Posts

Showing posts from May, 2021

अयोध्या मे राम लला मन्दिर निर्माण का कार्य जोरो पर

Image
  सुनील मिश्रा : चार लेयर एक के ऊपर एक 400 फीट लम्बाई, 300 फीट चौड़ाई पर डाल दी गई हैं ।  एक लेयर 12 इंच मोटी बिछा कर रोलर से दबाया जाता है, जब 2 इंच दबकर लेयर 10 इंच हो जाती है , तब दूसरी लेयर बिछाते हैं , 40-45 लेयर डालनी हैं ,इसे Roller Compacted Concrete कहेंगे । मंदिर निर्माण का कार्य 24 घण्टा  चल रहा है , 12–12 घंटे की दो शिफ्ट में कार्य हो रहा है , लगभग 1 लाख 20 हजार घन मीटर मलबा निकाला गया है। एक फीट मोटी लेयर बिछाकर रोलर से कौंपैक्ट करने में 4 से 5 दिन लग रहे है ।। अक्टूबर माह तक काम पूर्ण होने की उम्मीद है । मंदिर निर्माण में लगे सभी मजदूर और इंजीनियर रामलला की विशेष कृपा से स्वस्थ हैं । परकोटा सीधा करने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी वह काम हो चुका है। पश्चिम के परकोटे का कोना ठीक होना बाकी है ।।। The  quantity ratio of different materials in (engg mixed ) is :-  1)Cement-60 Kg 2)Flyash-90 kg 3)20mm-769 kg 4)10mm-512 kg 5)Stone dust- 854 kg 6)Admixture:.9kg ( a chemical is mixed to increas...

बैरागी कैंप में रह रहे तीनो श्रीमहंतों व मंदिरों की सुरक्षा के लिये श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की मांग

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : बैरागी कैंप में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में धरने पर बैठे वैष्णव अखाड़े के संतों को निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने महंतों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मंदिरों को तोड़ा जाना बेहद दुखद है। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना प्रशासन का कर्तव्य है। सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई नहीं है। इसलिए इस विषय में मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर कोई हल निकाला जाएगा। जिससे भविष्य में बैरागी संतो को कोई असुविधा ना हो। मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है   अधिकारियों के साथ वार्ता कर बैरागी कैंप क्षेत्र का विवाद सुलझाया जाएगा। इसलिए आज बैरागी संतों का सम्मान करते हुए उनका धरना समाप्त कराया गया है। राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ...

भारतीय विपक्ष टूलकिट गैंग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने की साजिश से सावधान रहे: डॉ जौली,भाजपा

Image
 सुनील मिश्रा : नई दिल्ली :   1)कोरोना आपदा को कांग्रेस ने अवसर माना 2)प्रधानमंत्री व भाजपा को बदनाम करने का प्रयास किया 3)कुम्भ को सुपर स्प्रेडर व ईद को हैप्पी सोशल समूह बता-धर्म व जाति के आधार पर बाटने का षडयंत्र किया 4)कोरोना वायरस को इंडियन स्ट्रेन कहा   5)शमशानों में जल रही चिताओ को नाटकीय ढंग से विदेशी मीडिया में प्रचारित करने का आदेश 6)सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मोदी जी का नया घर बता कर झूठ प्रचारित करना 7) पीएम केयर्स फण्ड को टारगेट करना 8)भारतीय विपक्ष विशेषकर कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी व कम्युनिस्टों द्वारा पहले कोरोना टीकों को "मोदी टीका"व "भाजपा टीका" बता कर भ्रम फैलाना  9) गुजरात राज्य को अन्यायपूर्वक निशाना बनाना भारत,मोदी व भाजपा विरोधी भारतीय विपक्ष की लज्जाजनक भूमिका व टूल किट गैंग की साज़िश, अब बेनकाब हो गयी है। सब भारतीय सावधान रहें। डॉ विजय जौली दिल्ली भाजपा

