Posts

Showing posts from June, 2021

दिल्ली पुलिस कमिशनर ने बेदाग, ईमानदार, उत्कृष्ट अधिकारियों को अलंकरण समारोह में दिये कामेन्डेशन डिस्क पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली 29.06.21 :  दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने 133 पुलिस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर कामेन्डेशन डिस्क (स्वर्ण, कांस्य,और रजत) पुरस्कार देने' के लिये एक अलंकरण समारोह का आयोजन नये पुलिस हैड्क्वार्टर, जय सिंह रोड पर किया. यह पुरस्कार उन पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को दिया जाता है  जिन्होंने 07 साल की सेवा पूरी करने के बाद बेदाग रिकॉर्ड के साथ जिनका आधिकारिक कर्तव्य के निर्वहन में उत्कृष्ट योगदान है जबकि 12 साल की सेवा 17 साल सिल्वर और गोल्ड डिस्क के लिए अनिवार्य है। ये पुरस्कार उनके कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तर्ज पर हैं। इस वर्ष कुल 25, 35 और 73 ऐसे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का चयन क्रमशः गोल्ड डिस्क, सिल्वर डिस्क और ब्रॉन्ज डिस्क के लिए किया गया है।इन पुरस्कारो को देने के लिए प्रत्येक रैन्क के गठित एक समिति द्वारा अंतिम रूप देकर कांस्टेबल से लेकर विशेष रैंक तक के अधिकारी शामिल होते हैं.  श्री सुवाशीष चौधरी, संयुक्त सीपी/एसआर, श्री प्रेम नाथ, ज्वाइंट सीपी/स्पेशल सेल, श्री विक्र...

आईपीएस (एजीएमयूटी-1988) बालाजी श्रीवास्तव बने दिल्ली के नये पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस.

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  बालाजी श्रीवास्तव पहले डीजीपी/पुडुचेरी, डीजीपी/मिजोरम, स्पेशल सी.पी.  इंटेलिजेंस, इकोनॉमिक ऑफेंस विंग और स्पेशल सेल, दिल्ली।  उन्होंने अतिरिक्त डीजी/अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के रूप में भी काम किया। श्री श्रीवास्तव ने नौ वर्षों तक कैबिनेट सचिवालय की सेवा की है और संवेदनशील कार्यों को संभाला है।  उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) किया और उसके बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए (अर्थशास्त्र) और एलएलबी किया।  दिल्ली विश्वविद्यालय से।

घाटी में सरकारी नीतियों और बहुसंख्यक समुदाय की बदमाशी के कारण सिख नस्ली सफाई से पीड़ित : जीके

Image
*केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से मिले जीके* *निकाह के लिए होने वाले धर्मांतरण को रोकने के लिए अध्यादेश लाने की उठाई मांग. सुनील मिश्रा नई दिल्ली (29 जून 2021):  कश्मीर में सिख लड़कियों के धर्मांतरण के मामले को लेकर जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में आज संयुक्त शिष्टमंडल ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी कृष्ण रेड्डी से मुलाकात की। इस शिष्टमंडल में जागो पार्टी नेताओं के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह भी अपने साथी सिख नेताओं के साथ शामिल हुए। जीके ने कश्मीरी सिखों की परेशानियों को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखें अपने पत्र की प्रति रेड्डी को देते हुए मांग की कि केवल निकाह के मकसद से कश्मीर घाटी में हो रहें सिख बच्चियों के धर्मांतरण को रोकने के लिए केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर में तुरंत अध्यादेश लाना चाहिए। जीके ने दावा किया कि कश्मीर घाटी में सिख 'नस्ली सफाई' से पीड़ित हैं, जिसके पीछे सरकारी नीतियां और बहुसंख्यक समुदाय की बदमाशी बड़ा कारण है। अनुच्छेद 370 हटने से पहले भी बहुसंख्यक समुदाय ...

