पालिका परिषद के अध्यक्ष ने निम्नलिखित वित्तीय रुझानों के साथ वार्षिक बजट 2024-25 प्रस्तुत कियाः
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी 20सम्मेलन की मेजबानी मे मेहमानो के स्वागत के लिये दिल्ली शहर को तैयार करने की पहल की गई . वर्ष 2024-25 में बजट में चालू वर्ष मे संशोधित अनुमानित कुल व्यय कुल प्राप्तियों से अधिक है. जिसका कारण बिजली खरीद कीमत में वृद्धि, 4400 पालिका सहायको का वेतन भुगतान के कारण है. 7वे केन्द्रीय वेतनमान के कार्यान्वयन पर वेतन/पेंशन, अन्य सेवानिवृति लाभो के बकाया वितरण से 2024-25 मे व्यय और हो सकती है. पालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकायो के 17 सतत प्रगति लक्ष्यों मे से 15 में छाप छोडी है और सीओपी-28 जलवायु शिखर सम्मेलन के अनुसार जलवायु सम्बन्धी प्रयासों मे तेज़ी, ग्रीन बांड और ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम, जैसे नवीन बाज़ारो को अपनाना है. कर्मचारियों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार से आश्वासन लेने के बाद 4400 आरएमआर श्रमिकों को नियमित करने का निर्णय लिया. काम के दौरान मृत्यु हुई व्यक्तियों के परिवार के अजीविका से वंचित 47 सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति की गई. एनडीएमसी की लेखा प्रबंध...