Posts

Showing posts from August, 2022

म.प्र.के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की केंद्रीय वित्त मंत्री से राज्य को जीएसडीपी का 1.5% अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति का किया अनुरोध

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  आज 30 अगस्त 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से उनके निवास पर भेंट कर राज्य के वित्तीय परिदृश्य से अवगत कराया। और बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के कारण राज्य की आर्थिक वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है  और वांछित राजस्व प्राप्तियों में कमी आई है, जो विभिन्न विकास परियोजनाओं को प्रभावित कर रही है। उन्होंने बताया की 2024-25 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलरअर्थव्यवस्था  बनाने के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश अपने हिस्से का योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए पूंजीगत व्यय में पर्याप्त वृद्धि की आवश्यकता है। श्री चौहान ने बताया की वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पूंजीगत व्यय के लिए राज्य का बजट आवंटन 48,800 करोड़ रुपये रखा गया है, जो राज्य की जीएसडीपी का लगभग 4% है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया की बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए भी प्रदेश प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया की पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के अ...

म.प्र. मुख्यमंत्री श्री शिव राज सिंह चौहान की राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की और मध्यप्रदेश आने का दिया निमंत्रण

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। यह उनकी राष्ट्रपति बनने के बाद पहली सौजन्य भेंट थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपति श्रीमती को मुर्मू को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रदेश की जनता की ओर से शुभ-कामनाएं दीं। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में विकास और जन कल्याण के कार्यों विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने प्रदेश के जन कल्याण कार्यों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया जिसे राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने सहर्ष स्वीकार किया।                             ----

लव कुश रामलीला मे आयेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  ऐतिहासिक लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व विख्यात लव कुश रामलीला का अवलोकन करने इस वर्ष हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर आयेंगे। लव कुश रामलीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ कमेटी का शिष्टमंडल श्री खट्टर से मिला और उन्हे  प्रभु श्री राम  की लीला का मंचन देखने लव कुश ग्राउंड आने का आमंत्रण दिया। चीफ मिनिस्टर श्री खट्टर ने लीला कमेटी का न्यौता स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता हैं कि लव कुश राम लीला  कमेटी के यंग जेनरेशन को प्रभु श्री राम की लीला के साथ जोड़ने के उद्देश्य से लीला मंचन में लेटेस्ट डिजीटल तकनीक, कंप्यूटर ग्राफिक्स , एलईडी स्क्रीन, युक्त मंच पर  मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन सितारों के साथ रामलीला का मंचित करती है, यहीं वजह है इस लीला में युवा वर्ग खींचा चला आता है। श्री खट्टर ने लीला कमेटी के शिष्टमंडल को आश्वाशन दिया कि वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ लीला मंचन देखने अवश्य आएंगे। इस अवसर पर  लव कुश लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ सिनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, राजन चो...

भारत में आने वाला एक नया और रोमांचक खेल DMIL360,

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  भारत में 21वीं सदी के फ्लोरिडा में जन्मी कंपनी के नए और क्रांतिकारी खेल  HANETBALL360 को लॉन्च  की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रही है।  बोका रैटन, फ्लोरिडा: डीएमआईएल360 के सीईओ और संस्थापक ने आज हेनेटबॉल360 की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय लोगों के लिए एक नया खेल, जो अछूते प्रतिभाओं को विकसित करने और दिमाग को सशक्त बनाने के लिए बनाया गया था।  Hanetball360 अब तक बनाया गया एकमात्र खेल  है जो "QuantumThinking360TM" सिद्धांत का लाभ उठाता है, जिसमें खिलाड़ियों को लगभग हर दूसरे खेल को खेलने के रैखिक मोड के बजाय हर दिशा में स्कोर करने और बचाव करने के तरीकों के बारे में सोचने की आवश्यकता होती है। खेल बास्केटबॉल, फ़ुटबॉल, और पसंद के विपरीत, हेनेटबॉल को "360-डिग्री" गति में खेला जाता है, जहाँ खिलाड़ी स्कोर करने, जीतने या बचाव करने के लिए ग्रंडनेट के चारों ओर जा सकते हैं।  इस दृष्टिकोण ("QuantumThinking360TM") का उपयोग करके, खिलाड़ी अपने दिमाग का विस्तार करने और जीतने की संभावनाओं का पता लगाने में सक्षम होते हैं जो अन्य खेलों...

