मोस्ट वान्टेड क्रिमिनल सन्दीप उर्फ़ काला जठेडी साथी अनुराधा चौधरी के साथ गिरफ्तार

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे भारतीय सरगना, दिल्ली NCR, अन्य कई राज्यों के 6,00,000/- के इनामी मोस्ट वान्टेड क्रिमिनल संदीप उर्फ काला जठेडी सहारनपुर, यूपी से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है काला जठेडी बारह भारतीय राज्यों में फैले एक मेगा-ऑपरेशन के परिणामस्वरूप दिल्ली एनसीआर - हरियाणा - राज-स्थान - पंजाब के 'मोस्ट वांटेड क्रिमिनल' है एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट, जिसे तीन अलग-अलग देशों में स्थित मास्टरमाइंड द्वारा संचालित किया जा रहा है और अनुबंध हत्याओं में शामिल है, संगठित बूटलेगिंग, जबरन वसूली और भूमि-हथियाने का भंडाफोड़ किया गया है। हरियाणा पुलिस की कस्टडी से एवं पुलिस एस्कोर्ट्स पर हमले के बाद 2020 से फ़रार था पंजाब/हरियाणा के खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, हरियाणा के सूबे गुर्जर और राजस्थान के आनंद पाल (अब मृतक) के एक बड़े आपराधिक गठबंधन का नेतृत्व कर रहा था काला जठेड़ी के साथ, आरोपी अनुराधा चौधरी @अनुराग@मैडम मिंज, राजस्थान की एक कुख्यात 'लेडी डॉन-रिवॉल्वर रानी', लंबा आपराधिक इतिहास के साथ 10,000/- का इनाम था इसे भी राजस्थान से...