जेएल स्ट्रीमः ऑनलाइन स्ट्रीमर्स का मौजूदा हॉटस्पॉट

Image
सुनील मिश्रा : भारत में इस समय 685 मिलियन से अधिक इंटरनेट यूजर हैं, जो 2025 तक एक बिलियन तक पहुंच जाएंगे और इसे देखते हुए भारत सबसे बड़े ऑनलाइन कंटेंट मार्केट में से एक है। देश में 448 मिलियन से अधिक सोशल मीडिया यूजर हैं, जिनमें से 25 हजार से अधिक इनफ्लुएंसर्स के 1000 से 10 मिलियन के बीच फॉलोअर हैं। आज, सोशल मीडिया कई कौशल और प्रतिभा वाले युवा प्रभावशाली लोगों से भरा हुआ है। युवा ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सोशल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप जेएल स्ट्रीम ने स्ट्रीमर्स के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म की पेशकश की है। और प्रशंसक अपने पसंदीदा स्ट्रीमर को वर्चुअल गिफ्ट भी भेज सकते हैं। ऐप के प्ले स्टोर पर पहले से ही 5 लाख डाउनलोड हैं और यह चीन को छोड़कर दुनियाभर में आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कुछ फीचर ऐसे हैं जो जेएल स्ट्रीम को सभी ऑनलाइन कंटेंट जनरेटर के लिए नया हॉटस्पॉट बनाती हैं: लाइव वीडियो :  ऐप यूजर्स गो लाइव विकल्प पर टैप करें, अपना संक्षिप्त विवरण जोड़ें और बस लाइव होकर पूरी दुनिया से जुड़ें। किस-शॉर्ट इंट्रो वीडियो :  ये ...

मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने जनपदों के भ्रमण के क्रम में आज गोरखपुर जनपद में पधारे गोरखपुर।*

Image
सुनील मिश्रा : जनपद में उन्होंने आते ही जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया जिसके माध्यम से पूरे जनपद में कोरोना से प्रभावित मरीज़ों का अस्पतालों में  भेजा जाना, home isolation में रहने वाले मरीज़ों को सलाह देना, मेडिकल किट का वितरण करना इत्यादि इत्यादि सभी कार्य संचालित हो रहे हैं उन्होंने मौक़े पर निरीक्षण करके अधिकारियों को निर्देश दिए।गोरखपुर में बोइंग कंपनी 200 बेड का एक ICU अस्पताल बनाएंगी आज़ मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान बोइंग कंपनी द्वारा प्रस्तावित 200 बेड के ICU अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी संसाधनों के साथ साथ विभिन्न कॉर्पोरेट व मल्टी नेश्नल कंपनियों के संयोग से प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की ओर एक बहुत बड़ा क़दम है जहाँ कि अंतरराष्ट्रीय कंपनी जो जहाज़ बनाती है बोइंग द्वारा 250 बैंड  एक ICU का अस्पताल गोरखपुर में स्थापित किया जा रहा है मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अपने गोरखपुर भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक करेंग...

राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ ने गौकशी के लिये ले जा रहे गौ तस्करों को दबोचा, धार दार हथियार, कुछ इंजेक्शन, और रस्सियां बरामद

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के दिल्ली प्रदेश  उपाध्यक्ष राजेश कुमार माथुर को 5/5/2021-को सुबह 4:00 बजे वजीराबाद रामघाट के पास कुछ लोगो द्वारा गौ माता को गोकशी के लिए ले जाने की खबर मिली फ़िर हमारी टीम नै मौके पर जाकर उस गाड़ी का पीछा किया काफी दूर तक पीछा करके  वजीराबाद पूल कै पास पर उनको धर दबोचा और पुलिस को सूचना देकर और वजीराबाद थाने में उनके खिलाफ, दिल्ली प्रदेश  उपाध्यक्ष राजेश कुमार माथुर, दिल्ली प्रदेश नियक्ति प्रभारी अशोक डेढ़ा, की टीम ने व दिल्ली गौ रक्षा दल के रोकी राणा की टीम ने मिलकर FIR कराई व गौ माता को श्री कृष्ण गौशाला बवाना पहुंचाया गौ तस्करों के पास धार दार हथियार व कुछ इंजेक्शन मिले, व रस्सियां भी बरामद हुई, मौके पर अशोक डेढ़ा, मोनू गुर्जर, लल्लू, सोनू गुर्जर गुर्जर, अमन गुर्जर,प्रदीप, संदीप डेढ़ा, जगतपुर गांव से विजय हिंदू, मनोज भाई नंद नगरी से, राज यादव राजू घायल भाई, अजय भाई, अमन मावी गोपालपुर से, रॉकी राणा भाई व मेरी पूरी टीम :  राजेश कुमार माथुर, अशोक डेढ़ा गौ सेवक सादतपुर गांव दिल्ली, रोकी राणा भाई गौ रक्षा दल द...