कुख्यात ड्रग तस्कर हॉटस्पॉट से 01 किलो हैरोइन के साथ गिरफ्तार*

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने इरफान @ बोना नामक एक कुख्यात ड्रग तस्कर को  01 kg हेरोइन, (जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में  1.5 करोड़ से अधिक) के साथ को गिरफ्तार किया है पता चला है कि  ये ड्रग तस्कर थाना निहाल विहार का बी.सी. है जिस पर पहले से ही लूटपाट, छिना झपटी, चोरी और गाड़ी चोरियों के 11 से अधिक मामले दर्ज हैं इरफ़ान @ बोना खुद एक ड्रग एडिक्ट भी है और हर रोज स्मैक पीने में 10,000 रु तक खर्च कर देता था* दिल्ली की नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने इरफ़ान @ बोना नामक कुख्यात ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार करके निहाल विहार और उत्तम नगर के क्षेत्रों में गुप्त रूप से प्रतिबंधित हेरोइन की आपूर्ति श्रृंखला का भंडाफोड़ किया है इस संबंध में FIR No. 108/2021, दिनांक 25/06/2021, धारा 21/25 NDPS Act के तहत P.S Crime Branch में दर्ज किया गया है  .  -दिल्ली में सक्रिय नशीली दवाओं के तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच की टीम निहाल विहार, दिल्ली के क्षेत्र में जानकारी इकठ्ठा करते हुए कई श...

केजरीवाल के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होने तक आंदोलन चलेगा-आदेश गुप्ता

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 28 जून। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना के समय जिस तरह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ कर ऑक्सीजन की झूठी कमी का मुद्दा उठाते हुए गंदी राजनीति की उससे कई बेगुनाहों की जान चली गई।  ऐसे में जब तक उनके खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक भाजपा धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रखेगी।  जंतर मंतर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के खिलाफ ऑक्सीजन की मानव निर्मित कमी दिखाकर कोरोना पीड़ितों की जान लेने के लिए मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें दिल्ली के सांसदों, विधायकों और प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री विजेंद्र गुप्ता, विधायक सर्व श्री अनिल वाजपेयी, श्री मो...

दिल्ली का विश्व युवक केन्द्र बना भ्रष्टाचार और लूटमार का अड्डा, कर्मचारियों को नौकरी से किया बेदखल,कई हुए बेरोज़गार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली के चाणक्य पुरी मे विश्व युवक केन्द्र की स्थापना सन 1961 मे एक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप मे राम कृष्णा बजाज ने एक मैनेजिंग ट्रस्टी के रूप मे और चेयरमैन मोरारजी देसाई को बनाकर किया गया था लेकिन बदलते समय और राजनीति के चक्रव्यूह मे यह ट्रस्ट एक पारिवारिक कम्पनी की तरह चलाया जा रहा है इस विश्व युवक केन्द्र की बिल्डिन्ग के अन्दर 100 होटल के कमरे, कान्फ़्रेन्स हाल और काफ़ी ओपेन हाल भी मौजूद है. जिनका उपयोग कुछ लोगों के द्वारा इस ट्रस्ट के कमरों को किराये पर उठाकर मोटी कमाई की जा रही है इस कमाई के करोडो रुपये कुछ ही लोगों के जेब मे जा रहे हैं ऐसा आरोप वहीं विश्व युवक केन्द्र मे कार्यरत कर्मचारियों ने लगाये है उनका  कहना है कि हम विश्व युवा केंद्र वर्कर्स यूनियन से हैं हमें यातना, उत्पीड़न, शोषण और अत्याचार के साथ बंधुआ मजदूर के रूप में रखा गया ।  पिछले 20 वर्षों से हमें केवल 14000 से 15000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जा रहा है।  यह दिल्ली सरकार के घोषित मूल वेतन से बहुत कम है।  श्री उदय शंकर सिंह लगभग 200000- रुपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त ...

एक्टिंग मेरी खुराक है : नरेश गोसाई

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  नरेश गोसाई बहुत परिश्रमी, समर्पित, अभिनय के प्रति निष्ठावान और प्रतिभावान अभिनेता हैं.उन्होंने स्टेज, टी वी. और फिल्मों में बतौर अभिनेता खासी पहचान बनाई हैं. और तो और एडवरटाइजिंग फिल्मों में बहुत कम समय में ना केवल अपार लोकप्रियता हांसिल की है बल्कि एडवर्ल्ड से सम्बद्ध कलाकारों में अपना बढ़िया रेपो भी बनाया.दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'फिर वही तलाश, ''दिल दरिया 'और..'दूसरा केवल '.से अपने कैरियर की शरुआत नरेश गोसाई ने छोटी छोटी किन्तु महत्वपूर्ण भूमिकाओं से की. बेहतरीन संवाद अदायगी और भावप्रवण अभिनय की वज़ह से वह बहुत जल्दी निर्देशक लेख टंडन के प्रिय हो गए. नरेश गोसाई को बचपन से ही सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी रूचि थी जब वह अपने पिता कुलदीप गोसाई जो भारत सरकार के कर्मचारी होते हुए भी राम लीला तथा स्टेज कार्यकर्मों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए देखते थे तो बड़े ही थिरल हो जाया करते थे.अपने बेटे की रूचि देखकर नरेश गोसाई को दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले प्रातः कालीन धारावाहिक पोपट जासूस, हमारे मैनेजर, आदि में संक्षिप्त रोल्स में ...

