Posts

Showing posts from September, 2022

दिल्ली में बीपीआरएंडडी और फ़िक्की के सहयोग से राष्ट्रीय युवा पुलिस अधीक्षक का चौथा सम्मेलन और तीसरा पुलिस एक्सपो का होगा आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : गृह मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएंडडी), द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) के सहयोग से 29-30 सितंबर, 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, बीपीआरएंडडी मुख्यालय, महिपालपुर, नई दिल्ली में “साइबर अपराध प्रबंधन, ड्रोन और काउंटर ड्रोन में नवाचार और अनुसंधान” विषय पर चौथा राष्ट्रीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन और तीसरी  पुलिस एक्सपो- 2022 आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय द्वारा  होगा और माननीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा द्वारा समापन समारोह को संबोधित किया जाएगा। इस सम्मेलन में 200 से अधिक युवा पुलिस अधीक्षक (एसपी) और उच्च  अधिकारी भी भाग लेने वाले है यह कार्यक्रम नागरिकों को प्रभावी पुलिस सेवा प्रदान करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के युवा पुलिस अधीक्षकों और केंद्रीय सशस्त्र  पुलिस बलों के कमांडेंटों के बीच साइबर अपराध प्रबंधन, ड्रोन, काउंटर ड्रोन जैसे क्षेत्रों में और प्रिडिक्टिव पुलिसिंग, अपराध और संबंधित ड...

राज्यपाल और राष्ट्रपति से 22 साल से उड़ीसा की जेल मे बन्द धर्म रक्षक दारा सिंह और महेन्द्र हैम्ब्रम को रिहा करने की माँग

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  22 साल से उड़ीसा के क्योन्झर और आनन्दपुर मे 22 साल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे उड़ीसा के वीर सपूत धर्मरक्षक दारा सिंह और महेन्द्र हैम्ब्रेम को हिन्दू संगठनों ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करके गांधी जयन्ती पर रिहा करने की माँग की और संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत अनुरोध किया.  ग्राह्म स्टेम्स आस्ट्रेलियाई व्यक्ति उड़ीसा के धर्म स्वतन्त्र विधेयक के विरूद्ध उड़ीसा मे हिन्दुओ को इसाई बनाने और गैरकानूनी कार्य मे लिप्त था जिसे उड़ीसा के धर्म रक्षक दारा सिंह के नेतृत्व मे ग्राह्म स्टेम्स को मार कर इसके अभियान को असफ़ल कर दिया गया इस मामले मे धर्म रक्षक दारा सिंह और महेन्द्र हैम्ब्रेम उड़ीसा की जेल मे बन्द हैं और उड़ीसा सरकार के सजा माफ़ी बोर्ड बच्चों को मारने की दलीले देकर उन्हे सजा से मुक्त नही कर रही है जबकि संविधान मे भारतीय दंड विधान की धारा 55 और 57 और  दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 31क , 432 और 433 के अनुसार किसी को भी 14 साल से अधिक जेल मे नही रखा जा सकता.  हाल ही के 3अगस्त 2021 को सर्वोच्च न्यायालय ने क्रिमिनल अपील न. 721/2021 मे स...

नितिन गडकरी ने सार्वजनिक- निजी भागीदारी मोड में बिजली आधारित व्यावसायिक रूप से प्रबंधित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का किया आह्वन

Image
  सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड में बिजली पर आधारित प्रबंधित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए 'इनसाइट 2022' सम्मेलन मे हरित और स्वस्थ परिवहन के लिए सतत और अभिनव वित्त पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर लागू करने के लिए एक सही मॉडल है तो पूंजी निवेश कोई मुद्दा नहीं है।  उन्होंने कहा कि निजी वाहनों के प्रयोग को हतोत्साहित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।  लंदन परिवहन मॉडल की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि लोग कम दर में अधिक आराम चाहते हैं।  उन्होंने बस निगमों को होने वाले नुकसान को रोकने और यात्रा में आसानी को बढ़ावा देने के लिए बसों में भौतिक टिकट प्रणाली के स्थान पर कार्ड या क्यूआर कोड आधारित प्रवेश-निकास प्रणाली के उपयोग का प्रस्ताव दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इलेक्ट्रिक बसों के आने से प्रदूषण में कमी आएगी और साथ ही हम डीजल और कच्चे तेल के आयात को भी कम कर पाएंगे। श्री गडकरी ने कहा कि हम 15 लाख करोड़ का...