फ़ैशनडिज़ाइनर गोपाल डे के मास्क बन्टवारे के कार्य को साउथ दिल्ली जिलाधिकारी विश्वेन्द्र सिंह ने सराहा

Image
सुनील परिहार साउथ दिल्ली । दिल्ली में जहाँ एक ओर कोरोना से लोग मर रहे है वही बिना मास्क के लोग घर से बाहर भी निकल रहे हैं । आज साउथ पूर्ब दिल्ली के' जिलाधिकारी विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि बिना मास्क एवम बिना वजह काम के घर से बाहर घूमने वालो पर सख्त  कानूनी कार्यवाही की जाएगीसाथ ही वैक्सिनेशन सेंटर पर बिना   अपाइएटमेंट के भीड़ जमा करने पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी ।इसलिए  कोई भी  बिना जरूरी काम के बाहर ना निकले  ।हमेशा मास्क पहने  सरकारी नियमो का पालन करे। एवम दो गज दूरी बना कर रखे।यदि  मुझे  पता चला कि कोई  अधिकारी इसमे  कोताही बरतेगा तो उस पर  भी कार्यवाही होगी ।   दिल्ली में कोरोना काल मे एक मिशाल बने गोपाल डे अपनी नेक कमाई से सेनिटाइनर मास्क फ्री में लोगो जागरूक करने के लिए  बांट रहे है  इस  जिलाधिकारी ने गोपाल डे की प्रासंसा करते हुए  कहा गोपाल डे जैसे और लोगों को भी जनता की  सेवा के लिए आगे आना  चाहिए ।और  जिलाधिकारी ने  गोपाल डे को प्रासंसा पत्र दि...

नहीं रहे किसान नेता "चौधरी अजित सिंह", कोरोना से थे संक्रमित।*

Image
सुनील मिश्रा :  राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है।वो अब इस दुनिया में नहीं रहे है।वह कोरोना संक्रमित थे।अजित सिंह की मंगलवार रात को तबीयत बेहद बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनको उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  बताया जा रहा था कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी। जिसके चलते ही उनकी मौत हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह बागपत से 7 बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं।उनका 86 साल की उम्र में निधन हुआ है।उनके निधन के बाद बागपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है।  चौधरी अजित सिंह की गिनती बड़े जाट नेताओं में होती थी।वह किसानों के हमदर्द माने जाते थे। राष्ट्रीय लोकदल के अध्य्क्ष चौधरी अजित सिंह का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था।वही पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली है।उनकी मौत के बाद किसानों में दुःख की लहर दौड़ पड़ी है।

कोरोना काल मे मानवता का मिशाल बने गोपाल डे

Image
सुनील परिहार नई दिल्ली । "मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" गोपाल डे जी ने अपनी नेक कमाई से रोजाना हजारो मास्क आम जनता को फ्री में बांट कर दिखा दिया है। आज गोपाल  डे जी किसी पहचान के मोहताज़ नही हैं  आल इंडिया मेडिकल  चौकी मे इंचार्ज इकपाल सिंह, उनके स्टाफ़ को मास्क बान्टे|   सांसद रमेश बिधूड़ी को भी उनके सरकारी निवास लोधी स्टेट मे मास्क दिए।  कोटला की सेवा नगर सब्जी मंडी मार्किट, तुगलका बाद की लाल कुआ, रेड लाइट पर घुमन्तु जाति के महाराणा प्रताप के वंसज को भी जाकर  मास्क वितरण किये साथ ही फरीदा वाद की  सेहतपुर कॉलोनी में भी लोगो को मास्क वितरण किये।  इस मौके पर  सांसद रमेश विधूड़ी ने गोपाल डे  की जम कर तारीफ की। और कहा कि ग़ोपाल डे  जैसे लोग  समाज का आईना है। जो बिना किसी मदद के लोगो को जागरूक कर  फ्री में मास्क  वितरण कर रहे है ।साथ ही उन्होंने इस कोरोना महामारी पर  दिल्ली सरकार की खिंचाई की कहा। कि अगर समय से  दिल्ली सरकार संज्ञान ले लेती  तो आज ये दिन देखना नही पड़ता।  ...

