सम्पूर्ण विश्व के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं।पूरी दुनिया में बढ़ती हुई मुस्लिम जनसँख्या ने पूरी दुनिया को विनाश की ओर धकेल दिया है।अब भारत ही नहीं बल्कि यूरोप और अमेरिका तक में कट्टरपंथी जिहादियो का प्रभाव बढ़ रहा है।आधुनिक लोकतंत्र उनकी ताकत बन चुका है और पूरी दुनिया उनके सामने बेबस नजर आ रही है। दुर्भ...