Posts

Showing posts from October, 2020

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी का गठन - शामली

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  शिवकुमार जैन राष्ट्रीय महासचिव,नीरजा गोयल राष्ट्रीय प्रभारी,प्रदीप मलिक राष्ट्रीय महामंत्री जनचेतना दिव्यांग सोसायटी पद पर मनोनीत किये गए---शामली आज दिनांक 27-10-2020 मंगलवार दिव्यांगजनो की सेवा हेतु जनपद शामली में दिव्यांग बन्धुओ को सहयोग सेवा समर्पित करने वाली एकमात्र संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी की आम सभा का आयोजन अध्य्क्ष के निवास स्थान पर की गई।जिसमे निर्णय उपरांत सोसायटी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल व जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय टीम,प्रदेश टीम,जिलाकार्यकरिणी टीम,नगर कार्यकारिणी टीम व ब्लॉक अध्यक्ष टीम की घोषणा सर्वसम्मति से की गई।सोसायटी राष्ट्रीय टीम इस प्रकार रही।राष्ट्रीय मार्गदर्शक अमरीश संगल,संस्थापक अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल,महासचिव शिव कुमार जैन,मुख्य सरक्षक अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमेन,राष्ट्रीय सरंक्षक नीरज गौत्तम सहसंपादक दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस,राष्ट्रीय प्रभारी (ऋषिकेश)नीरजा गोयल,राष्ट्रीय सचिव अंशुल लाकड़ा चौहान सहायक आयुक्त दिव्यांगजन विभाग,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कमल बंसल, प्रदेश...

भाजपा सर्वोत्तम पार्टी: डाॅ0 जौली

Image
सुनील मिश्रा दक्षिण दिल्ली :  भाजपा नेता डाॅ. विजय जौली ने दक्षिणपुरी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘भाजपा सर्वोत्तम पार्टी’’ है। इस प्रशिक्षण शिविर में आयोजित विशेष सत्र ‘‘हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका’’ पर डाॅ. जौली ने भाजपा मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणपुरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार ‘‘अन्नू’’ ने की। संचालन भाजपा दक्षिण जिला उपाध्यक्ष सुनील सूद ने तथा धन्यवाद प्रस्तावना पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदन मोरे ने किया।   इस अवसर पर डाॅ. जौली ने बूथ स्तर की समितियों में युवकों व युवतियों को जोड़ने के आह्वान पर कहा राष्ट्रवादी स्वयंसेवकों के बलिदान के फलस्वरूप आज भाजपा - भारत व दुनियाॅ में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्राणाहुति, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, डाॅ. मुरली मनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे, एम. वेंकैया नाइडू, नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह, अमित शाह व जेपी नड्डा की सादगी व मेहनत के संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की...

कोरोना काल मे 30-31 अक्टूबर 2020 को वर्चुअल होगा पुस्तक मेला |

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :    दिल्ली में पुस्तकों के मेले का दौर शुरू होते ही फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स की ओर से प्रायोजित दिल्ली बुक फेयर पुस्तक मेले का आयोजन  प्रगति ई प्लेटफॉर्म से मुख्य प्रायोजक कराडी पाथ लर्निंग की ओर से किया जाएगा । दिल्ली पुस्तक मेले का 26 वां संस्करण भारत के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा प्रमुख निर्यात परिषद, कैपेक्सिल द्वारा सह-आयोजित किया जाएगा।  दिल्ली पुस्तक मेले में 100 से ज्यादा एग्जिबिटर्स, 5000 से ज्यादा पुस्तकें और 20 से ज्यादा वेबिनार होंगे।  डॉ. अशोक गुप्ता , महासचिव , (फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर )ने कहा, "महामारी के चलते दिल्ली पुस्तक मेला इस साल प्रत्यक्ष रूप से आयोजित न करके इस साल दिल्ली पुस्तक मेले को वर्चुअल रूप से आयोजित करने की योजना बनाई गई है। दिल्ली बुक फेयर का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स की ओर से 30 और 31 अक्टूबर को किया जाएगा। कराडी पाथ लर्निंग की ओर से इस डिजिटल बुक फेयर को डिजिटल इंडिया विजन से आयोजित करने का फैसला किय है।  डिजिटल फॉर्मेट में इस बुक फेयर में प्रकाशकों के साथ लेखक, वितरक और किताबों के शौकीन लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर इ...