दिल्ली मुख्यमंत्री पर दण्ड संहिता धाराः 304 के तहत मुकदमा दर्ज हो, सर्वोच्च न्यायालय पेनल द्वारा कोरोना महामारी में झूठी व अतिरिक्त आक्सीजन की दिल्ली सरकार की माॅग ‘‘भयानक व निंदनीय’ : डाॅ. जौली

Image
सुनील मिश्रा, नई दिल्ली, 25 जून 2021ः भाजपा नेता डाॅ. जौली ने आज  सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोरोना महामारी में झूठी व अतिरिक्त आक्सीजन की दिल्ली सरकार की माॅग को भयानक व निंदनीय बताया। डाॅ. जौली ने इसे दिल्ली सरकार की विफलता व सरासर झूठे आरोपों पर दिल्ली वासियों की आॅखे खोलने वाला घटनाक्रम बताया। डाॅ. जौली ने बताया कि इस रिपोर्ट को संकलित करने में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशित पेनल में एम्स निदेश डाॅ. रणदीप गुलेरिया, जल शक्ति मंत्रालय संयुक्त सचिव सुबोध यादव, दिल्ली सरकार गृह सचिव एस. भल्ला व विस्फोटन नियंत्रक डाॅ संजय कुमार सिंह रहे।   भाजपा नेता डाॅ. जौली ने बताया कि कोरोना महामारी की चरम अवधि 25 अप्रेल से 10 मई के दौरान दिल्ली सरकार ने 1140 मेट्रीक टन आक्सीजन की झूठी माॅग की। वास्तविक दिल्ली की खपत 289 मेट्रीक टन आक्सीजन रही। जबकि घनी आबादी वाले मुंबई शहर में केवल 275 मेट्रीक टन आक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त रही।   इसके बावजूद सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर मोदी सरकार ने दिल्ली को 700 टन आक्सीजन दी। जिसके चलते 12 अन्य राज्य प्रभावित हुए। तथा सैकड़ों...

वर्तमान वैश्विक समस्याओं का समाधान है संयम

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आचार्य तुलसी के 25वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा "वर्तमान वैश्विक परिदृश्य और आचार्य तुलसी का संयम दर्शन"  विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ सुश्री सुधा जैन ने अणुव्रत गीतके मधुर संगान से किया।अणुविभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने कार्यक्रम का कुशल संयोजन करते हुए आचार्य तुलसी के जीवन परिचय , विशिष्टताओं व अवदानो को प्रस्तुत किया।अणुविभा के अध्यक्ष श्री संचय जैन ने स्वागत वक्तव्य के साथ आचार्य तुलसी की स्मृति को नमन करते हुए कहा दुनिया आज जिन विषम परिस्थितियों में गुजर रही है और जो समस्याएं है उनका समाधान संयम ही है।उन्होने अणुव्रत आन्दोलन एवं संयमित जीवनशैली पर प्रकाश डाला और इसके वैश्विक उपयोग हेतु 500 अणुव्रत एम्बेसडर बनाने  योजना की विस्तृत प्रस्तुति देते हुए इसे लांच भी किया । पूर्व न्यायाधिपति श्री जसराज चोपड़ा ने सारगर्भित वक्तव्य देते हुए अणुव्रत को वर्तमान जटिल समस्याओं के समाधायाक के रूप मे प्रस्तुत किया।इस हेतु उन्होने  व्यक्तिगत, सामाजिक, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स...

