Posts

Showing posts from January, 2023

भारतीय विद्या भवन और इन्फ़ोसिस फ़ाउन्डेशन के संयुक्त प्रयासों से भारतीय कला, संस्कृति और शास्त्रीय संगीत का होगा आयोजन

Image
4 फ़रवरी से 10 फ़रवरी 2023 तक होगा आयोजन  सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारतीय विद्या भवन दिल्ली केंद्र के मुंशी आडोटोरियम मे कस्तूरबा गांधी मार्ग नई दिल्ली के तत्वावधान में भारतीय विद्या भवन दिल्ली केंद्र और इंफोसिस फाउंडेशन दोनों संयुक्त रूप से 4 फरवरी से 10 फ़रवरी 2023 तक भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन कर रहे हैं।  इस सात दिवसीय भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह के बारे में भारतीय विद्या भवन के निदेशक अशोक प्रधान ने कहा कि भारतीय विद्या भवन 1938 से भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को दुनिया भर में बढ़ावा देने के साथ साथ भारत की शानदार कला और संस्कृति के क्षेत्र में मील का पत्थरसाबित हुआ है मीडिया से करते हुए अशोक प्रधान ने उन घटनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला, जिनके दौरान कुछ प्रमुख भारतीय शास्त्रीय उस्ताद समारोह की शोभा बढ़ाते हैं और दर्शकों को अपने शानदार प्रदर्शन से विदा करते हैं।  आगे उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र के उभरते कलाकारों को भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत, विशेष रूप से नृत्य, संगीत और समकालीन कला के क्षेत्र में...

भारतीय गौरव संघ द्वारा आवास के अधिकार को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पत्र लिखो अभियान की हुई शुरुआत

Image
 भारतीय गौरव संघ द्वारा नई दिल्ली राजघाट बेला बस्ती से आवास के अधिकार को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पत्र लिखो अभियान की शुरुआत हुई इस मौके पर भारतीय गौरव संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र अत्री  राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अमन खान युवा तथा  सचिव नासिर मिर्जा  और स्थानीय निवासी हीरालाल  के साथ  सैकड़ों लोगों ने  भाग लिया, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों के बीच पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर ने जनता से बात करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली के हर एक  झुग्गी झोपड़ी  वासी को पक्का मकान देना चाहिए। यहां महत्व देने वाली बात यह है कि राज घाट के नजदीक बेला बस्ती के लोग 1910 से   लगभग 100 वर्षों से यहां झुग्गियों में रह रहे हैं। और पिछले 1 वर्ष से  सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लगभग पिछले 1 वर्ष से धरने पर बैठे हुए हैं।  भारतीय गौरव संघ कन्हैयालाल राठौर के नेतृत्व में  दिल्...

मास्टर कृष्णा निमेश शेठ (मुंबई, महाराष्ट्र) ने जीता ICCW का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2022

Image
मुम्बई : मास्टर कृष्णा निमेश शेठ (मुंबई, महाराष्ट्र) ने ICCW का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2022 जीता है और मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, AVSM द्वारा उनके राष्ट्रीय वीरता कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। दृष्टिबाधित होने के नाते, कई प्रतियोगिताओं में दृष्टिहीन लड़कों के साथ प्रतिस्पर्धा करना कृष्णा सेठ की आदत बन गई थी।  समाज का असंवेदनशील और उदासीन रवैया उसके लिए एक युद्ध है जो समाप्त नहीं हुआ है।   उनके पूर्व स्कूल प्रिंसिपल (श्रीमती साईबाला संदीप शेट्टी) और स्कूल ट्रस्टी (श्री संदीप चंद्रप्रकाश गोयनका) ने कृष्ण को हमेशा विकलांग के रूप में देखा था, यहां तक ​​कि उनकी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चैंपियनशिप के बाद भी स्कूल प्रिंसिपल और ट्रस्टी दोनों ने  उसकी शैक्षणिक प्रगति में उसके लिए बाधाएँ खड़ी कीं।  उसकी टिप्पणी और मैं इलाज कराऊंगा, इतना आघात पहुँचा कि उसके परिवार ने उसके स्कूल को बदलने का फैसला किया।  कृष्णा हार कर स्कूल छोड़ने को तैयार नहीं था इसलिए उन्होंने प्रधानाध्यापक और ट्रस्टियों के खिलाफ शिकायत की।  यह बहुत दुर्भाग्यपूर्...

सीईसी ने माननीय राष्ट्रपति को "इलेक्टिंग द फर्स्ट सिटिजन- एन इलस्ट्रेटेड क्रॉनिकल ऑफ प्रेसिडेंशियल इलेक्शन" पुस्तक की पहली प्रति भेंट कीलो

Image
 गीत "मैं भारत हूं- हम भारत के मातदाता है" का किया अनावरण सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  25 जनवरी, 2023 को आज देश भर में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, जिसमें भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू सम्मानित अतिथि थे।  मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त श्री अनूप चंद्र पाण्डेय, श्री अरुण गोयल ने इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों की अगवानी की।  माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान सभा के सदस्यों ने नागरिकों की बुद्धिमता में अपार विश्वास व्यक्त किया और वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनाव का प्रावधान किया।  भारत की जनता ने अपने विश्वास को सच कर दिखाया है।  भारत का लोकतंत्र दुनिया के सबसे बड़े, जीवंत और स्थिर लोकतंत्र के रूप में प्रतिष्ठित है सभा को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में पिछले सात दशकों के दौरान चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से सामाजिक क्र...

पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (पीएफडब्ल्यूएस) ने मनाया "परवाज - असीम सपने"*

Image
मिस इंडिया-वर्ल्ड ने अपना एनजीओ "आशाएं-द पावर ऑफ होप" लॉन्च किया पीएफडब्ल्यूएस ने सीएसआर पहल 'टीच इंडिया' के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (PFWS) ने आज आदर्श सभागार, PHQ में सांस्कृतिक कार्यक्रम "परवाज़ - लिमिटलेस ड्रीम्स" मनाया।  श्रीमती रितु अरोड़ा, अध्यक्ष, पीएफडब्ल्यूएस इस अवसर पर मुख्य अतिथि थीं और सुश्री. सिनी शेट्टी, मिस इंडिया-वर्ल्ड 2022 और संरक्षक, टीच इंडिया सम्मानित अतिथि थीं।  पीएफडब्ल्यूएस ने पुलिस परिवार के सदस्यों को सॉफ्ट स्किल सिखाने के लिए टीच इंडिया फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बोलते हुए, श्रीमती।  रितु अरोड़ा, अध्यक्ष, पीएफडब्ल्यूएस ने अपने जीवन को एक वांछित दिशा में आगे बढ़ाने के लिए स्वयं को सशक्त बनाने के महत्व को रेखांकित किया और दिल्ली पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के जीवन में सुधार लाने के लिए पीएफडब्ल्यूएस की गतिविधियों की सराहना की।  उन्होंने सिनी शेट्टी को इतनी कम उम्र में अपने दृढ़ संकल्प के साथ इतना कुछ हासिल करने के लिए...

एटम अलॉयज के फ्यूल टैंक एक्सप्लोजन प्रिवेंशन सिस्टम को वाणिज्य मंत्री ने दिया नेशनल स्टार्ट-अप अवार्ड

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज दिल्ली के ओबेरॉय होटल,  में वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश द्वारा राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2022 सुरक्षा और संरक्षा श्रेणी में यह पुरस्कार अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी कंपनी एटम अलॉयज को सुरक्षा और संरक्षा के क्षेत्र में उसके अभिनव और जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रदान किया गया।  एटम अलॉयज ने सुरक्षित ईंधन और एलपीजी भंडारण समाधानों की एक श्रृंखला विकसित की है जो आग, दुर्घटना या सैन्य आक्रमण की स्थिति में भी नहीं फटती है। यह निवारक समाधान मूल्य समानता के साथ अभिनव उत्पाद कीमती मानव जीवन, संपत्ति और पर्यावरण को सुरक्षित करते हैं। यह ज्वलनशील ईंधन और एलपीजी भंडारण और उनके परिवहन स्पेक्ट्रम में ईंधन सुरक्षा प्रदान करता है। पेट्रोलियम और हाइड्रोकार्बन के शास्त्रीय अध्ययन, अग्नि गतिकी के सिद्धांतों और भौतिक विज्ञान के अध्ययन के आधार पर एक दशक से अधिक के अनुप्रयुक्त अनुसंधान में, एटीओएम की पेटेंट प्रणाली ईंधन भंडारण और परिवहन इकाइयों को विस्फोट के जोखिम से बचाती है।  एटम अलॉयज की ओर से संस्थापक अनिल नायर (अ...

श्री सन्यासी संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हावी है भ्रष्टाचार, व्यवस्था को सुधारने की जरूरत, प्राचार्य से लेकर बाबू तक सब हैं भ्रष्ट

Image
आजमगढ,(उत्तर प्रदेश)। आजमगढ जिले की तहसील सगडी में स्थित श्री सन्यासी संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिस कदर भ्रष्टाचार हावी है, उससे अब यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि शिक्षा के मंदिरों का उद्धार आखिर कैसे हो पाएगा? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेलकूद सामग्री, लैब-लाइब्रेरी उपकरण और फर्नीचर खरीदी से लेकर अग्निशमन यंत्रों की खरीदी में भारी भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। इसके अलावा महाविद्यालय में नौकरी या अनुकंपा देने के मामले में भी भ्रष्टाचार जोरों पर है। महाविद्यालय की ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार हावी न हो रहा हो। इसी तरह शिक्षा के अधिकार अधिनियम के नाम पर फीस का घोटाला विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में पहले से ही फल-फूल रहा है। हाल ही में समग्र शिक्षा की ओर से स्कूलों में भेजी गई पुस्तकों की राशि में भी एक उधा स्तर के अधिकारी का जबरदस्त खेल चला है। प्राचार्य,बाबू से लेकर उधा स्तर तक चल रहे भ्रष्टाचार के खेल में पूरी व्यवस्था में भारी बदलाव करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। विगत वर्षों में भ्रष्टाचार का पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों से म...

