Posts

Showing posts from July, 2022

पुलिस स्टेशन रणहोला स्टाफ ने 24 घंटे में एटीएम तोड़ने का सुलझाया मामला

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली मे 29-30 जुलाई 2022 की मध्यरात्रि में रणहोला पुलिस स्टेशन में डीडी नंबर 24ए के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति मेदनी मिश्रा पुत्र श्री रजनी कांत मिश्रा निवासी एच. नं. -सी-56, जय विहार, फेज-03, गली नंबर 14, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, दिल्ली  द्वारा नाला रोड, हरफूल विहार, दिल्ली स्थित एचडीएफ़सी बैंक एटीएम के काटने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कि दो संदिग्ध व्यक्ति गैस वेल्डर की मदद से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश कर रहे थे पुलिस कर्मचारी तुरंत उस स्थान पर पहुंचे तब तक दोनो सार्वजनिक व्यक्ति की कुछ हरकत देखकर गैस वेल्डिंग उपकरण छोड़ कर भाग गये उन उपकरणों मे 01 एलपीजी सिलेंडर, 01 ऑक्सीजन सिलेंडर, 01 कटर और रबर पाइप को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया और एफआईआर संख्या 602/22, दिनांक 29.07.2022, यू/एस 380/511/34 आईपीसी के तहत  बाहरी दिल्ली रणहोला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया  और जांच शुरू की गई । अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्री.  समीर शर्मा, डीसीपी/बाहरी जिला ने इस अपराध को संज्ञान मे लेकर एसीपी/नांगलोई और एसएचओ/पीएस रणहोला को अपर...

MedLern to introduce HeartCode Complete resuscitation program

Image
B S Rawat New Delhi :  MedLern, a leading digital learning solution for hospitals and healthcare professionals, has collaborated with Shree Bhavani Group of Institutions to provide resuscitation training.  HeartCode Complete is a globally proven, resuscitation program which has been co-developed and powered by American Heart Association (AHA) and Laerdal Medical technology. Dr Shree Harsha, Chairman, Shree Bhavani Group of Institutions said, “ This collaboration takes us one step closer to our goal. The program has been developed keeping in mind the diverse needs of nursing students." Deepak Sharma, Co-Founder & CEO, MedLern said, “ It is an honour for us to be partnering with MedLearn and provide training of BLS which will prove flexible and efficient for nursing students." The agreement was signed between  Deepak Sharma with Dr. Shree Harsha .

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने कर्मचारियों के लिए "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम पर एक व्याख्यान

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज़ादी का अमृत महोत्सव" की श्रृंखला में ,  नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर ,  जय सिंह रोड ,  नई दिल्ली में  ' हर घर तिरंगा '  कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय ध्वज के बारे में शिक्षित करने के लिए अपने कर्मचारियों के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया।  मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आशिम कोहली  ,  जो वर्तमान में फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख है  ,  उन्होंने पालिका परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों को    राष्ट्रीय झंडे के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने के लिए एक व्याख्यान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की परिकल्पना इस प्रकार की गई है कि देश के प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को घर पर लाना चाहिए और उसे प्रमुखता से फहराना चाहिए। उन्होंने ध्वज संहिता (    फ्लैग कोड ) के महत्वपूर्ण पहलुओं ,  राष्ट्रीय ध्वज को फहराने / संभालने के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।   म...

भारत में पहली बार थायरॉयड सर्जरी के लिए नियर-इन्फ्रारेड इमेजिंग (निफी) की मेड इन इंडिया टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल

Image
                                  सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत मे क्लिनिकल उत्कृष्टता में वैश्विक मानक को मजबूत करते हुए सीके बिरला हॉस्पिटल के डॉ. मंदीप सिंह मल्होत्रा, डायरेक्टर,  सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, सीके बिरला हॉस्पिटल ने बताया कि थायरॉयड में पूरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों में होने वाली थायरॉयड सर्जरी मेंपैराथायरॉयड ग्रंथि (जो मानव शरीर में कैल्शियम को नियंत्रित करती है और थायरॉयड ग्रंथि के काफी नजदीक स्थित होती है) में चोट लगने या गलती से उसे हटाए जाने के कारण 25 प्रतिशतसंभावना कैल्शियम में गड़बड़ी की होती है, और 8 प्रतिशत संभावना आवाज की नस, यानि रिकरेंट लैरेंजियल नर्व में चोट लगने की होती है, जो थायरॉयड ग्रंथि के ठीक नीचे स्थित होती है। डॉ. मंदीप सिंह मल्होत्रा, और उनकी टीम ने नीफी और नर्व मॉनिटरिंग का इस्तेमाल कर थायरॉयडेक्टोमी उपचार का परामर्श दिया। नीफी में थायरॉयड सर्जरी के दौरान पैराथायरॉयड ग्रंथियों को सुरक्षित करने के लिए इन्फ्रारेड टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल होता है। बड़ी...

डिजिटल स्किल को प्रोत्साहन देने के लिए एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ ने आयोजित की इंडस्ट्री 4.0 इंडिया समिट, ग्लोबल एम्प्लोयबिलिटी हैन्डबुक 2022 हुई लांच

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत में उद्योगों के ऑटोमेशन, टेक बिजनेस, और वर्कफोर्स के डिजिटल कौशल (स्किल) को प्रोत्साहन देने के लिये एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ ने नई दिल्ली में इंडस्ट्री 4.0 इंडिया सम्मिट की मेजबानी की, जिसमें इंडस्ट्री प्रमुख, अकादमिक प्रमुख और नीति निर्माता एक साथ एक जनमंच पर छात्रों के उच्च शिक्षा को लेकर चर्चा की. इसके अलावा  एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ ने ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी हैंडबुक 2022 भी लॉन्च की, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नीति निर्माताओं, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और एजुकेशन इनोवेटर्स से प्राप्त आंतरिक अनुभवों पर आधारित जानकारी और और सिफारिशों का एक कलेक्शन है। इंडस्ट्री 4.0 इंडिया कॉन्फ्रेंस में डॉ. मनीष मल्होत्रा, चेयरमैन एवं एमडी, डिजिटल कॉमनवेल्थ और एटीएमसी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक ने कहा कि 2025 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल इकोनॉमी से देश को लाभ होगा 27 मिलियन भारतीय को डिजिटल स्किल्ड होना होगा। डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि “भारत के डिजिटल स्किल मे औसतन 2.3 प्रतिशत प्रति वर्ष की जीडीपी वृद्धि का जोखिम के खतरे को देखते हुए भारत की डिजिटल रूप से स्...

विश्व की प्रसिध्द अयोध्या की रामलीला मे दिखाई देंगी बालीवुड की मशहूर हस्तियाँ

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  अयोध्या की रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी, संस्कृति और पर्यटन मन्त्री जयवीर सिंह,  रामलीला के मुख्य संरक्षक प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के सहयोग से होता है विश्व की सबसे बड़ी अयोध्या की रामलीला को लाइव टेलीकास्ट, दूरदर्शन, सैटलाइट चैनल, सोशल मीडिया, यूट्यूब के द्वारा सन 2020 मे 16 करोड़ और 2021 मे 22 करोड़ लोगों के द्वारा देखा गया है इस रामलीला मे राहुल भूचरे (राम) की भूमिका मे,  दीक्षा रैना (सीता) की भूमिका मे और फ़िल्म स्टार विन्दु दारा सिंह (हनुमान) की भूमिका निभा रहे हैं.  इनके अलावा गिरज़ा शंकर, भाग्यश्री,  राकेश बेदी, रज़ा मुराद, गुफ़ी पेन्टल और बालीवुड की कई बडी हस्तियाँ इस रामलीला मे भूमिका अदा कर रही हैं.  अयोध्या की रामलीला मे क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बताया कि रामलीला मे इस बार 1600 फ़ुट का LED सेट तैयार किया गया है. रामलीला कमेटी के फ़ाउन्डर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बाबी) ने बताया कि इस रामलीला का तीसरा संस्करण  25 सितम्बर से 5 अक्तूबर 2022 तक लाइव दिखाई जाएगी शा...