जाने माने मुख्य गौपालक नन्द किशोर मित्तल ने विजय दशमी के पावन पर्व पर गौ सेवा,वानर सेवा की और भोजन खिलाया

Image
सुनील मिश्रा : उत्तर प्रदेश के शामली मे आज मुख्य गौपालक नन्द किशोर मित्तल ने समिति के साथ दिनाक 25-10-2020 दिन रविवार नगर की गौसेवा कार्य करने वाली प्रमुख संस्था पशु पक्षी जीव जंतु गौमाता परिवार सेवा समिति ने मार्ग में भूखे घूम रहे पशुओ को भोजन खिलाकर सेवा कार्य किया।योजना गत 6 अप्रैल 2020 से श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ द्वारा संचालित की जा रही है | आज 148 वे कार्यक्रम का आयोजन नवीन मंडी गौशाला में गौमाताओ गौवंशो को हरा चारा आटा चोकर मिलाकर भोजन सेवा मुख्य गौपालक नन्द किशोर मित्तल ने टीम के साथ सेवा कार्य किया। हम सब मूक जानवरो की रक्षा व उनको भोजन खिलाकर अपने कर्तव्य का पालन करे। गौमाता सेवा विश्व की सबसे बड़ी सेवाओ में से एक है।श्री कृष्ण भगवान जी भी गौ प्रेमी रहे।मुख्य गौपालक ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 251 कार्यक्रम समिति टीम प्रथम चरण में कार्य दिवस पूरा करेगी।आज की सेवा में वानरों को नहर पुल कैराना रोड पर पराठे गुलगले ,कुत्तो को भी भोजन कराया गया।कौओं को खीर का भोजन कराया।चीटियों हेतु जमीन में आटा मीठा गोले में भरकर पेड़ के नीचे दबाकर उनके भोजन की व्यवस्था की गई।सम...

दिल्ली–अमृतसर रूट पर Bullet-Train,

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  8 स्टेशन और किराया मात्र 4.5 ₹ प्रति घंटा. मुंबई-अहमदाबाद, दिल्ली-वाराणसी और मुंबई-नागपुर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के बाद अब दिल्ली-अमृतसर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर भारत की चौथी बु"। लेट ट्रेन परियोजना है। इस परियोजना में करीब 61,412 करोड़ रु की लागत लगाई गई है आपको बता दे कि ट्रेन की गति 300km / hr है जिसका किराया साढ़े 4₹ प्रति KM है। स्पीड और सुविधा की जानकारी. यह एक बुलेट ट्रेन होगी जिसकी न्युनतम गति 300km/hr होगी और अधिकतम 350 km /hr होगी। अगर इसकी क्षमता की बात करें तो ये कम-अस-कम 750 व्यक्तियों को एक साथ सफर करा सकती है। दिल्ली से अमृतसर सफर करते वक्त ट्रेन दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर को मिलाकर 8 स्टेशन पर रुका करेगी जिनमे से 1 दिल्ली में , 2 हरियाणा में और 5 पंजाब में पड़ेगे। पूरे स्टेशन की लिस्ट दिल्ली,पानीपत,सोनीपत,पानीपत,अंबाला,चंडीगढ़,लुधियाना,अमृतसर रेल मंत्रालय ने इस परियोजना की रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) को इसका कार्य सौंपा था।

सनातन धर्म के आगे ताज़ महल की औकात ही क्या!