किसान की आय को दोगुना करने के लिये कृषि रिन्यूएबल के साथ रिन्यूएबल ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त एवं AgriPV पोर्टल लाँच

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :   भारत के राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संघ (एनएसईएफआई) और इंडो जर्मन एनर्जी फोरम (आईजीई एफ-एसओ) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक डबल इंजन विकास रणनीति सम्मेलन में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माननीय संयुक्त सचिव श्री ललित बोहरा जी ने  मंगलवार को इंडियन हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में हिस्सा लिया। एनएसईएफआई के अध्यक्ष श्री प्रणव आर मेहता ने कहा, "भारत सरकार का लक्ष्य सबसे पहले 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्र बनना है  कृषि क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों से निपटने के लिए और जीवाश्म ईंधन पर हमारी निर्भरता को कम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। भारत सरकार द्वारा निर्धारित उपरोक्त लक्ष्यों से निपटने के लिए कृषि-नवीकरणीयता भारत के लिए आगे का रास्ता है।" श्री दीपक गुप्ता, आईएएस (सेवानिवृत्त), मानद महानिदेशक, एनएसईएफआई ने उल्लेख किया कि भारत में सौर ऊर्जा और सौर जल पंपों (ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड दोनों) की अपार संभावनाएं हैं। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव, श्री ललित बोहरा ने कहा कि अक्षय स्रोतों से ऊर्जा का उत्पादन किसानों के लिए न...

सिल्क मार्क एक्स्पो 2022 का वस्त्र एवं रेल राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली मे आगा खाँ हाल, भगवान दास रोड पर "सिल्क मार्क एक्स्पो 2022" का आयोजन किया जा है  सिल्क मार्क एक्स्पो का उद्घाटन दर्शना विक्रम जरदोश केन्द्रीय वस्त्र व रेल राज्य मन्त्री भारत सरकार द्वारा किया गया इस अवसर पर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ( भा. प्र.से.) सचिव वस्त्र मंत्रालय, राजित रंजन ओखन्डियार (भा.व. से), (मु.क.अ.), सदस्य सचिव, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, भारत सरकार भी उपस्थित रहे.  भारतीय रेशम और वस्त्र के एक वैश्विक शिखर पर होने के अवसर पर केन्द्रीय रेशम बोर्ड ने एक नई व्यवस्था शुरू की है इस दिशा में सिल्क मार्क आर्गनाइज़ेशन आफ़ इंडिया द्वारा केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सोसाइटी के माध्यम से "सिल्क मार्क" की योजना बनाई गई है "सिल्क मार्क" शुद्ध रेशम का एक गुणवत्ता आश्वासन लेवल है इस लेवल का यही मतलब होगा कि धागे, साडी, परिधान सामग्री, मेडअप, और अन्य रेशम सामग्री 100% प्राक्रतिक रेशम से बने हैं. इसका उद्देश्य देश और विदेशों मे रेशम का सामान्य प्रचार और भारतीय रेशम के ब्रान्ड का निर्माण करना है. सिल्क ...

केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी से मिला लव कुश वाला कमेटी का शिष्टमंडल |

Image
 सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल संस्कृति मंत्री श्री जी किशन रेड्डी भारत सरकार से मिला |श्री अर्जुन कुमार ने रामलीला मंचन समारोह 26 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक अवलोकन के लिए मंत्री जी को आमंत्रण दिया| मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि मैं प्रभु श्री राम की लीला का मंचन देखने इस बार लाल किले पर आऊंगा| मेरे क्षेत्र में प्रभु श्री राम का मंदिर है इसका निर्माण हमने करवाया मैं निम्न मात्र हूं |मैं जब भी अपने क्षेत्र में होता हूं प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करता हूं यह प्रभु श्री राम का ही आशीर्वाद है की आज मैं भारत सरकार में मंत्री हूं यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है |प्रभु श्री राम की लीलाएं जन जन के कल्याण के लिए हैं| राम लीलाओं के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं |राम लीलाओ को मेरा एवं मंत्रालय की तरफ से पूर्ण सहयोग रहेगा |                                       लव कुश रामलीला कमेटी की ओर ...

