पुलिस स्टेशन रणहोला स्टाफ ने 24 घंटे में एटीएम तोड़ने का सुलझाया मामला
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे 29-30 जुलाई 2022 की मध्यरात्रि में रणहोला पुलिस स्टेशन में डीडी नंबर 24ए के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति मेदनी मिश्रा पुत्र श्री रजनी कांत मिश्रा निवासी एच. नं. -सी-56, जय विहार, फेज-03, गली नंबर 14, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, दिल्ली द्वारा नाला रोड, हरफूल विहार, दिल्ली स्थित एचडीएफ़सी बैंक एटीएम के काटने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कि दो संदिग्ध व्यक्ति गैस वेल्डर की मदद से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश कर रहे थे पुलिस कर्मचारी तुरंत उस स्थान पर पहुंचे तब तक दोनो सार्वजनिक व्यक्ति की कुछ हरकत देखकर गैस वेल्डिंग उपकरण छोड़ कर भाग गये उन उपकरणों मे 01 एलपीजी सिलेंडर, 01 ऑक्सीजन सिलेंडर, 01 कटर और रबर पाइप को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया और एफआईआर संख्या 602/22, दिनांक 29.07.2022, यू/एस 380/511/34 आईपीसी के तहत बाहरी दिल्ली रणहोला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई । अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्री. समीर शर्मा, डीसीपी/बाहरी जिला ने इस अपराध को संज्ञान मे लेकर एसीपी/नांगलोई और एसएचओ/पीएस रणहोला को अपर...