Image
इससे खूबसूरत क्या होगा । सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  बहुत बड़ी साजिश करी है वामपंथी इतिहासकारों ने सनातन धर्म के खिलाफ वरना इसके सामने ताज महल की क्या औकात #अतुल्य_भारत #उत्कृष्ठ_शिल्पकारी... शब्द खामोश हो जाएंगे और आँखों पर विश्वास नहीं होगा. कोई भी शब्द न तो इसकी सुंदरता का वर्णन कर सकता है और न ही किसी को प्रशंसा करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि ये नक्काशियाँ अपनी सुंदरता की गाथा स्वयं गाते हैं. यह हमारे इतिहास के किताबों में नहीं है क्योकिं इसे मुगलों ने नहीं बनवाया. हम अपनी विरासतों का प्रचार तब तक करेंगे जब तक हमारे मंदिर इतिहास की किताबों के पहले पन्नें पर ना दिखने लगे । अब जरा सोचिए बिना किसी तकनीक के क्या केवल छेनी और हथौड़ी से यह सब कैसे संभव है?? एक हल्की सी गलत चोट क्या पूरी मूर्ति को खराब नहीं कर सकती थी?? और अगर छेनी -हथौड़े से संभव है तो आज इतनी तकनीक के बावजूद भी इतनी सटीकता से कोई इसकी प्रतिलिपि क्यों नहीं बना पाता है ?? ऐसे हजारों आश्चर्य है सनातन में लेकिन कुछ वामपंथी इतिहासकारों ने इनको आश्चर्य ही बनाकर रहने दिया किसी के सामने आने ही नहीं दिया औ...

दिल्ली में दौड़ेंगी हाइड्रोजन से चलने वाली 50 बसें.......

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  राजधानी में प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए  हाइड्रोजन सीएनजी (हाइड्रोजन कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) से चलने वाली 50 क्लस्टर बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। वर्तमान में डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपारेशन) और क्लस्टर बसें सीएजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) से चलती हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत दिल्ली में बसों में हाइड्रोजन सीएनजी (हाइड्रोजन कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस) का प्रयोग पहली बार हो रहा है। दिल्ली में पहला हाइड्रोजन सीएनजी स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। यह स्टेशन राजघाट स्थित क्लस्टर डिपो में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाया गया है।    हाइड्रोजन सीएनजी के प्रयोग के पहले चरण में क्लस्टर की 50 बसों को 6 महीने तक दिल्ली की सड़कों पर चलाया जाएगा। ट्रायल के तौर पर बसों में 6 महीने तक प्रयोग की जाने वाली हाइड्रोजन-सीएनजी की रिपोर्ट की सुप्रीम कोर्ट समीक्षा करेगा। क्लस्टर बसों में हाइड्रोजन सीएनजी का परीक्षण सफल रहने के बाद अन्य बसों में भी हाइड्रोजन सीएनजी ईंधन का प्रयोग किया जाएगा। इस नए वाहन ईंधन के प्रयोग से यह पता लगाया जाएगा कि प्रदूषण के...

दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी ने दिल्ली जल बोर्ड के भ्रष्टाचार को लेकर उठाये सवाल, वाइस चेयरमैन राघव चड्डा का मांगा इस्तीफा, दिल्ली सरकार के संरक्षण में दिल्ली जल बोर्ड टैंकर माफियाओं की लूट जारी

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार और अनियमिततायें निरंतर बढ़ती जा रही है इसलिए दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का नया अड्डा बन चुका है। यासिर जिलानी का कहना है कि जब से आम आदमी पार्टी के द्वारा नियुक्त वाइस चेयरमैन राघव चड्डा ने दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार संभाला है तब से दिल्ली जल बोर्ड का घाटा और भी बढ़ गया है। दिल्ली सरकार के संरक्षण में दिल्ली जल बोर्ड टैंकर माफियाओं के साथ मिलकर दिल्लीवासियों को लूटने का काम कर रहा है।  यासिर जिलानी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबरों पर जन समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पानी, सीवर, बिल और अवैध रूप से हो रही बोरिंग की शिकायत करने पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। दिल्ली जल बोर्ड में अभी भी करोड़ रुपए का बिल बकाया हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे निरंतर पानी केवल एक झांसा है, इतना ही नहीं दिल्ली वाले पानी की कमी से त्रस्त हैं। पानी बिल माफ होने क...