दो अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, यूनाइटेड किंगडम के बेगुनाह नागरिकों को देते थे धोखा

सुनील मिश्रा नई दिल्ली 24.06.21 :   पुलिस उपायुक्त बाहरी उत्तर जिला : असिस्टेंट कमिशनर ओफ़ पुलिस,  बवाना के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन शाहबाद डेयरी के पुलिस कर्मियों ने  सेक्टर-11 और सेक्टर-9, रोहिणी, दिल्ली में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है.  सरगना परविंदर सिंह और उनके सहयोगियों - परमजीत सिंह, मंथन अरोड़ा और गगनदीप सिंह के साथ कुल 30 लोगों (06 महिलाओं सहित) को गिरफ्तार किया गया था। घटना 18.06.2021 को एक गुप्त सूचना के बाद यू.के. के निर्दोष नागरिकों को ठगा जाना, न्याय विभाग, यूनाइटेड किंगडम और एच.एम, राजस्व और सीमा शुल्क का बताते थे वही जानकारी पुष्टि के बाद, अनुष्का टॉवर, गर्ग ट्रेड सेंटर, सेक्टर -11, रोहिणी, दिल्ली में छापेमारी की गई;  जहां एक फर्जी कॉल सेंटर से कुल 30 व्यक्तियों (06 महिलाओं ) को पकड़ा गया।  कॉल सेंटर के सरगना की पहचान परविंदर के रूप में हुई, जो अपने तीन सहयोगियों के साथ काम करता था - (1) परमजीत सिंह, (2) गगनदीप सिंह और (3) मंथन अरोड़ा;  उन्हें भी पकड़ा गया।  उक्त कॉल सेंटर से, 45 लैपटॉप, 05 मोबाइल फोन (यू...

सीआरपीएफ़ सहायक कमान्डेन्ट कुँवर सिंह ने अपने बटालियन साथियों के साथ किया योगाभ्यास

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :   देश में 7वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोनाकाल मे सभी देशवासी अपने अपने संस्थान, पार्क, बड़े मैदान, घर में बहुत उत्सुकता के साथ कोरोना के सुरक्षा पैमाने को देखते हुए योगाभ्यास कर रहे हैं. इसी अवसर पर यहाँ नार्थ दिल्ली के न्यू उस्मान पुर में A 238 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स ने भी सहायक कमान्डेन्ट कुँवर सिंह जी के नेतृत्व मे अपने CRPF Camp मे 7th अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 सभी कैम्प के साथियों के साथ मनाया.  सहायक कमान्डेन्ट श्री कुँवर सिंह ने योगाभ्यास करके सभी को यही सन्देश दिया कि हर एक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिये योगा का अपनाना बहुत जरूरी है. इसे लगातार जीवन मे करते रहना चाहिए इसके महत्व को पूरी दुनिया समझ रही है और हर तरफ़ हिन्दुस्तान की और प्रधानमंत्री की तारीफ़ भी इस पुरानी योगाभ्यास की व्यवस्था को लेकर तारीफ़ हो रही है.

संत आशारामजी बापू की जान के खतरा बताते हुए हिन्दू सन्गठनो ने राजस्थान भवन में मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज हिंदू संगठनों द्वारा राजस्थान भवन और गुजरात भवन दिल्ली मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । जिसमें रागिनी तिवारी ने कहा कि हिंदू विरोधी राष्ट्र विरोधी धर्मांतरण करने वाली राजनीतिक शक्तियां  संत आशारामजी जी बापू को जान से मारना  चाहती है।  ।सरकारों को हम उचित चिकित्सा और उनके जमानत की मांग कर रहे हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हमने पहले भी इन धर्मांतरण करने वाली शक्तियों से सरकार को चेताया है जो देश के अंदर गृह युद्ध करवाना चाहती है। जिन्होंने दाती महाराज और चिन्मयानंद को फंसाने की कोशिश की जिन्होंने पालघर मैं 2 साधुओं की हत्या की और  स्वामी लक्ष्मणानंद की हत्या की है।  भारत में यह आतंकवादी शक्तियां देशद्रोही शक्तियां न्यायाधीशों और वकीलों की खरीद-फरोख्त कर रही है इसमें कई राजनेता भी शामिल है इन सब को हमने बेनकाब करके सरकार को सबूत दे दिए हैं। प्रदर्शन में मुन्ना शर्मा अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा रजनी सक्सेना अध्यक्ष सामूहिक प्रयास रूपाली दुबे अध्यक्षा नारी रक्षा मंच हिन्दू सेना मानिक देशमुख अध्यक्ष धर्...

