इंडस्ट्री 4.0 इंडिया कॉन्फ्रेंस में स्किल्ड युवा उद्योगों की मांग, प्राइमरी से हायर एज्युकेशन तक रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर जोर" : एआईसीटीई चेयरमैन प्रोफेसर सीताराम
सुनील मिश्रा नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रोफेसर टी. जी. सीताराम ने इनोवेटिव एजुकेशन प्रोवाइडर एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ द्वारा आयोजित इंडस्ट्री 4.0 इंडिया कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन किया और बोले कि भारत में एज्युकेशन सिस्टम को विकसित करने और हितधारकों को साथ आने की जरूरत पर बल दिया है। प्रोफेसर सीताराम ने कहा कि प्राइमरी, मिडिल और हायर एज्युकेशन को भारत की स्किल जरूरत को पूरा करने, अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्किल एज्युकेशन जरूरी है। सरकार के उपक्रमों और स्किल से जुड़े संस्थानों के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का और व्यावसायिक शिक्षा को 12वीं के बाद नहीं, पहले शुरू करना चाहिए। रोजगारोन्मुखी शिक्षा से रोजगार की समस्या नहीं रहेगी, वह अपने हुनर के साथ आगे बढ़ सकेंगे। स्टूडेंट्स को स्किल एज्युकेशन ऑनलाइन कोर्सों के जरिये दी उन्होंने कहा सम्मेलन का मकसद जब उद्योगों की जरूरत के हिसाब से स्किल्ड युवा दे सकें। इसके लिए जरूरी है स्किल एज्युकेशन और उद्योग के बीच साझेदारी। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई का ...