जनचेतना दिव्यांग सोसायटी का गठन - शामली
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : शिवकुमार जैन राष्ट्रीय महासचिव,नीरजा गोयल राष्ट्रीय प्रभारी,प्रदीप मलिक राष्ट्रीय महामंत्री जनचेतना दिव्यांग सोसायटी पद पर मनोनीत किये गए---शामली आज दिनांक 27-10-2020 मंगलवार दिव्यांगजनो की सेवा हेतु जनपद शामली में दिव्यांग बन्धुओ को सहयोग सेवा समर्पित करने वाली एकमात्र संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी की आम सभा का आयोजन अध्य्क्ष के निवास स्थान पर की गई।जिसमे निर्णय उपरांत सोसायटी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल व जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय टीम,प्रदेश टीम,जिलाकार्यकरिणी टीम,नगर कार्यकारिणी टीम व ब्लॉक अध्यक्ष टीम की घोषणा सर्वसम्मति से की गई।सोसायटी राष्ट्रीय टीम इस प्रकार रही।राष्ट्रीय मार्गदर्शक अमरीश संगल,संस्थापक अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल,महासचिव शिव कुमार जैन,मुख्य सरक्षक अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमेन,राष्ट्रीय सरंक्षक नीरज गौत्तम सहसंपादक दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस,राष्ट्रीय प्रभारी (ऋषिकेश)नीरजा गोयल,राष्ट्रीय सचिव अंशुल लाकड़ा चौहान सहायक आयुक्त दिव्यांगजन विभाग,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कमल बंसल, प्रदेश...