Posts

Showing posts from December, 2022

स्व.चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को लेकर धरना।

Image
 देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिलाए जाने के संदर्भ में 30 दिसंबर 2022 को जंतर मंतर पर भारतीय गौरव संघ द्वारा  कन्हैयालाल राठौर के नेतृत्व में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया  भारतीय गौरव संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर का मानना है कि जल्द से जल्द भारत सरकार को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। चौधरी चरण सिंह जी को दिया गया भारत रत्न देश के हर एक किसान मजदूर को दिया गया भारत रत्न माना जाएगा।  भारतीय गौरव संघ द्वारा उठाई गई मांग के समर्थन में राष्ट्रीय लोक दल के दिल्ली प्रदेश महासचिव मनमोहन सिंह अपनी पूरी दिल्ली प्रदेश की टीम के साथ समर्थन करने पहुंचे साथ ही भारतीय गौरव संघ के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र अत्रि, सचिव अशोक भारतीय हरेंद्र भाटी  मयंक प्रधान  युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अमन खान   राष्ट्रीय संगठन सचिव घीसुलाल मेघवाल मनोज जैन  सुरजीत सरकार  गजानन एवं कई और साथियों ने जंतर मंतर पहुंचकर एक सुर में यह आवाज बुलंद की कि जल्द से जल्द च...

नये निगम पार्षद संजीव सिंह ने शुरू किया अपने क्षेत्र वार्ड न.190 के विकास के साथ सफ़ाई अभियान

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से वार्ड न. 190 चिल्ला और न्यू अशोक नगर मे नव निर्वाचित निगम पार्षद संजीव सिंह अपनी कालोनी की विकास में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नागरिको की सेवा मे लग गये हैं जब कि अभी तक निगम पार्षद की शपथ भी नही ली गई है फ़िर भी पूर्व की निगम पार्षदा अपनी पत्नी निक्की सिंह की तरह ही सुबह 6.00 बजे जनता के दरवाजे पर सफ़ाई कर्मचारियों से नालियाँ साफ़ कराना, कूड़ा उठवाना, अन्य समस्याओं के समाधान मे जुटे रहकर पूरी लगन से कालोनी की तरक्की करने मे लगे हुए हैं जरूरत है तो बस न्यू अशोक नगर के जनता के सहयोग की.  निगम पार्षद संजीव सिंह कभी ईस्ट एंड अपार्टमेंट, कभी चिल्ला, कभी न्यू अशोक नगर सभी क्षेत्रों मे घूम घूम कर जनता से सहयोग ले कर मलेरिया की दवा छिडकाव के साथ साथ सफ़ाई अभियान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं . पहले भी निक्की सिंह पूर्व निगम पार्षद के समय भी सन्जीव सिंह की मेहनत रंग लाई थी और आज न्यू अशोक नगर का सौभाग्य है कि ऐसा निगम पार्षद फ़िर मिल गया जो कालोनी की तरक्की और जनता की सेवा के लिये सुबह,  शाम, रात दिन लगा रहता है  मै...

आईआईटी गुवाहाटी के पूर्व निदेशक बने एआईसीटीई के नये अध्यक्ष, सँभाला पदभार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज आईआईटी गुवाहाटी के पूर्व निदेशक प्रो. टी.जी. सीताराम ने 21 दिसंबर, 2022 को एआईसीटीई के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। और अपनी नई भूमिका में 2035 तक 50% तक उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) प्राप्त करने के लिए भारत को एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने का आह्वान किया। अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम ने कहा, "मैं शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक उस व्यक्ति या संस्था के साथ काम करूंगा ताकि उच्च शिक्षा को उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण और सीखने, नवाचार, उद्यमिता, अनुसंधान और सामुदायिक जुड़ाव प्रदान करने वाले बड़े संसाधन वाले व बहु-विषयक केंद्रों में बदल सकें।" भारतीय छात्रों में कुशल नेतृत्व क्षमता और नवप्रवर्तक बनाने और एक स्थायी समाज के लिए नया ज्ञान उत्पन्न करने के लिए परिवर्तनकारी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।   अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) 1987 से देश में एक समन्वित और  मानदंडों और मानकों की योजना, निर्माण और रखरखाव के लिए वैधानिक प्राधिकरण है; मान्यता के माध्यम से गुणवत्ता आश्वासन; प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, ...