फूजीफिल्‍म इंडिया ने टीबी का जल्‍दी पता लगाने के लिये ‘नेवर स्‍टॉप स्‍क्रीनिंग टू रिड्यूस डायग्‍नोस्टिक डिलेज़’ कैम्‍पेन किया लॉन्‍च'

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्‍ली- 15 सितंबर 2022: स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सुविधाओं के लिये डायग्‍नोस्टिक इमैजिंग (नैदानिक चित्रण) और सूचना प्रणालियों में अग्रणी  फूजीफिल्‍म इंडिया प्रा. लि. ने टीबी पर अपने कैम्‍पेन "नेवर स्‍टॉप: स्‍क्रीनिंग टू रिड्यूस डायग्‍नोस्टिक डिलेज़’’ का दूसरा चरण लॉन्‍च किया है। इस कैम्‍पेन में टीबी का इलाज सम्भव है इस जागरूकता को बढ़ाना हैगुजरात, केरल और असम के चुनिंदा जिलों में आदिवासी आबादी समेत ग्रामीण और शहरी    क्षेत्रों मे जाँच को बढाएगी फूजीफिल्‍म ने 50 लाख से ज्‍यादा लोगों तक पहुँचने और हाथ से चलने वाली एक्‍स-रे मशीनों से इनमें से लगभग 30,000 लोगों की जाँच करने का लक्ष्‍य के साथ टीबी की जाँच को आसान बनाएगी। इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्‍ट टीबी एण्‍ड लंग डिसीज (द यूनियन) के साथ भागीदारी से नये समाधानों का इस्‍तेमाल कर टीबी के शीघ्र निदान का एक मॉडल दिखाना है। इस अभियान के जरिए, फूजीफिल्‍म टीबी के डीप लर्निंग के साथ डिजाइन किए गए Qure.ai के कम्‍प्‍यूटेड एडेड रेडियोलॉजी सॉफ्‍टवेयर ऐप्‍लीकेशन के अलावा मोबाइल डिजिटल एक्‍स-रे सेवायें मुहैया करायेगी। इस च...

चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मान्यता सूची से हटाया

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  मुख्य चुनाव आयुक्त, श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे के नेतृत्व में भारत के चुनाव आयोग ने आज 25 मई, 2022 को शुरू की गई पूर्व कार्रवाई के क्रम में पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा उचित अनुपालन को लागू करने के लिए 86 गैर-मौजूद आरयूपीपी को हटा दिया और अतिरिक्त 253 को 'निष्क्रिय आरयूपीपी' के रूप में घोषित किया । ये कार्यवाही 339 गैर-अनुपालन आरयूपीपी के खिलाफ 25 मई, 2022 से 537 डिफॉल्टिंग आरयूपीपी तक ले जाती है। आरपी अधिनियम की धारा 29ए के अनुसार प्रत्येक राजनीतिक दल को बिना किसी देरी के अपने नाम, प्रधान कार्यालय, पदाधिकारियों, पते, पैन में किसी भी बदलाव के बारे में आयोग को सूचित करना होगा।  संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन के बाद या संबंधित आरयूपीपी के पंजीकृत पते पर डाक प्राधिकरण से भेजे गए पत्रों/नोटिस की रिपोर्ट के आधार पर 86 आरयूपीपी अपने पते पर नही पाये गये हैं। चुनाव आयोग ने 25 मई, 2022 और 20 जून, 2022 के आदेशों के तहत 87 आरयूपीपी और 111 आरयूप...

दिल्ली सरकार सुनिश्चित करे मन्दिरो का बिजली, पानी मुफ़्त, पुजारियो का वेतन 30000/- रु. महीने

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :   "मैं हिंदू हूं" संगठन द्वारा आज दिनांक 11 सितंबर 2022 को जंतर मंतर पर दिल्ली के सभी छोटे बड़े मंदिरों में भगवान की सेवा कर रहे पुजारी संत महंतों के' लिए मासिक वेतन की मांग तथा मंदिरों के लिए बिजली पानी मुफ्त को लेकर के धरने का आयोजन किया गया। इस मौके पर मैं हिंदू हूं संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र आर्य जी भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र आर्य ने इस मौके पर कहा कि जब तक दिल्ली सरकार मंदिरों के लिए वेतन की व्यवस्था नहीं कर देती यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। मैं हिंदू हूं संगठन हिंदुओं के मंदिरों में सेवा कर रहे पुजारियों को उनका हक दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। देश में वोट बैंक  का तुष्टीकरण करते हुए जिस प्रकार सरकारें एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों पर कार्य कर रहे लोगों को आर्थिक मदद मुहैया करा रही है उसके विरोध में मैं हिंदू हूं संगठन निरंतर कार्य करता रहेगा।  धरने के दौरान सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह लोग हमेशा इस बात को उठाते रहेंगे कि दिल्ली के अं...

