दिल्ली पुलिस कमिशनर ने बेदाग, ईमानदार, उत्कृष्ट अधिकारियों को अलंकरण समारोह में दिये कामेन्डेशन डिस्क पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र
सुनील मिश्रा नई दिल्ली 29.06.21 : दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने 133 पुलिस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर कामेन्डेशन डिस्क (स्वर्ण, कांस्य,और रजत) पुरस्कार देने' के लिये एक अलंकरण समारोह का आयोजन नये पुलिस हैड्क्वार्टर, जय सिंह रोड पर किया. यह पुरस्कार उन पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को दिया जाता है जिन्होंने 07 साल की सेवा पूरी करने के बाद बेदाग रिकॉर्ड के साथ जिनका आधिकारिक कर्तव्य के निर्वहन में उत्कृष्ट योगदान है जबकि 12 साल की सेवा 17 साल सिल्वर और गोल्ड डिस्क के लिए अनिवार्य है। ये पुरस्कार उनके कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तर्ज पर हैं। इस वर्ष कुल 25, 35 और 73 ऐसे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का चयन क्रमशः गोल्ड डिस्क, सिल्वर डिस्क और ब्रॉन्ज डिस्क के लिए किया गया है।इन पुरस्कारो को देने के लिए प्रत्येक रैन्क के गठित एक समिति द्वारा अंतिम रूप देकर कांस्टेबल से लेकर विशेष रैंक तक के अधिकारी शामिल होते हैं. श्री सुवाशीष चौधरी, संयुक्त सीपी/एसआर, श्री प्रेम नाथ, ज्वाइंट सीपी/स्पेशल सेल, श्री विक्र...