यूफ्लेक्‍स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक चतुर्वेदी ने नोएडा में इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट चैम्पियंस का अभिनंदन किया

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा की सुप्रसिद्ध कम्पनी यूफ्लेक्‍स लिमिटेड के सीएमडी श्री अशोक चतुर्वेदी ने आज नोएडा, भारत में स्थित यूफ्लेक्‍स कॉर्पोरेट ऑफिस में इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम का अभिनंदन किया। यूफ्लेक्‍स इंडिया ने वित्‍त वर्ष 2023 में भारत में ब्‍लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये 50 लाख रूपये का सीएसआर अनुदान दिया है। इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम को क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्‍लाइंड (सीएबीआई) से मान्‍यता प्राप्‍त है और इसने अपना तीसरा टी20 वर्ल्‍ड कप फॉर द ब्‍लाइंड जीतकर हैट्रिक पूरी की है। इन्‍होंने बेंगलुरु के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में बांग्‍लादेश को 120 रनों के बड़े अंतर से हराया है। भारत में ब्‍लाइंड क्रिकेट के लिये सीएसआर फंडिंग के अलावा, यूफ्लेक्‍स लिमिटेड के सीएमडी श्री अशोक चतुर्वेदी ने आज कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिसेस में आयोजित अभिनंदन समारोह में 17 खिलाड़ियों, उनके कोच और फिजियो में से प्रत्‍येक को 51,000 रूपये का चेक भी दिया, जोकि इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम के मौजूदा दल में हैं।  हाल ही में संपन्‍न हुए टी20 वर्ल्‍ड कप में प्रशंसनीय प्रदर्शन पर टीम ...

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने बैठक में विभिन्न जी-20 सम्मेलन, नागरिक और कर्मचारी केंद्रित प्रस्तावों को दी मंजूरी।

Image
श्री अमित यादव ने पालिका परिषद–अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।  नई दिल्ली नई दिल्ली :  नगरपालिका परिषद (NDMC) की आज आयोजित परिषद की बैठक पहले दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री, श्री अरविंद केजरीवाल और  उसके बाद माननीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री, भारत सरकार -  श्रीमती मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पालिका परिषद के अध्यक्ष – श्री अमित यादव, पालिका परिषद के उपाध्यक्ष – श्री सतीश उपाध्याय , माननीय विधायक और सदस्य एनडीएमसी, श्री वीरेंद्र सिंह कादियान, परिषद के माननीय सदस्य - श्री कुलजीत सिंह चहल, श्रीमती विशाखा सैलानी और सचिव- एनडीएमसी - श्री विक्रम सिंह मलिक ने भाग लिया । इस बैठक के समक्ष रखे एजेंडा विषयों में विभिन्न जी-20 सम्मेलन संबंधित योजनाओं, नागरिक और कर्मचारी केंद्रित प्रस्तावों पर विचार किया और उन्हें मंजूरी भी दी। आज की बैठक में  सबसे पहले श्री अमित यादव ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष के रूप में पद की शपथ ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आज की काउंसिल बैठक के पीठासीन अधिकारी - श्री अरविंद केजरीवाल ने आज एनडीसीसी, कन्वेंशन...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साड़ी महोत्सव "विरासत" और "माई साड़ी माई प्राइड" का उद्घाटन किया

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां 'विरासत, सेलिब्रेटिंग 75 हाथ से बुनी साड़ियों का भारत', एक विशेष बुनाई आधारित हथकरघा साड़ी महोत्सव "माई साड़ी माई प्राइड" का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कपड़ा मंत्रालय ने देश के बुनकरों और भारत की परंपरा को प्रदर्शित करने का आयोजन कर एक अनूठा कदम उठाया है।  मंत्रालय ने हाथ से बुनी 75 साड़ियां को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के 2014-2015 के 5 एफ (फार्म से फाइबर, फैब्रिक से फैशन और विदेश तक) का यह विजन कपड़ा मंत्रालय का एक प्रमुख उद्देश्य है जिससे बुनकरों को उनके काम को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। निर्मला सीतारमण ने सराहना की कि इन हाथ से बुनी साड़ियों के पारंपरिक महत्व और इन अति सुंदर टुकड़ों को बनाने में शामिल बुनकरों के बारे में जानकारी देने के लिए एक टच स्क्रीन डिस्प्ले लगाया गया है।  उन्होंने कहा कि उद्घाटन के दौरान महिला सांसद मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने सभी पुरुष सांसदों को भी बुनकरों से परिचित होने और देश की पारंपरिक हाथ से बुनी साड़ि...

श्री सम्मेद शिखरजी अहिंसक, शाकाहार को पवित्र जैन तीर्थ घोषित किया जाये

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित श्री सम्मेद शिखरजी जैन धर्म का अनादि निधन, सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र है, जहां से 24 में से 20 तीर्थंकरों के साथ कोड़ा-कोड़ी महामुनिराज भी सिद्धालय गए हैं। इस तीर्थ क्षेत्र का कण-कण इतना पवित्र, निर्मल भावों से भरा हुआ, ऐसे पवित्र पावन तीर्थ पर अप्रिय घटनाओं के होने से श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा व पवित्रता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है। इसका प्रमुख कारण चैनल महालक्ष्मी के माध्यम से वहां बनी पवित्र टोंके (मंदिर रूप जहां से तीर्थंकर मोक्ष गए) पर हज़ारो लोग जूते –चप्पल उन चरणों पर खड़े होकर, फोटो शूट कराते दिखे, वही चरण मस्तक रखकर हर व्यक्ति अपने को धन्य समझता है। साथ ही वहां पर पवित्र पारसनाथ की तलहटी में मंदिरों के बीच मांस पकाते भी फुटेज में कैद हुए। ऐसे पवित्र तीर्थ पर मांस मदिरा जहां बिल्कुल निषेध होनी चाहिए, वहां सार्वजनिक रूप से खरीदी बेची जाती है। तत्कालीन बिहार सरकार ने इसे वन्य जीवन अभ्यारण्य आधिकारिक गजट दिनांक 21 अगस्त,1983 से घोषित कर दिया था. उसी गजट को आधार बनाकर 2 अगस्त 2019 को केंद्रीय पर्...