दिल्ली सरकार के 05.08.22 के आदेश ने EWS/DG कैटगरी के बच्चों के भविष्य डाला अधर में

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  पब्लिक स्कूलो के कोआर्डिनेशन कमेटी के तत्वावधान मे पीड़ित EWS/DG कैटेगरी के अभिभावक एवं पीड़ित बज़ट प्राइवेट स्कूलो के पदाधिकारियो ने मिलकर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस प्रेस वार्ता मे शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के सारे मान्यता प्राप्त निज़ी विद्यालयो मे पिछले सात सालो से पढने वाले 2nd और ऊपर की क्लासेस के छात्रों का आफ़लाइन एड्मीशन लिये जाने के बाद 5 अगस्त 2022 को एक आदेश पारित कर उन सभी बच्चों के प्रवेश रद्द कर दिल्ली सरकार ने उन्हे वैध मानने से इन्कार कर दिया है सारे एडमीशन निरस्त कर दिये. जब कि दिल्ली सरकार पब्लिक स्कूलो को आनलाइन एडमीशन लेने के बाद खाली पडी सीटो पर  आफ़लाइन एडमीशन लेने का आदेश हर साल देती रही है और  समय समय पर विभागीय अधिकारियो द्वारा वैरिफ़ाई भी कराती रही है लेकिन दिल्ली सरकार ने केवल एडमीशन निरस्त ही नहीं किये बल्कि निज़ी विद्यालयो को RTE Act 2009 के अनुसार आफ़लाइन एडमीशन का Reimbursement पैसा भी देने से इन्कार कर दिया है.  सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इसे न केवल EWS/DG की सीटो की कटौती...

"IndiaKiChalPadi" मारुति सुजुकी ने भारत मे पेश की ऑल-नयू अल्टो के10(K10)

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गर्व, भरोसे और विश्वसनीयता की प्रतीक ऑल-न्यू अल्टो के10 अब एक नए डिज़ाईन, ज्यादा विशाल इंटीरियर, बेहतर परफॉर्मेंस और अनेक कम्फर्ट जैसे सुरक्षा,  सुविधा और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश की। मारुति ने के10 22 सालों बाद टैगलाईन  #IndiaKiChalPadi नई स्टाईल मे उतारी है ऑल-न्यू अल्टो के10 ज्यादा शक्तिशाली एवं प्रभावशाली नैक्स्ट जनरेशन के-सीरीज़  1.0 लीटर ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी इंजन, विशाल केबिन,  आधुनिक विशेषताओं,  समकालीन  डिज़ाईन और भरोसेमंद मैन्योवरेबिलिटी के साथ विभिन्न जरूरतों को बहुत आसानी से पूरा करती है। ऑल-न्यू अल्टो के10 प्रस्तुत करते हुए श्री हिसाशी ताकेउची,  मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘पिछले कई सालों में अल्टो हर नए अपग्रेड से आईकोनिक ब्रांड का प्रमाण बन गई. और अपने नए डिज़ाईन, आधुनिक टेक एवं सुरक्षा विशेषताओं, विशाल इंटीरियर और नैक्स्ट जनरेशन के के-सीरीज़ 1.0 लीटर इंजन के साथ तैयार है। ऑल-न्यू अल्टो के10  विश्वसनीय हैचबैक डिज़ा...