ढोलकिया वेंचर्स ने G-20 वैश्विक विकास लक्ष्य के लिए 'DV8- डिजिटल इनोवेशन एलायंस' की शुरुआत की

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली:  भारत में DV8 की अनंत संभावनाओ को लेकर G20' सभी को एक मंच पर लाने और बाजार के विकास पर चर्चा के लिए एक अनोखा सम्मेलन बनकर उभरा है। संपूर्ण वित्तीय बुनियादी ढांचे के विकेंद्रीकरण के  कारण ऐसी संपदा का निर्माण अब यूनिकॉर्न में बदल रही है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में आईटी, एग्रीटेक, फिनटेक जैसे विभिन्न क्षेत्रों से 150 स्टार्टअप की भागीदारी देखी गई। प्रतिभागियों ने देश में स्टार्टअप्स के विकास को बढ़ावा देने के चर्चा के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के 150 से अधिक स्टार्टअप्स ने 'DV8-G20-डिजिटल इनोवेशन एलायंस (DIA)' में भाग लिया. यह आयोजन वेंचर कैपिटल फर्म ढोलकिया वेंचर्स द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeiTY) के साथ मिलकर आयोजित किया गया था। ढोलकिया वेंचर्स के संस्थापक द्रव्य ढोलकिया ने कहा, "DV8- अनंत संभावनाएं - G20 शिखर सम्मेलन व्यापार को टिकाऊ व्यवसाय, निवेश दृष्टिकोण और डिजिटल क्षेत्र के महत्वपूर्ण संभावनाओं और चुनौतियों की रूपरेखा तैयार करता है। G20 थीम के रूप में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास के साथ स...

नोएडा में हुआ 22वीं अखिल भारतीय प्रतियोगिता "भारत को जानो प्रतियोगिता "का आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा में भारत विकास परिषद द्वारा  सेक्टर 33 के इस्कॉन मंदिर के सभागार में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता अखिल भारतीय "भारत को जानो प्रतियोगिता" का आयोजन सम्पन्न हुआ l भारत विकास परिषद की सम्पूर्ण भारत वर्ष में लगभग 1465 शाखाएं व 66000 परिवार सदस्य हैं l पूरे भारत वर्ष  में 79 प्रान्त व 10 रीजन हैं l  भारत को जानो प्रतियोगिता  कुल पाँच चरण में पूर्ण होती है l जिसमें लगभग 9700 विध्यालयौ से 13 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।इस प्रतियोगिता की विशेषता है कि इसमें सिर्फ़ भारत के गौरवशाली एवं  वैभवशाली इतिहास और प्रगतिशील भारत से सम्बंधित प्रश्न ही पूछे जाते है. प्रथम चरण विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता, द्वितीय चरण अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता, तृतीय चरण प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता, चतुर्थ चरण रीजन स्तरीय प्रतियोगिता और पांचवा और अंतिम चरण होता है राष्ट्र स्तरीय अखिल भारतीय भारत को जानो प्रतियोगिता l  प्रतियोगिता का संचालन भारत को जानो के राष्ट्रीय चेयरमैन  श्री राकेश सचदेवा जी ने किया lप्रतियोगिता में 10 रीजन स...

कर्नाटक के शहरों को जोड़ेगीओलेक्ट्रा की प्रदूषण मुक्त ईलेक्ट्रिक-बसें

Image
सुनील मिश्रा : कर्नाटक राज्य में यात्रीयो के लिए   नए साल की शुरुआत में एक अच्छी खबर लेकर आई है नई इको-फ्रेंडली इ बसें जो बेंगलुरु और मैसूर, शिमोगा, दावणगेरे, चिक्कमंगलुरु, विराजपेट और मडिकेरे के बीच चलेंगी और कर्नाटक के परिवहन मंत्री बी. श्रीरामुलु ने आज 12 मीटर, वातानुकूलित, ओलेक्ट्रा ई-बस प्रीमियम लक्ज़री प्रोटो इलेक्ट्रिक बस को झंडी दिखायी। केएसआरटीसी के चेयरमैन एम. चंद्रप्पा और एमडी वी. अंबु कुमार, केएसआरटीसी के निदेशक मंडल और अन्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। भारतीय ई-बसों में अग्रणी कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओजीएल) और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के सहयोग से उपक्रम में 12 मीटरकी वातानुकूलित बसों में 43+1 चालक के बैठने की क्षमता है  प्रत्येक ई-बस मे सीसीटीवी कैमरे, पुनर्योजी ब्रेकिंग, आपातकालीन बटन, आग बुझाने की मशीन, प्राथमिक चिकित्सा किट और आपातकालीन हथौड़ा जैसी सुरक्षा सुविधाए है। हाई-पावर फास्ट चार्जिंग सिस्टम 2-3 घंटे में बैटरी को पूरी तरह से रिचार्ज कर देता है। ई-बस यातायात और यात्री भार स्थितियों के आधार पर एक बार चार्ज कर...