समाज-सेवी रितेश जैन ने किया ऑरो गोल्ड फाउंडेशन लॉन्च, उनका लक्ष्य गरीबों का उत्थान और विचाराधीन कैदियों का पुनर्वास

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : समाजसेवी रितेश अमृत जैन ने गुरुवार को सामाजिक उत्थान और अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए ऑरो गोल्ड फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा कर कहा  कि नवगठित फाउंडेशन समाज के वंचित वर्गों को समर्थन देने, सशक्त बनाने की दिशा में काम करेगा। मुंबई में मुख्यालय, दुबई और हांगकांग जैसे शहरों में अंतरराष्ट्रीय शाखाओं के साथ, ऑरो गोल्ड फाउंडेशन एक अंतरराष्ट्रीय निकाय होगा। यह वंचित वर्गों से जुड़े कई सामाजिक कारणों जैसे कि भोजन पुनर्वास, बालिकाओं के लिए शिक्षा, और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले कैदियों की गरिमा को बहाल करना है। फाउंडेशन के गठन से पहले, रितेश जैन ने उत्तराखंड राज्य में 2013 की बाढ़ के दौरान मुख्यमंत्री कोष में 11,11,111 रुपये दान किए थे। अतीत में, उन्होंने 2001 में भारतीय संसद और 2008 में मुंबई पर हुए हमलों में शहीद हुए वीरों की याद में एक हेरिटेज शो भी आयोजित किया है। ऑरो गोल्ड फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत में जेलों में बंद गरीब कैदियों का पुनर्वास करना और माननीय न्यायालयों द्वारा वित्तीय सफेद और नीले कॉलर अपराधों में जमानत के...

दिल्ली भाजपा मे बदलाव जरूरी है आम जनता महंगाई से त्रस्त है उपाय नही है पैसा निचोड़ती है भाजपा

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भाजपा दिल्ली इकाई को दिल्ली की जनता की नब्ज़ पहचानने की अक्ल ही नही है इन्हें मीडिया द्वारा उठाये गये जनता के सवालो को गम्भीरता से नही लेना महंगा पड़ गया केवल अपनी बातों, भाषणो से जनता को जीतना चाहते थे जनता के साथ खड़े नही होते थे यही कारण बन गया . 2024 मे भी सांसद के क्षेत्र मे न जाना केवल वोट मांगना जनता को बेवकूफ समझना भाजपा की भूल है वक्त पर चोट मारना जनता अच्छी तरह जानती है  आज भारतीय जनता पार्टी हारी है तो कमजोर नेतृत्व ही उसका आधार है और जनता की आवाज को दबाना और उसे अन्डे देने वाली मुर्गी समझ कर मकानो के निर्माण पर वसूली करने वाले भाजपा पार्षदो पर दिल्ली प्रदेश भाजपा पदाधिकारियो द्वारा एवं केन्द्रीय भाजपा कार्यकारिणी नेतृत्व द्वारा कोई कार्यवाही नही करना यही सबसे बड़ा मुख्य कारण होगा केवल पद लेकर नेतागीरी करके जनता के बीच काम न करना केवल मोदी के नाम का उपयोग करके जीतना आज दिल्ली की जनता बरदाश्त नही करती भाजपा के नेता सांसद, मन्त्री, पार्षद कोई अपने क्षेत्र मे नही जाता कोई काम नही कर रहा है 2024 भी जनता के लिये काम नही करने वाले सांसदॊ के लिये मील का ...

राजेंद्र चिंतन समिति ने भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 138वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की याद में राजेंद्र चिंतन समिति ने   पार्लियामेंट एनेक्सी, नई दिल्ली स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ योगानंद शास्त्री, राजेंद्र चिंतन समिति के उपाध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी संयोजक राम किशन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ. राजेंद्र बाबू को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. डॉ. योगानंद शास्त्री  ने कहा कि   "डॉ. राजेंद्र बाबू ने कहा कि राष्ट्र उनके अनुकरणीय योगदान के लिए आभारी है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने भेजे गए  सन्देश में कहा, कि  राजेंद्र बाबू का "संविधान बनाने में विशेष योगदान के साथ राजनीतिक गरिमा बनाए रखने, और राष्ट्र निर्माण के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा भेजे गए सन्देश में कहा, कि  "डॉ राजेंद्र प्रसाद के सादगी और नैतिकता के उच्च मानक के बताए रास्ते पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।" राजेंद्र चिं...