Posts

Showing posts from December, 2023

पालिका परिषद के अध्यक्ष ने निम्नलिखित वित्तीय रुझानों के साथ वार्षिक बजट 2024-25 प्रस्तुत कियाः

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी 20सम्मेलन की मेजबानी मे मेहमानो के स्वागत के लिये दिल्ली शहर को तैयार करने की पहल की गई . वर्ष 2024-25 में बजट में चालू वर्ष मे संशोधित अनुमानित कुल व्यय कुल प्राप्तियों से अधिक है. जिसका कारण बिजली खरीद कीमत में वृद्धि,  4400 पालिका सहायको का वेतन भुगतान के कारण है.  7वे केन्द्रीय वेतनमान के कार्यान्वयन पर वेतन/पेंशन,  अन्य सेवानिवृति लाभो के बकाया वितरण से 2024-25 मे व्यय और हो सकती है.   पालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकायो के 17 सतत प्रगति लक्ष्यों मे से 15 में छाप छोडी है और सीओपी-28 जलवायु शिखर सम्मेलन के अनुसार जलवायु सम्बन्धी प्रयासों मे तेज़ी,  ग्रीन बांड और ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम, जैसे नवीन बाज़ारो को अपनाना है.  कर्मचारियों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार से आश्वासन लेने के बाद 4400 आरएमआर श्रमिकों को नियमित करने का निर्णय लिया. काम के दौरान मृत्यु हुई व्यक्तियों के परिवार के अजीविका से वंचित 47 सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति की गई. एनडीएमसी की लेखा प्रबंध...

प्रगति मैदान दिल्ली में ई वी एक्स्पो 19वां संस्करण का हुआ आयोजन

Image
दिल्ली के प्रगति मैदान में हॉल नंबर 11, 12 और 12 ए में ईवी एक्सपो का19वां संस्करण का शुभारंभ हुआ.  जिसमें ई-साइकिल, ई-स्कूटर, ई-बाइक, ई-रिक्शा, लोडर, गाड़ियां और  ई-बस से लेकर ई-वाहनों की एक बडी श्रृंखला के साथ कई प्रदर्शक ईवी सहायक उपकरण, पार्ट्स, सेवाओं, बैटरी, चार्जिंग स्टेशन और संबद्ध उत्पाद का प्रदर्शन कर रहे हैं।  नीचे कुछ मुख्य अंश दिए गए हैं - ईवी इलेक्ट्रिक बाइक ने एलईडी प्रोजेक्टर लाइट और डुअल डिस्क ब्रेक वाला नया वेस्पा प्रो ई-स्कूटर लॉन्च किया।  इसमें 62000/- रुपये में उपलब्ध 72W लीड बैटरी शामिल है।  प्रति चार्ज 70 किमी की रेंज है.  ऑल्टियस ईवी टेक प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की पहली मिड ड्राइव, चेन चालित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की.  नान्या एयरकॉन भारत में पहली बार ऊर्जा कुशल अंतर में 10,000/- रुपये की बचत के साथ वाहन के माइलेज को 20% तक बढ़ा कर वाहन का जीवन बढ़ाता है.  दिल्ली स्थित Vcrea8 ई-किराना सुविधा स्टोर, सब्जी और फल कार्ट और ई-रसोई में ई-कार्ट के अपने अनुकूलन का प्रदर्शन कर रहा है।  वे ग्राहक की आवश्यकताओं के अन...