भाजपा को 2022 मे औन्धे मुन्ह गिराने मे MCD की करतूते बनेगी सहयोगी

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : MCD की बुरी आदतों, भ्रष्टाचार, अवैध निर्माण, कब्ज़ा वसूली गैन्ग, अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना आदि से दिल्ली परेशान हो रही है यहाँ तक कि खुलेआम Ex-En S. D. Tomar झूठ बोलकर अपने मातहतो को बचाते फ़िर रहे हैं इनका कहना है कि JE, Supervisor, mate का न. डिप्टी कमिश्नर से ले लो!  ये ऐसे एक्ज्युक्युटिव इन्जीनियर हैं जिन्हे अपने अनर्गत काम कर रहे क्षेत्रों के Junior Engineer, supervisor, mate आदि किसी की जानकारी ही नही है इनके नम्बर ही नही है. ये कैसा अधिकारी है S D Tomar?  ये  MCD इतने अवैध कब्ज़े कराती है कि इसमे मीडिया द्वारा हस्तक्षेप करने पर पता चलता है कि इसमे कोई न कोई पार्षद, विधायक, शामिल है और उन्ही की शह पर ये न मीडिया को, न जनता को कोई संतोष पूर्वक जवाब देते हैं. यही हाल मेयर,  चेयरमैन,  डिप्टी कमिश्नर का है न ये शिकायतो पर कोई कार्यवाही करते हैै न   मिलते हैं,  न किसी से मिलवाते है, न किसी का कोई contact No. देते हैं सब भेड़ चाल सरकारी नौकरी मे लूट मारी मे लगे हुए हैं बिना कोई काम किये कुर्सी पर बैठते भी नही 30 तारीख को ...

FTV (FashionTV) ब्यूटी पेजेंट का भारत मे आगमन

Image
दुनिया भर में मशहूर एफटीवी सौंदर्य प्रतियोगिताएं जो  अपने ग्लैमर, पंप और भव्य मॉडलों के लिए अपना जलवा बिखेरने अब भारत आ रही हैं।   आधिकारिक तौर पर लॉन्च' की तारीख 8 जून 2021 है। इस कार्यक्रम का ऑडिशन भारत के 50 से अधिक शहरों में लिया जाएगा, और मुख्य कार्यक्रम गोवा में 20-30 नवंबर 2021 से आयोजित किया जाएगा।  वर्तमान में FTV द्वारा प्रस्तुत शीर्षक हैं:  1. Miss FTV (18-35 वर्ष)  2. Mr. FTV (18 से 35 वर्ष)  3. FTV Princess (5-12        वर्ष)  4. FTV Prince (5-12 वर्ष)  5. Miss FTV Teen        (13से19 वर्ष)  6 Mr. FTV Teen        (13से19वर्ष)  7. Mr. Right (21-49 वर्ष)  8. Mrs. FTV  (21-49 वर्ष) इन खिताबों के अलावा, एफटीवी क्षेत्रीय स्तर पर शहर और राज्य पुरस्कारों के साथ-साथ मिस्टर/मिस बेस्ट हेयरस्टाइल, मिस्टर/मिसेज बेस्ट रैम्पवॉक और कई अन्य सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान करता है।  एफटीवी के मॉडलों को कैलेंडर शूट, इवेंट्स, फैशन टीवी के ब्रांड एंबेसडर बनन...

दिल्ली सिविल डिफेंस फ़िर सुर्खियो मे दिल्ली पुलिस के फ़र्ज़ी आई कार्ड के साथ.वालन्टियर फ़िर गिरफ़्तार