26 जुलाई 2022 को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत वर्ष का शुभारम्भ, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू होंगे मुख्य अतिथि

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली युनिवर्सिटी के अन्तर्गत हन्सराज कालेज 26 जुलाई को अपने कालेज के स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू को मुख्य अतिथि आमन्त्रित किया है। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।  इस अवसर पर वर्ष भर विविध कार्यक्रमों की शुरुआत 26 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ होने जा रही है। सनद रहे कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज की स्थापना 26 जुलाई 1948 को डी.ए.वी. द्वारा की गई थी। और इसके वर्तमान परिसर का उद्घाटन देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के कर कमलों से हुआ था।  हंसराज कॉलेज के अनेक पूर्व विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में शीर्ष स्थानों पर पहुंच कर कॉलेज का नाम रौशन किया है। जिनमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजूजू, गुजरात ...

चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान के नाराज़ छात्रों ने कम स्टाइपेंड मिलने से किया हडताल

Image
नाराज़ छात्रों का कहना हैं कि बाकी कॉलेज अपने इंटर्न को ₹23,500/- से ₹26,300/- तक देते हैं तो हमारा स्टाइपेंड सिर्फ ₹15,120/- ही क्यों ? सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली के नज़फ़गढ मे चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान के छात्रों ने एकबार फिर स्टाइपेन्ड हड़ताल का रास्ता चुना है पहले फ़रवरी 2020 मे की गई हडताल को कोरोना 19 के कारण समाप्त कर दी थी इस संस्थान के इन्टर्न्स छात्रों का कहना है कि हमे मात्र केवल 15,120/- इंटर्न स्टाइपेन्ड ही क्यों दिया जा रहा है जो कि सबसे कम है जबकि अन्य सन्स्थानो मे 23500/- से लेकर 26,300/- तक दिया जाता है और जून 2022 मे प्रशासन से स्टाइपेन्ड के विषय मे हमारे सीनियर्स द्वारा कई बार आवेदन पत्र दिये और RTI भी लगाई गई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नही मिला यहाँ तक कि छात्रों ने दिल्ली सरकार के विभिन्न अफसरों को E-mail भी किया। जिसका कोई जवाब नहीं मिला। अंत में छात्रों के हड़ताल पर जाने के फैसले के बाद संस्थान प्रशासन ने छात्रों से कहा है कि हमने फाइल आगे मंत्रालय में भेज दी है आगे की जानकारी दिल्ली सचिवालय से लेनी होगी। सचिवालय मे वार्ता के बाद मात्र म...

हैल्थ एवं फिटनेस उद्योग का भारतीयकरण हेतु होमग्रोन प्रोटीन ब्रांड द्वारा "फिट एएफ का प्रमोचन"

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : "फिट एएफ" ने भारतीय हैल्थ एवं फिटनेस उद्योग में अपने चुनिंदा और विशेष उत्पादों के साथ भारतीय बाजार में व्हे प्रोटीन का उत्पाद पोर्टफोलियो पेश किया है।इसका डायरेक्ट टू कंज़्यूमर (डी2सी) ब्रांड का निर्माण एवं पैकेजिंग हैदराबाद में होने के कारण यह ग्राहकों के लिए भारत में स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले चुनिंदा प्रोटीन ब्रांड्स में से एक है। कंपनी ने वर्ष 2021 में अपने व्यवसाय की शुरुवात की थी. श्री अमन ललवानी, चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर एवं डायरेक्टर, फिटराईड लैब्स प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘लोगों की धारणा है कि पोषणयुक्त खाना स्वादिष्ट नहीं होता। लेकिन, फिट एएफ में, हमारा उद्देश्य स्वाद व पोषण का संतुलन बनाए रखते हुए भारतीय फिटनेस उद्योग को नए आयामों पर ले जाना और हर दिन बेहतर व सेहतमंद विकल्प चुनकर हर भारतीय चुस्त बनाना है।’’ फिट एएफ पैरेंट कंपनी फिटराईड लैब्स प्राईवेट लिमिटेड के तहत काम करते हुए अमन ललवानी कहते हैं, जो कंपनी की क्रियान्वयन एवं इनोवेशन की स्ट्रेट्जी का नेतृत्व करते हैं। भारत में फिटनेस और सप्लीमेंट उद्योग में मौजूद कमी के अवसर...