श्रीजी रमण योगी महाराज "साइंटिस्ट बाबा" का अध्यात्मिक संछिप्त जीवन परिचय

Image
नई दिल्ली : परम श्रद्धेय श्रीजी रमण योगी महाराज प्रख्यात आध्यात्मिक प्रणेता के साथ साथ माता महालक्ष्मी जी के उपासक होते हुए एक विश्व विख्यात 'श्री विद्या साधक', 'श्रीजी राजयोग' के प्रवर्तक एवं जन्मकुंडली की विवेचना में तृतीय स्तर के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी हैं। आप श्रीमद्भागवत, गीता रामकथा एवं वेद व पुराणों के मर्मज्ञ और व्यास-पीठ पर प्रवचन हेतु अनवरत रूप से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हैं। वास्तु शास्त्र, अरोमा थेरेपी, प्राचीन इत्र (परफ्यूम) थैरेपी, संजीवनी विद्या, रुद्राक्ष थेरेपी तथा जड़ी-बूटी विज्ञान पर गुरुदेव ने बहुत अधिक शोध किया है, जिससे उनके कई शिष्य अभी तक लाभान्वित हो चुके हैं, यही कारण है कि गुरुदेव बहुत कम समय में ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात हो गए और उनके शिष्य प्यार एवं सम्मान से उन्हें "साइंटिस्ट बाबा" कहने लगे। गुरुदेव अश्वमेघ यज्ञ, राजसूय यज्ञ, अतुल वैभव लक्ष्मी यज्ञ, महालक्ष्मी यज्ञ, विष्णु यज्ञ, पुत्रकामयेष्ठि यज्ञ, शतचण्डी महायज्ञ एवं पंच महायज्ञ इत्यादि के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञ एवं शोधार्थी म...

श्री सज्जन जिंदल, श्रीमती वासवी भरतराम, दिल्ली पुलिस सहित 27 सेवा विभूतियों को मिला सेवा सम्मान

Image
सेवा भारती, दिल्ली ने पिछले वर्ष श्री रतन टाटा को भी सम्मानित किया था सुनील मिश्रा नई दिल्ली : सेवा क्षेत्र में वर्ष 1979 से कार्य कर रही सेवा भारती ने इस वर्ष कार्यक्रम दिल्ली स्थित AICTE हॉल में आयोजित किया । इस  सेवा सम्मान कार्यक्रम के दौरान ऐसी सेवा विभूतियों को उनके अविस्मरणीय सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लाखों वंचितों और अभावग्रस्त परिवारों तक  सहयोग पहुंचा कर उनका जीवन स्तर उठाने का प्रयास किया। JSW Group के सी.एम.डी श्री सज्जन जिंदल और SRF की श्रीमती वासवी भरतराम को सेवा रत्न और अन्य 25 सेवा विभूतियों को सेवा भूषण से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री ओम बिरला जी, माननीय अध्यक्ष, लोकसभा, मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय श्री इंद्रेश कुमार जी, सदस्य, अखिल भारतीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रख्यात हृदय विशेषज्ञ एवं माननीय संघचालक, दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्रीमती रेणु पाठक, माननीय महामंत्री, राष्ट्रीय सेवा भारती का सानिध्य प्राप्त हुआ।  कार्यक्र...

दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव को मिला जल प्रहरी सम्मान, देश भर के 32 जल संरक्षक किए गए सम्मानित

Image
नई दिल्ली, 14 दिसंबर: जल संरक्षण को बढ़ावा देने और जल आत्मनिर्भर भारत निर्माण के प्रति सामूहिक चेतना को बढ़ावा देने की दृढ़ प्रतिबद्धता के तहत जल प्रहरी सम्मान  समारोह का चौथा संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में किया गया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से यूएनओपीएस, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय जल मिशन, सीईईडब्ल्यू, जर्मन जीआईजेड और एनआईयूए को नॉलेज पार्टनर के रूप में आयोजित किया गया था। जल आत्मनिर्भर भारत की थीम के तहत, देश भर के 32 से अधिक जल संरक्षकों को उनके द्वारा वर्षों से किए गए प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे जबकि वित्त राज्य मंत्री ससंदीय समिति के सभापति एवं गुजरात से सांसद परबत भाई पटेल, श्री भागवत कराड, सांसद श्री गोपाल शेट्टी, श्री उन्मेश पाटिल, श्री रमेश बिधूड़ी और संत श्री बलबीर सिंह सीचेवाल ने जल संरक्षकों को संबोधित किया वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कराड ने कहा, हमारे देश में जल संकट से न...

दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव को मिला जल प्रहरी सम्मान, देश भर के 32 जल संरक्षक किए गए सम्मानित

Image
नई दिल्ली, 14 दिसंबर: जल संरक्षण को बढ़ावा देने और जल आत्मनिर्भर भारत निर्माण के प्रति सामूहिक चेतना को बढ़ावा देने की दृढ़ प्रतिबद्धता के तहत जल प्रहरी सम्मान समारोह का चौथा संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में किया गया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से यूएनओपीएस, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय जल मिशन, सीईईडब्ल्यू, जर्मन जीआईजेड और एनआईयूए को नॉलेज पार्टनर के रूप में आयोजित किया गया था। जल आत्मनिर्भर भारत की थीम के तहत, देश भर के 32 से अधिक जल संरक्षकों को उनके द्वारा वर्षों से किए गए प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे जबकि वित्त राज्य मंत्री ससंदीय समिति के सभापति एवं गुजरात से सांसद परबत भाई पटेल, श्री भागवत कराड, सांसद श्री गोपाल शेट्टी, श्री उन्मेश पाटिल, श्री रमेश बिधूड़ी और संत श्री बलबीर सिंह सीचेवाल ने जल संरक्षकों को संबोधित किया वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कराड ने कहा, हमारे देश में  जल संकट से निपटने के लिए सरक...

छत्तीसगढ़ के रायपुर मे प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायकों के साथ मीटिंग मे मुख्यमंत्री का हुआ एलान

रायपुर, छत्तीसगढ़ : आज छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर में विधायकों के साथ मीटिंग के बाद सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप मे चुन लिया गया है भाजपा ने इसकी घोषणा कर दी है।  BJP नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुने जाने पर कई दिग्गज नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा, “इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा, श्रेष्ठ कार्यकर्ता, अनुभवी कार्यकर्ता, अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने चुना है, इससे अच्छा और क्या हो सकता है।” वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ”कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता विष्णुदेव साय जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे तथा भाजपा के डबल इंजन की सरकार में ...

6 दिसम्बर "हिन्दू राष्ट्र पुनरोत्थान दिवस" धुम-धाम से मनाया गया - गोयल

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भाजपा श्रीजय भगवान गोयल ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजपुर में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व श्री राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 6 दिसम्बर, 1992 को अयोध्या में तथाकथित बाबरी ढांचे को पूरी तरह से तोड़ दिया गया था। पूरा हिन्दू समाज एक जुट होकर उसी दिन से शौर्य दिवस व विजय दिवस के रूप में मनाते हुए बड़े-बड़े आयोजन करके हिन्दू जन जागरण का कार्य लगातार करता आ रहा है। श्री गोयल ने कहा कि अगर 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी ढांचा नहीं तोड़ते तो शायद ही श्रीराम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता, इसलिए करोड़ों हिन्दुओं के लिए 6 दिसम्बर का दिन हिन्दू राष्ट्र पुनरोत्थान दिवस है। इंतजामिया कमेटी ईदगाह व श्री कृष्ण जन्म भूमि, मथुरा को श्री गोयल ने चेतावनी देते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्म भूमि स्थान से ईदगाह रूपी मलबा वहां से हटा ले, तो हिन्दू आपको यहां से डेढ़ गुना ज्यादा जमीन, बृज चौरासी कोस के बाहर खरीद क...

पहले राजमहल में, 22 को मंदिर में और फिर जन-जन में लौटेंगे श्रीराम – दत्तात्रेय होसबाले

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली। श्रीराम मंदिर के निर्माण की ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण यात्रा को रेखांकित करती वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा जी की पुस्तक ‘राम फिर लौटे’ का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता जी, विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार जी ने किया तथा पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने कहा कि राम शुभ हैं, राम मंगल हैं, राम प्रेरणा हैं, विश्वास हैं। वे धर्म की मूर्ति नहीं विग्रह हैं, स्वयं धर्म हैं। जीवन का मर्म हैं, आदि और अंत हैं। प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के पश्चात पहले राजमहल में और अब 500 वर्षों के संघर्ष के पश्चात 22 जनवरी को जन्म स्थान पर बने भव्य मंदिर में लौट रहे हैं। इसके बाद श्रीराम जन-मन के हृदय मंदिर में लौटेंगे। राम मंदिर पर्यटन का केंद्र नहीं है अपितु यह तो तीर्थाटन का स्तंभ है। श्रीराम की अयोध्या यानि त्याग, लोकतंत्र, मर्यादा है। धर्म की पुनर्स्थापना के लिए संघर्ष सदैव से होता आया है, श्रीराम जन्मभूमि के लिए 72 बार संघ...