पूरे देश मे हिन्दुओ की दुर्गति का जिम्मेदार भाजपा और संघ का कायराना रवैया-यति नरसिंहानंद सरस्वती

Image
शिवशक्ति धाम डासना में होगी मानवता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिये 5 दिवसीय विश्व धर्म संसद  सुनील मिश्रा :  शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज ने शिवशक्ति धाम से ही एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पश्चिमी बंगाल में हो रहे हिन्दुओ के नरसंहार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा व आरएसएस के नेताओ के कायराना और गैरजिम्मेदाराना रवैया को ठहराया। उन्होंने कहा कि हिन्दुओ के धार्मिक,राजनैतिक और सामाजिक नेतृत्व की कायरता ने आज इस्लाम के जिहादियो के हौसले सातवें आसमान पर पहुँचा दिए हैं।हिन्दुओ के साथ जो ऐतिहासिक विश्वासघात कांग्रेस ने देश के बंटवारे के समय किया था,वो ही विश्वासघात आज भाजपा और संघ कर रहे हैं।इस्लाम के जिहाद से पीड़ित हिन्दुओ के पास आज एक भी ऐसा व्यक्तित्व नहीं है जिससे हिन्दू अपनी पीड़ा कह भी सके।आज कोई धार्मिक,राजनैतिक या सामाजिक मंच नहीं बचा जहाँ इस्लाम के जिहादियो द्वारा हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज भी उठाई जा सके।आज हिन्दू नेतृत्व की इस कमज...

फिल्म अभिनेत्री सेजल शर्मा ने लॉन्च की सुनील सिहाग 'गौरा' की "डे टर्न्स डार्क" नॉवेल और निभाया अपना सामाजिक सरोकार*

Image
सुनील मिश्रा :  सुनील सिहाग 'गौरा' के नॉवेल डे टर्न्स डार्क का अंगदान जागरूकता के लिए देशभर में प्रमोशन करेंगी अभिनेत्री सेजल शर्मा* बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल सेजल शर्मा ने पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग गौरा के पहले इंग्लिश नॉवेल डे टर्न्स डार्क का विमोचन किया। सेजल शर्मा इस नॉवेल को देशभर में अंगदान जागरूकता के लिए प्रमोट करेगी। सेजल शर्मा ने कहा कि पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग गौरा की इस किताब से होने वाले समस्त राजस्व को लेखक गौरा फाउंडेशन ट्रस्ट और राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अंगदान जागरूकता अभियान में खर्च करेंगे। अभिनेत्री सेजल शर्मा ने कहा की इस रोमांटिक नॉवेल का उद्देश्य सामाजिक सरोकार होने के कारण ही वो इस किताब का प्रचार करेगी और अपने प्रशंसकों से अपील करेगी की वो  इस नॉवेल को अधिक से अधिक पढ़ें । इस कहानी के माध्यम से लेखक सुनील ने अंगदान जागरूकता का और राजनीति में वोट की खरीद फरोख्त  के मुद्दे उठाए है वो काबिले तारीफ है ये सामाजिक मुद्दे कहानी को भटकाते नहीं बल्कि कहानी में एक वास्तविकता और नयापन लाते हैं। उन्होंने क...

घरेलू सूचकांक में सपाट बंद; निफ्टी में मामूली बढ़त, सेंसेक्स में 63 अंकों की मामूली गिरावट