शामली उत्तर प्रदेश में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी का सराहनीय कार्य

Image
सुनील मिश्रा :  नन्द किशोर मित्तल जनचेतना दिव्यांग सोसायटी ने मुख्य चिकित्साधिकारी वीर बहादुर ढाका का अभिनंदन करते हुए दिव्यान्ग कैम्प सेवा की. शामली जिलाकार्यकरिणी टीम ने आज जिलाअस्पताल में सी0एम0ओ0 द्वारा दिव्यांगजनो हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र कैम्प में दिव्यांग बन्धुओ को योजनाओ की जानकारी,लाइन व्यवस्था,सेवा अर्पित की।प्रत्येक दिव्यांगजनो से परिचय करते हुए उनकी समस्या को भी सोसायटी टीम ने जाना।सदस्यता भी प्रदान की गई।टीम प्रदेश महिला अध्य्क्ष डॉ पायल कश्यप थानाभवन ,जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर बनत,जिलाउपाध्यक्ष सूर्यकांतजी लिलोन,नंगर अध्य्क्ष शामली प्रदीप मलिक,कोषाध्यक्ष अर्पित मित्तल,सारिक मन्ना माजरा,इरशाद, नगर उपाध्यक्ष सलमान अहमद,जिला संगठन मंत्री सुदर सोलंकी,जिला सचिव आकाश कुमार,ने दिव्यांग जनों हेतु सेवा कार्य किया।इस अवसर पर नन्द किशोर मित्तल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा सहयोग जनपद के प्रत्येक दिव्यांग को जारी रहेगा।हम निशुल्क सदस्य बना रहे है।टीम कैम्प लगने पर अपनी सेवा सहयोग करती रहेंगी।

कांग्रेस को 2021 में मिलेगा नया अध्यक्ष.

Image
हाल हीं में स्थाई अध्यक्ष की मांग को लेकर 23 वरिष्ठ नेताओं की तरफ से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी को लेकर खूब बवाल मचा था. इस बवाल के बाद सोनिया गांधी ने नई कार्यसमिति के गठन के साथ ही संगठन में चुनाव कराने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में नई चुनाव समिति का गठन किया था. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक इस चुनाव समिति ने अब चुनावी प्रक्रिया को लेकर काम शुरू कर दिया है और दो राउंड कि बैठक भी कर ली है. मध्य जनवरी तक होंगे कार्यसमिति के चुनाव  चुनाव समिति के सूत्रों के मुताबिक, चुनाव समिति एक महीने में पार्टी के अध्यक्ष पद सहित कार्यसमिति के 12 सदस्यों के चुनाव कराने के लिए तैयार होगी और कांग्रेस अध्यक्ष को इसकी जानकारी दे देगी. जिसके बाद कार्यसमिति कि बैठक बुलाकर चुनाव समिति को नोटिफिकेशन निकालने से लेकर चुनाव कराने तक की टाइमलाइन सुझा दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक़, नए अध्यक्ष समेत कार्यसमिति के चुनाव मध्य जनवरी तक करा दिए जाएंगे और कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष जनवरी 2021 में मिल जाएगा. बता दें कि इस बार का चुनाव आम चुनाव नहीं बल्कि एक...