नोएडा के जेवीसीसी, जलवायु विहार मे मनाया गया नौसेना दिवस समारोह

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : गौतमबुध नगर, नोएडा मे जलवायु विहार सामुदायिक केंद्र, सेक्टर, 21 ने 1971 के युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर नौसेना के दुस्साहसिक हमले 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' की याद में 04 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया।कमोडोर रवींद्र नाथ, अध्यक्ष,और उनकी टीम ने श्रीमती संध्या झा और वाइस एडमिरल एसके झा वीएसएम, एवीएसएम और एनएम (सेवानिवृत्त) पूर्व मुख्य हाइड्रोग्राफर के साथ साथ मुख्य अतिथि, विशेष आमंत्रित व्यक्तियों और विशिष्ट जनसमूह का स्वागत किया. कमोडोर नाथ ने कहा कि आज नौसेना ने एक महिला अधिकारी को युद्धपोत का पहला कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. मुख्य अतिथि ने उन्हें और श्रीमती झा को आमंत्रित करने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान को आज़ाद कराने में रक्षा सेवाओं की वीरता को उजागर किया। उन्होंने 1971 में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि दी। मनोरंजन निदेशक इरा जोशी द्वारा संकलित एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंदमय था और दर्शकों को राजस्थानी, दुर्गा, नंदनी और काजल द्वारा सपेरा नृत्य के साथ मनोरंजन किया गया और विक्की की...

गौभक्तों में भारी रोष - डीडीए ने तोड़ी श्यामगिरी मठ, आई.एस.बी.टी यमुना पुल के पास वर्षो पुरानी गौषाला :जय भगवान गोयल गोयल

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली। 1 दिसम्बर, 2023 : दिल्ली मे हिन्दू संस्थानॊ को निशाना बनाते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्थाबलो के साथ डी.डी.ए. द्वारा आई एस बी.टी. यमुना पुल के पास व श्यामगिरी मठ के पीछे निर्दयता से बिना कोई पूर्व सूचना दिए, वर्षों पुरानी गौशाला तहस-नहस किए जाने पर गौभक्तों में भारी रोष है। इसी तोड़-फोड़ के दौरान एक गौ माता की मृत्यु भी हो गई है। इस गौशाला में लगभग 500 गाएं, बछड़े, नन्दी, बिमार गाएं, बछ़डिया, गोवंश की सेवा आस-पास के गोभक्तों द्वारा मिल कर की जा रही थी। गौशाला को तोड़ने से व गोमाता की मृत्यु होने पर गौ प्रेमियो को भारी आघात लगा है। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भाजपा श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि आज सुबह सभी गौभक्त इकट्ठे होकर सभी गोवंश को साथ लेकर उपराज्यपाल निवास जाना चाहते थे ताकि इन सभी गोवंशो की भविष्य में उचित व्यवस्था, उपराज्यपाल कराएं या गौशाला को पुनः सरकारी खर्चे पर निर्माण कराए ताकि आने वाले दिनों में भारी सर्दी होने पर ओर ज्यादा गौवंशो की मृत्यु न हो सके। लेकिन भा...

6 क्विंटल शुद्ध देशी घी जोधपुर से अयोध्या रवाना:..*

9 वर्षों की तपस्या से संचित, 108 कलशों में भरे,  देशी गायों के, 600 किलो शुद्ध देशी घी से जलेगी अखंड ज्योति, होगी राम लला की प्रथम आरती और लगेंगी हवन में आहुतियां। ये गौ घृत जोधपुर के पास बनाड़ में महर्षि संदीपन राम धाम गौशाला से कार्तिक पूर्णिमा के दिन गत सोमवार को अयोध्या रवाना तो हो गया किंतु, ट्रेन, बस या कार में नहीं अपितु, बैलों द्वारा संचालित पांच सुसज्जित रथों में। गौशाला के संचालक महर्षि संदीपन महाराज के नेतृत्व में 1100 से अधिक किमी की यह दूरी 21 दिनों में पूरी होगी। रथों में 108 शिवलिंग भी अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या के लिए समारोह पूूर्वक रवाना हो कर मार्ग में सैकड़ों गांवों में इनका दर्शन पूजन अर्चन भी हो रहा है। यह राम धाम गौ घृत यात्रा आज जयपुर पहुंच रही है। गत 9 वर्षों से इन गायों को सिर्फ हरा चारा, सूखा चारा व पानी ही देकर अन्य बाहरी खाद्य पदार्थों से दूर रखा गया है। *विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता - विहिप*