Image
सुनील मिश्रा : - 7 जून, 2021, दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक क्षेत्र मे थाना तिगडी के अंतर्गत पुलिस कर्मचारियों ने सिविल डिफेंस के सुनील कुमार उम्र 31 नामक एक कर्मचारी को 6 जून 2021 को नकली दिल्ली पुलिस की वर्दी मे जनता के मास्क चेक करते समय पकड़ा .  जाँच हुई तो पता चला कि दिल्ली पुलिस कर्मी बनकर मास्क चेक करने का दिखावा कर रहा था ये मामला तिगरी बांध रोड संगम विहार नई दिल्ली का है.  मामला सन्ग्यान मे तब आया जब  इस दौरान साउथ डिस्ट्रिक्ट के कांस्टेबल अमित नंबर 1038/ मौके पर पहुंच कर पहचान पत्र चेक किया। और तलाशी लेने पर आरोपी सुनील कुमार के पास से दिल्ली पुलिस का एक फर्जी आई-कार्ड था, जिसमें सुनील कुमार और फर्जी पीआईएस नंबर 135938 का जिक्र है। वह अपना आधार कार्ड, डिजाटर मैनेजमेंट ड्यूटी पास आई-कार्ड नंबर 33828 और नागरिक सुरक्षा, Civil Defence,का आई-कार्ड नंबर 33828 भी ले रखा था। वह दिल्ली पुलिस के नकली आई-कार्ड का उपयोग भी कर रहा था और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी के रूप में उसका प्रतिनिधित्व करता था। संबंध में मनीष कुमार गौतम उम्र 31 वर्ष थाना ति...

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बाबा खड़क सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

सुनील मिश्रा नई दिल्ली 6 जून। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश ''गुप्ता ने आज स्वतंत्रता सेनानी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले अध्यक्ष बाबा खड़क सिंह जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह और प्रदेश मंत्री सरदार इम्प्रित सिंह बक्शी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।  श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि बाबा खड़क सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान को हम जाया नहीं जाने देंगे और उनसे मिली पथ प्रदर्शन और उनके प्रयासों से हमेशा से हम प्रेरित हुए हैं। वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ पहले आंदोलन का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया, जिसे मोर्चा के नाम से जाना जाता है। यह स्वर्ण मंदिर के खजाना की चाबियों को लौटाने के लिए सिखों का प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि बाबा खड़क सिंह का अन्याय तथा साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई को हमेशा याद रखा जाएगा जिससे आने वाली पीढ़ी भी प्रेरित होती रहेगी।  सरदार आर पी सिंह ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि इतने महान आत्मा ...

पुलिस कमिशनर, दिल्ली ने की अनलॉकडाउन हो रही दिल्ली मे पुलिस की तैयारी की समीक्षा

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे सोमवार से दिल्ली में लॉकडाउन में ढील की घोषणा होते ही पुलिस आयुक्त श्री एसएन श्रीवास्तव ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिला उपायुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके पुलिस की तैयारियों का जायजा लेकर इससे निपटने के लिए रोड मैप तैयार किया जो बड़ी संख्या में लोगों और वाहनों को घरों से बाहर निकलते हुए देखेगा, जो कोविड सुरक्षा मानदंडों को लागू करने के लिए एक चुनौती है। सीपी, दिल्ली ने डीसीएसपी को गैर-जबरदस्त तरीके विकसित करने और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने और एमडब्ल्यूए, आरडब्ल्यूए आदि की भागीदारी  से बाजारों, सब्ज़ी मंडियों, इलाकों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। व्यापारी संघों के माध्यम से कोविड के उचित व्यवहार को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। और अपने स्वयंसेवकों द्वारा ये सुनिश्चित करें कि दुकानदार दिशानिर्देशों का पालन करें जबकि दुकान मालिकों को अपने स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करना चाहिए।  दुकानों को सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाने और ग्राहकों की सामाजिक दूरी ...

पुनीत इसार की "संघार" फ़िल्म का पोस्टर व टाइटल सान्ग का विमोचन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पुनीत इसार उनके बेटे सिद्धांत ने बनाई हिन्दू पालघर पर फ़िल्म "संघार"  पहली बार किसी हिंदी फिल्मी अभिनेता ने पालघर हिंदू साधु संतों की हत्या एवं गौ हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे के समर्थन में फिल्म बनाई है, अभिनेता पुनीत इस्सर और उनके बेटे सिद्धांत ने यह फिल्म बनाई है नाम है #संघार संघार फिल्म का पोस्टर एवं टाइटल सॉन्ग विमोचन के कार्यक्रम में जूना अखाड़े के महंत महामंडलेश्वर परम पूजनीय अवधेशानंद जी , महाराज स्वामी नरेंद्रानंद जी गिरीजी, स्वामी परमात्मानंद जी सरस्वती जैसे हिंदू संत की उपस्थिति रही .