फरीदाबाद के स्टूडेंट ने जीती 5 वीं कोरिया क्विज

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया ने  दिल्ली एनसीआर की अंतर्राष्ट्रीय विषय पर सबसे बड़ी 5 वीं कोरिया-भारत मैत्री क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  इस प्रतियोगिता में 60 स्कूलों के 31000 से अधिक छात्रो ने भाग लिया. शीर्ष 4 विजेता छह दिन और पांच रातों की यात्रा के लिए कोरिया जाएंगे. 20 अन्य छात्रों को 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. इसमें भारत और कोरिया के बीच बढ़ते हुए द्विपक्षीय संबंधों  का इतिहास और संस्कृति और सामान्य ज्ञान था. विजेताओं को 510 सेमी-फाइनलिस्ट में से केवल 8 ने सुपर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत के निदेशक श्री किम कुम-प्योंग ने कहा कि भारत और कोरिया संस्कृति, विरासत और व्यवसाय के क्षेत्रों में दोनों राष्ट्रों के बीच युवाओं को जोड़ने से इन द्विपक्षीय संबंध को और अधिक मजबूत आधार मिलेगा। कोरियन कल्चरल सेन्टर ने 2016 में भारतीय युवाओं में  ज्ञान के प्रसार के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता को शुरू किया था। प्रथम पुरस्कार विजेता, अरावली इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद से 10 वीं कक्षा के छात्र आरुष गुप्ता ने कहा कि उन्हें को...

दिल्ली प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूर्वी दिल्ली नगर निगम का बकाया 1050 करोड़ रुपए की मांग की'

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से पूर्वी दिल्ली नगर निगम का बकाया 1050 करोड़ रुपए तुरंत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को पिछले चार महीने से कोई वेतन नहीं मिला है उनके घरों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए निवाला भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार के कारण ये सफाईकर्मी के परिवार पाई-पाई के लिए को मोहताज है दूसरी तरफ केजरीवाल साहब रोज करोड़ों रुपए का विज्ञापन देकर इन सफाई कर्मचारियों का मखौल उड़ाने में लगे हैं। श्री नवीन कुमार ने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार ने जल्द ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम का 1050 करोड़ रुपया नहीं दिया तो भारतीय जनता पार्टी और नगर निगम के सभी पार्षद और कर्मी और दिल्ली सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाएंगे।

यूपी में निवेश बढ़ाने की योगी सरकार की मुहिम हो रही सफल

Image
सुनील मिश्रा :  यूपी में निवेश बढ़ाने की योगी सरकार की मुहिम हो रही सफल जापान,यूके व दक्षिण कोरिया की कंपनियों ने यूपी में निवेश की इच्छा जताई है. कोरोना काल में शुरू हुई विदेशी निवेश लाने की मुहिम अब रंग ला रही है यूपी में  इस दौरान अब तक 7000 करोड़ रुपये के 26 निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं जबकि 9000 करोड़ रुपये के 31 प्रस्ताव घरेलू कंपनियों के हैं इन सबने यूपी में निवेश की इच्छा जाहिर की है जर्मनी, जापान, यूके व दक्षिण कोरिया की कंपंनियां अपने  प्रस्ताव को लेकर गंभीर हैं और यूपी के संपर्क में हैं यूपी सरकार दर्जन भर से ज्यादा देशों के राजदूतों व उच्चायुक्तों के जरिए विदेशी निवेशकों से संपर्क कर निवेश के लिए प्रेरित कर चुकी है यह कंपनियां लॉजिस्टिक, इंडस्ट्रियल व आईटी पार्क, डाटा सेंटर, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्रों पर खास फोकस कर रही हैं खाद्य व प्रसंस्करण  के क्षेत्र में ब्रिटानिया 300 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ के निकट बाराबंकी या हरदोई  में निवेश करना चाहता है  कैपिटल फूड  100 करोड़ व बाला जी वाफेरर्स 175 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ के नजदीक प्लांट लगाना चाहता है

शिक्षा आन्दोलन के तहत जेपी जयंती 11 अक्टूबर से होगा जंतर मंतर पर "आमरण तप"