  भारतीय बेंचमार्क सूचकांक आज के सत्र में सपाट बंद हुए, जिसमें से बारह में से छह सेक्टोरल इंडेक्स कमजोरी के साथ बंद हुए।  निफ्टी 0.021% या 3.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 14,634.15 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.13% या 63.84 अंक गिरकर 48,718.52 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के टॉप गेनर्स में एसबीआई लाइफ (5.43%), भारती एयरटेल (4.53%), अदानी पोर्ट्स (4.51%), टाटा स्टील (3.20%), और मारुति (2.24%) शामिल हैं। इसके विपरीत, निफ्टी के टॉप लूजर्स में टाइटन (4.56%), इंडसइंड बैंक (2.29%), RIL (1.93%), एक्सिस बैंक (1.59%), और BPCL (1.34%) शामिल थे। रिलायंस, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक ने सूचकांक को नीचे खींचा।लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड एलएंडटी के शेयरों में 0.15% की बढ़ोतरी हुई। इसने 1,342.30 रुपए पर कारोबार किया वित्त वर्ष 2022 में फर्म के मूल्यांकन को देखते हुए यह वर्तमान में 30 गुना अधिक कारोबार कर रहा है। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड फर्म के शेयरों में 8.40% की वृद्धि हुई और इसने 1,523.80 रुपए पर कारोबार किया। इससे पहले फर्म ने वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही के लिए अपने स...

दिल्ली सिविल डिफ़ेन्स की जगह इसका नाम ये रख दो - DEAD & CORRUPT DEPARTMENT जैसे चाहो, वैसे लूटो !

video की link नीचे दी गयी है   दिल्ली सिविल डिफ़ेन्स द्वारा न्यू अशोक नगर सरकारी स्कूल vaccination centre मे हुए मीडिया के साथ जघन्य और गैरकानूनी तरीके से रोकने का कार्य   दिल्ली सरकार के सरकारी तन्त्र की पोल खोल रहा है  दिल्ली में हृर जगह गुन्डागर्दी और चरित्रहीनता, के लिये प्रसिध है और ये इस बात से पता चलता है कि एक तरफ़ दिल्ली की जनता आक्सीजन के बिना जान दे रही है उनके परिजन फ़ोन लगा रहे हैं लेकिन मुख्यमन्त्री, उपमुख्यमन्त्री ने अपने झूठे लोगों को अपने घर मे फोन रिसीव करने के लिए बिठा रखे हैं कोई सहायता लोगों को नही मिल रही है. control room का न. दे रहे हैं, दूसरी तरफ़ दिल्ली सिविल डिफ़ेन्स के वर्दी वाले लोग हर जगह मीडिया से लडते भिडते नज़र आ रहे हैं जैसे की कई वीडियो वायरल आप लोगों ने देखे होंगे लेकिन ये सरकार मूकदर्शी बनकर इनके अपराधो को बढावा दे रही है कोई कार्यवाही नही होती है, कहीं फ़र्ज़ी तरह से बिना अधिकार के गाडी रोककर document चेक करते नज़र आ रहे हैं लेकिन इन्हे बढावा देकर दिल्ली सरकार के ये मन्त्री आज कल सन्तरी की तरह काम कर रहे हैं न स्वास्थ्य सुविधाएं...

कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो को मास्क देकर सेवा में जुटे - गोपाल डे

Image
सुनील परिहार : नई दिल्ली । जहां एक तरफ़ लोग   कोरोना से पीड़ित  लोगों को ।भोजन  दवाई  ऑक्सीजन  एवम हॉस्पिटल तक पहुचा रहे है  वही  गोपाल डे  अपनी नेक कमाई से  पुलिस ।डॉक्टर  पत्रकार  वकील एवम आम जनता को  दिल्ली  पूर्ब से लेकर पस्चिम तक  उत्तर  से लेकर दकछिन तक  ।आज आंबेकर नगर से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक   करीब  हजार मास्क  बितरण किये  गोपाल डे  साउथ दिल्ली के  आरपीएस कॉलोनी में  रहते है  गोपाल ने एमबीए किया  फैशन डिजाइनर  का कोर्स कर चुके है । गोपाल का ऑनलाइन  बिजिनिस है  ग़ोपल का कहना है कि अगर मुझे  अच्छे लोगो का सहयोग मीले तो हम और भी लोगो की मदद अच्छे से कर सकते है ।गोपाल ने आज  केंद्रीय  विद्यालय संगठन बोर्ड दिल्ली के डिप्टी कॉमिसिनर ।नागेंद्र ग़ोयल  एवम गोआ के पूर्ब मुख्यमंत्री  फ्राँसशिको सरदीन्हा जी को  भी गुलदस्ता  मास्क देकर  अभिवादन किया  साथ ही तिगरी  थाने के...