ग्रह मंत्रालय द्वारा दिल्ली नगर निगम का एकीकरण करके वार्डो की संख्या 250 करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत :

सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 11 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने गृह मंत्रालय द्वारा नगर निगम एकीकरण के लिए वार्डो की संख्या को 250 करने और अनुसूचित जाति के लिए 42 सीटों को रिजर्व करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है पिछले 15 साल काम करने के बाद हम और दोहरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे। अब अधिकतर मामलो में अधिकार केंद्र सरकार के पास होंगे। केजरीवाल ने निगम को पंगु बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। निगम का फंड को रोक लिया और निगम कर्मचारियों को वेतन तक के पैसे नहीं दिये उन्होंने कहा कि निगम के हक के पैसों को केजरीवाल सरकार ने अपने झूठे प्रचार में लुटा दिया हिसाब माँगने पर आज तक हिसाब नहीं दिया कि आखिर निगम के हक के वे पैसे गए कहाँ?  गठित समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि एकीकरण के बाद दिल्ली में विकास की गाड़ी दोगुनी रफ्तार के साथ दौड़ेगी और निगम कर्मचारियों के भी वेतन सम्बंधित सभी परेशानियां जो केजरीवाल सरकार की राजनैतिक द्वेष से पैदा हो गई थी, वह भी खत्म हो जाएगी।

नामधारी समाज ने दिल्ली में "भारतीय स्वतंत्रता स्मारक" बनाने की उठाई माँग

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली के इंडिया गेट पर शहीद स्मारक बनाने की मांग को लेकर के नामधारी समाज के लोगों ने आज अपना वक्तव्य रखा.  इस मौके पर नामधारी समाज के लोगों की  मुख्य संयोजक प्रीति सिंह ने कहा कि हम पिछले 7 सालों से सरकार से मांग कर रहे  हैं  कि सरकार देश के उन स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान देते हुए उनके लिए एक शहीद स्मारक बनाई। जिससे शहीदों को सही सम्मान मिल सके जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। ऐसे हजारो स्वतंत्रता सेनानी है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन उन्हें अभी कोई नहीं जान पाया है ।हम चाहते हैं कि सरकार उन सभी शहीदों के नाम का स्मारक बनाये ।सरकार एक ऐसा भव्य स्वतंत्रता शहीद  स्मारक बनाये जिस पर उन सभी शहीदों के नाम अंकित हो जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण अर्पित कर दिए।  एक ऐसा विशाल शहीद स्मारक बनाए जो एक मिसाल बन सके। इस कार्यक्रम में में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद यहाँ आने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो प्रदान करेगी बस सेवा

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर, 2022 से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी। ।दिल्ली मेट्रो द्वारा इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड पर उपलब्ध होंगी जहाँ से पैसेन्जर इन बसो मे सवार हो सकते हैं  और ये इलेक्ट्रिक बसे नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागोन के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी जहां से इंडिया गेट / सेंट्रल विस्टा तक पैदल यात्री जा सकते है।  यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध होगी।उसके बाद रूट पर 06 बसों का संचालन किया जाएगा।  ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगी।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम "कर्तव्य पथ" करने की दी मंजूरी।

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 07 सितंबर, 2022 : नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की विशेष बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार की माननीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री - श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने की । इस बैठक में पालिका परिषद के अध्यक्ष - श्री भूपिंदर सिंह भल्ला, उपाध्यक्ष - श्री सतीश उपाध्याय, विधायक एवं सदस्य एनडीएमसी - श्री वीरेंद्र सिंह कादियान, सदस्य - श्री कुलजीत सिंह चहल, श्रीमती विशाखा सैलानी, श्री गिरीश सचदेवा, भारत सरकार के आवास और शहरी मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री डी. थारा, भारत सरकार के गृह मंत्रालय में सयुंक्त सचिव, श्री आशुतोष अग्निहोत्री और पालिका परिषद के सचिव - श्री विक्रम सिंह मलिक ने भाग लिया और बैठक के समक्ष रखे गए विषय "राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन"  का नाम बदलकर "कर्तव्य पथ" करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मंजूरी दी। एनडीएमसी के अधिकार वाले क्षेत्र विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन मे, जहां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय, विभाग, कार्यालय स्थित हैं। विजय चौक से इंडिया गेट के बीच राजपथ की लंबाई 1.8 किमी, सड़क की चौड़ाई 12 ...