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  आज शिक्षा आन्दोलन हेतु दिल्ली मे भारत अभिभावक संघ के साथ आये 52 पैरेंट्स एसोसिएशन और 11 सामाजिक संगठन ने सरकार से तीन सूत्रो की मांग की है, "पहला नो स्कूल नो फीस, दूसरा आनलाइन पढ़ाई तो आनलाइन की फीस तय हो और तीसरा शिक्षा नियामक आयोग बने".  शिक्षा आन्दोलन के संयोजक श्री प्रताप चंद्रा नें बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दरिया नहीं समंदर हैं, इसलिये शिक्षा आन्दोलन के तहत लोकनायक जयप्रकाश (जेपी) जयंती पर कल रविवार ११ अक्टूबर २०२० सुबह ११ बजे से आमरण तप शुरू होगा तथा रोज़ शाम ४ बजे मोदी (समुद्र) पूजा और अभिभावक अपने मन की बात मोदी जी से कहेंगे | मोदी जी कैबिनेट हेड हैं और एचआरडी मंत्रालय से तीन सूत्रीय मांग वही पूरा करा सकते हैं . भारत अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष श्री लोकेश मास्टर जी ने कहा कि लाकडाउन में बंद स्कूल की फीस नहीं ली जा सकती और देश में आनलाइन पढ़ाई कि फीस सेटिल है जो कि कैम्पस का अधिकतम एक चौथाई हो सकता है इसलिए न्याय यही है कि आनलाइन पढ़ाई कराने वाले स्कूल आनलाइन की फीस ही लें, तीसरी मांग जो न सिर्फ इस पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए ...

योगी सरकार 175 सड़कों के रास्तों को बनाएगी Herbal Road और मिलेगा इम्यूनिटी का डोज

Image
सुनील मिश्रा :  कोरोना काल (COVID-19) में दो कदम आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक खास प्लान के अनुसार अब यूपी के सड़कों पर लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले पौधें देने की तैयारी की है .लखनऊ की सड़कों पर अब इम्यूनिटी का डोज मिलेगा. स्वच्छ हवा के साथ बीमारियों से लड़ने को मजबूती भी मिलेगी. योगी सरकार ने प्रदेश की 175 सड़कों को हर्बल (Herbal) बनाने की योजना पूरी कर ली है. पीपल, नीम, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसी 30 प्रजातियों के 38 हजार से ज्यादा हर्बल और आयुर्वेदिक पौधे सड़कों के दोनों तरफ लगाए गए हैं. ये हर्बल पौधे सड़कों पर प्रदूषण (Pollution Level) कम करने के साथ ही संक्रामक बीमारियों का रास्ता भी रोकेंगे.  कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से लडने के लिए राज्य सरकार की रणनीति लोगों की इम्यूनिटी मजबूत करने के साथ लोक निर्माण विभाग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ सड़कों को हर्बल मार्ग के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए थे. योजना के तहत प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य सरकार की सड़कों को चिन्हत कर दोनों तरफ पीपल, नीम, गिलोई, मेंथा, लेमन ग्रास, भ्रिंगराज, मुई, ...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, 2020

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  वर्ष 2020 'बहुत ही चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद उसमे से सबसे बड़ी चुनौती COVID-19 सामने खडी हुई है। एक छोटे अदृष्य वायरस ने हमारे रहन सहन, हमारे मानसिक स्वास्थ्य  को पूरी तरह बदल दिया है  डिप्रेशन, चिंता, ऑब्सेसिव -कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से संबंधित मुद्दों, नशीले पदार्थों के सेवन में वृद्धि, अलगाव की भावना, निराशा और अनिश्चितता ने बड़ी संख्या में लोगों की मानसिक स्थिति को प्रभावित किया है।  सामान्य आबादी में मनोवैज्ञानिक सहायता को ध्यान में रखते हुए, वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (डब्ल्यूएफएमएच) ने इस वर्ष के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस , जो 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, के लिए थीम के रूप में “ग्रेटर इनवेस्टमेंट - ग्रेटर एक्सेस. हर कोई, हर जगह " का फैसला किया है।  AKGsOVIHAMS की मनोविज्ञान इकाई “माइंड द माइंड”, वर्ल्ड मेंटल हेल्थ वीक का अवलोकन करने के लिए 10 से 16 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन व्याख्यान की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है। इस वर्ष की थीम के अनुसार, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट का एक पैनल अपने अनुभवों और मूल्यवान सुझावों को साझा करेगा। और हर रोज एक वी...

केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसानों को किसानों का दर्जा तक नहीं दे रही, वो किसान हित की क्या बात करेगी-आदेश गुप्ता

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ICAR के प्रधान साइंटिस्ट डॉक्टर वाई वी सिंह से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार उपस्थित थे प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार पराली को समाप्त करने के लिए बनाई गई दवा का बखूबी प्रयोग कर रही है लेकिन केजरीवाल सरकार ने अभी तक दिल्ली के किसानों को किसानों का दर्जा तक नहीं दिया है, वो किसान हित की क्या बात करेंगे।  दिल्ली में तो खेती करने वाले किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं। यही नहीं जिस भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों के सफल प्रशिक्षण पर केजरीवाल सरकार दिल्ली से प्रदूषण खत्म करने के बड़े-बड़े विज्ञापन देकर अपनी पीठ थपथपा रही है, दरअसल केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के डॉ वाई वी सिंह ने यह दवा दो वर्ष पूर्व बनायी थी जिसका इस्तेमाल हरियाणा के किसान पिछले डेढ़ वर्ष से कर भी रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने ...

ऋण आवेदनों की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पीएम स्‍वनिधि और एसबीआई पोर्टल के बीच एपीआई एकीकरण

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पीएम स्‍वनिधि और एसबीआई के ई-मुद्रा पोर्टल्स के बीच डेटा के निर्बाध प्रवाह को सुगम बनाने के लिए एकीकरण करके अब तक पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत 20.50 लाख से अधिक ऋण आवेदन प्राप्त हुए हैं - 7.85 लाख से अधिक ऋण स्वीकृत हुए.  प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर की आत्‍मनिर्भर निधि (पीएम स्‍वनिधि) योजना के एक हिस्‍से के रूप में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव, श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने पीएम स्‍वनिधि पोर्टल और एसबीआई पोर्टल के बीच एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) लांच किया। ये ऋण स्‍वीकृति तथा वितरण प्रकिया में तेजी लाएगा, जिससे इस योजना के तहत कार्यपूजी ऋण प्राप्‍त करने के इच्‍छुक स्‍ट्रीट वेंडरों को लाभ मिलेगा।  मंत्रालय अन्य बैंकों के साथ भी इसी तरह के एकीकरण के लिये बैठक जल्‍दी ही आयोजित की जाएगी।मंत्रालय ने स्‍ट्रीट वेंडरों को अपनी आजीविका दोबारा शुरू करने के लिए सस्‍ता कार्य पूंजी ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए 01 जून, 2020 से पीएम स्‍वनिधि योजना लागू की है। ये वेंडर कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस योजना का लक्ष्‍य उन 50 लाख से अधिक वेंडरों...

गांधी नए खेत सुधारों के साथ सबसे खुश आदमी थे: डॉ। जितेंद्र सिंह

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: केंद्रीय मंत्री डॉ। जितेंद्र सिंह ने कहा कि नए फार्म सुधारों से महात्मा गांधी आज सबसे खुशहाल व्यक्ति होंगे, क्योंकि कृषि और ग्रामीण समृद्धि का मुद्दा उनके दिल के बहुत करीब था।  उन्होने कहा कि नए कृषि कानूनों के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सही मायने में संबोधित किया गया था। डॉ। जितेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में, गांधी भवन में गांधी जयंती कार्यक्रम को शीर्षक - केंद्रीय भंडार और समृद्धि के लिए महात्मा गांधी के प्रयोग - समृद्धि की कुंजी पर सम्बोधित कर रहे थे यहां गांधी भवन में गांधी जयंती पर रणनीति और नेतृत्व के लिए केंद्र।  उन्होंने कहा, नए फार्म कानून न केवल वैश्विक प्रतिस्पर्धा बल्कि भारतीय कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करेंगे, किसानों की आय को दोगुना करने में भी मदद करेंगे। पिछले छह वर्षों में नीम लेपित यूरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, फासल बीमा योजना, डॉ। जितेंद्र सिंह जैसे किसान-विरोधी उपायों की एक श्रृंखला का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सभी उपाय भारतीय के लोकतंत्रीकरण के प्रतिनिधि हैं  केंद्री...