इलेक्ट्रोलक्स ने भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल बाज़ार मे लांच किया पहला एक्स्पीरिएन्स सेन्टर

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत मे ग्लोबल अप्लाएन्स मे अग्रणी इलेक्ट्रोलक्स कम्पनी ने दिल्ली मे एक पहला एक्स्पीरिएन्स सेन्टर खोलने की घोषणा की.  भारत मे बढती आय और होम अप्लाएन्सेस की बढती लोकप्रियता से कन्ज्यूमर ड्यूरेबल उद्योग मे लगातार वृद्धि की उम्मीद है और इस मांग को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रोलक्स रेफ़्रिजरेशन,  फ़ैब्रिक केयर, वाशर एन्ड ड्रायर,  एयर प्योरिफ़िकेशन एंड कडीशनिन्ग, डिशवाशिन्ग,  कुकिन्ग, एवं वैक्युम क्लीनर की सम्पूर्ण श्रृंखला चरणबद्ध रूप से जुलाई से अक्तूबर 2022 तक पेश करेगा.  इलेक्ट्रोलक्स इंडिया के कामर्शियल डायरेक्टर सुधीर पाटिल ने कहा कि भारत के विकासशील बाज़ार मे हमारा ये एक्स्पीरिएन्स सेन्टर व्यवसायिक योजनाओं की ओर पहला कदम है इलेक्ट्रोलक्स उपभोक्ताओ की जरूरतो को पूरा करने के लिए गुणवत्ता समाधान के साथ जीवन का बेहतर अनुभव प्रदान करता है.  इलेक्ट्रोलक्स ने एक गैरलाभकारी सन्गठन प्लैनेट वाटर से साझेदारी करके समाज के 3600 बच्चों और सदस्यों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति और शिक्षा कार्यक्रम भी सुनिश्चित करेन्गे. इस ग्लोबल...

इनवर्टिस यूनिवर्सिटी एनएएसी से मिली मान्यता के साथ उच्च शिक्षण संस्थाओं की उच्च रैकिंग मे हुई शामिल

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : उत्तर भारत मे इनवर्टिस यूनिवर्सिटी, को एनएएसी (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यापन परिषद) की ओर से मान्यता देने के बाद प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थाओं की उच्च रैंकिंग मे शामिल हो गई है शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के नए तरीके से एनएएसी ने इसका मूल्यांकन और आकलन के बाद इस शिक्षण संस्थान को शिक्षण संस्थाओं को दी जाने वाली सबसे उच्च रैंकिंग एनएएसी से मान्यता प्रदान की गई है। इसमें 70 फीसदी मूल्याकन नंबरों के आधार पर किया जाता है। उल्लेखनीय है कि एनएएसी की मान्यता किसी शिक्षण संस्थान में पाठयक्रम, पठन-पाठन, छात्रों के मूल्यांकन की प्रक्रिया, शोध की स्थिति, आधारभूत ढांचे, छात्र को शिक्षकों से मिलने वाले सहयोग, प्रशासन और संस्थागत मूल्यों की  सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता को सुनिश्चित करती है ! इनवर्टिस यूनवर्सिटी में करीब एक लाख छात्र और 400 से ज्यादा उच्च प्रशिक्षित टीचर्स मौजूद है। इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, लॉ, विज्ञान, ह्यूमनिटीज, मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिग, पॉलिटेक्नीक, पत्रकारिता, फार्मेसी, कृषि विज्ञान और शिक्षा आदि क्षेत्रों में तरह-तरह के कोर्स ऑफर कि...