भारत की पहली वैजीटेरियन/ वेगन सर्टिफिकेशन संस्थान ने डीएनवी को अपना सर्टिफिकेशन और ऑडिट पार्टनर बनाते हुए अफ्रीकी क्षेत्र में किया प्रवेश

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 6 सितम्बर, 2022: सात्विक सर्टिफिकेशन साउथ अफ्रीका (प्रा.) लिमिटेड (सात्विक काउन्सिल ऑफ इंडिया की लाइसेंसधारक) ने डीएनवी बिज़नेस अश्योरेन्स साउथ अफ्रीका (प्रा.) लिमिटेड के साथ साझेदारी में 6 सितम्बर 2022 को नई दिल्ली के कॉन्सिटट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में अफ्रीकी बाज़ार के लिए ‘सात्विक सर्टिफिकेशन योजना’ का उद्घाटन किया। सात्विक काउन्सिल ऑफ इंडिया ने सात्विक मैरीटाईम मैनेजमेन्ट मैनुअल्स की आधिकारिक रीलीज़ की, जिसमें ‘वैजीटेरियन लॉजिस्टिक्स एण्ड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट 1’ और वैजीटेरियन क्रूज़ किचन एण्ड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेन्ट 2’ शामिल हैं। इसका विकास आपूर्ति श्रृंखला में वैजीटेरियन एवं वेगन फूड की सूरक्षा एवं हाइजीन में जवाबदेहिता को सुनिश्चित करती है  उद्घाटन समारोह के दौरान श्री क्रैग बारलो, फूड एण्ड बेवरेज टेकनिकल बिज़नेस डेवलपमेन्ट/ लीड ऑडिटर/ लीड ट्यूटर, डीएनवी बिज़नेस अश्योरेन्स साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधि तथा श्री फरहीन ज़ाहिद, बिज़नेस कंट्रोलर, डीएनवी इंडिया प्रा. लिमिटेड मौजूद थे। अन्य दिग्गजों में श्री संतोष गंगवार (पूर्व श्रम एवं रोज़गार मंत्री, तथा भार...

लवकुश रामलीला कमेटी ने कई विशेष अतिथियो की उपस्थिति मे की भूमि पूजा अर्चना,

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत मे त्योहारो का दौर शुरू होने मे कुछ दिन ही शेष रह गये हैं  और दिल्ली मे धार्मिक समारोह की तैयारिया होनी शुरू हो चुकी है इसी कडी मे आज दिनांक 04.09.22 को दिल्ली के लालकिला के रामलीला मैदान मे  लव कुश लीला कमेटी ने लाल किला 15 अगस्त पार्क पर भूमि पूजन का कार्य सम्पूर्ण किया और इस समारोह के अवसर पर पूजा अर्चना कार्यक्रम मे कई महत्वपूर्ण और विशेष अतिथियो ने भाग लिया जिसमे स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर श्री देवेंद्र पाठक जी, कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार जी, स्पेशल ऑफिसर एमसीडी श्री अश्वनी कुमार, सत्य भूषण जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतीश उपाध्याय वाइस चेयरपर्सन एनडीएमसी,एसएस अग्रवाल,श्री राजेंद्र गुप्ता,श्री राजेश वर्मा एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे.

वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.नीति शर्मा 2022 के वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : मनोवैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के सम्मान में, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. निती शर्मा को रक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (DIPR), DRDO द्वारा 'साल का वैज्ञानिक पुरस्कार 2022' से सम्मानित किया गया है। श्री बी पी शर्मा (सेवानिवृत्त आईएएस) अध्यक्ष, आरएसी, डीआरडीओ ने डॉ. निती शर्मा, वैज्ञानिक ,  डीआईपीआर, डीआरडीओ, को पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार स्वरूप एक प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार शामिल है। मनोवैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. नीती को अतीत में कई प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं। इसमें ' बेस्ट पॉपुलर साइंस कम्युनिकेशन अवार्ड, 2008 शामिल है उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। DIPR  में शामिल होने से पहले उन्होंने मनोविज्ञान विभाग, गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में व्याख्याता के रूप में कार्य किया है।