भारत में गुरुग्राम में इंग्का सेन्टर्स का 400 मिलियन पाउन्ड का मीटिन्ग स्थल का निर्माण शुरू, मनोहर लाल खट्टर और स्वीडिश राजदूत क्लास मोलिन का हुआ स्वागत

Image
सुनील मिश्रा गुरुग्राम : आज गुरुग्राम में आइकिया रिटेल एवं इन्ग्का इन्वेस्टमेन्ट के सहयोग से इंग्का सेन्टर्स ने नई दिल्ली के साउथ वेस्ट शहर हरियाणा के गुरुग्राम मे आइकिया एन्कर्ड "मीटिन्ग स्थल" के निर्माण कार्य शुरुआत के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भारत मे स्वीडन के राजदूत क्लास मोलिन का स्वागत किया  गुरुग्राम का ये मीटिन्ग स्थल 17.00.000 लाख वर्गमीटर क्षेत्र मे होगा और ये नौ मंजिल ऊँचा होगा यह 400 मिलियन पाउन्ड (3500 करोड़ रु.) का इन्ग्का का मीटिन्ग स्थल गुरुग्राम का लैन्डमार्क के साथ बेहतरीन रिटेल, हरे भरे क्षेत्र, वर्किग स्पेस, अत्याधुनिक मीटिन्ग स्थल,  बेवरेज, एडुमेन्ट लर्निन्ग स्थल, विशाल रिटेल एरिया प्रस्तुत करेगा.  रिटेल एरिया के ऊपर 3,20,000 वर्गमीटर का उच्चस्तरीय आफ़िस वर्कस्पेस होगा 20 मिलियन अनुमानित वार्षिक फ़ुट्फ़ाल के साथ 2025 मे खुलने वाला ये मीटिन्ग स्थल सामुदायिक केन्द्र के रूप में पूरे साल कार्यक्रमो और प्रदर्शनियो के लिये समर्पित होगा.   हरियाणा मे मुख्य मन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे यह प्रोजेक्ट इन्ग्का...

आज़ादी के 75वे अमृत महोत्सव पर लव कुश रामलीला कमेटी ने किया ध्वजारोहण, वितरण किये तिरंगे, बैज और झंडे

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  देश की आजादी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के लिए भारत माता के‌ जान गवाने वाले लाखों भारत मां के सपूतो को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ साथ आजादी की‌ 75 वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर्व को लव कुश लीला कमेटी और रामलीला महासंघ के पदाधिकारियों ने  नेशनल क्लब में  आयोजित किया गया।  इस मौके पर महासंघ के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार द्वारा विशेष रूप से बनवाए तिरंगा बैज और राष्ट्रीय ध्वज समारोह में  मौजूद सभी अतिथियों को वितरित किए।  तिरंगा बैज और ध्वज वितरण समारोह में लव कुश लीला के चेयरमैन पवन गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भाई मेहरबान , लीला मंत्री प्रवीन गोयल,मदन अग्रवाल, सहित डेढ़ सौ से ज्यादा लीला क्मेटियो के प्रतिनिधियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों तक की बाजी लगा देने की शपथ प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार के नेतृत्व में ली। रामलीला महासंघ के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने कहा हमने दिल्ली की सभी 675 से ज्यादा लीला क्मेटियो को आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव वर्ष में अपने अपने लीला ग्राउंड और...

हजारों ईपीएस-95 पेंशनभोगियों का दिल्ली मे प्रदर्शन कहा-सडते सडते नही, लड़ते लड़ते मरेन्गे

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली के रामलीला मैदान में देश के कोने-कोने से आये हजारों ईपीएस-95 के पेंशनभोगियों ने  अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी- आंदोलन ईपीएफओ और श्रम मंत्रालय के खिलाफ शुरू किया गया है। एनएसी की चार सूत्रीय मांगों को अभी तक स्वीकार नहीं करने पर आंदोलन कर रहे पेंशनभोगी ईपीएफओ की कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 7,500 रुपये मासिक करने के साथ महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही ईपीएस-95 पेंशनभोगियों को उच्च पेंशन का विकल्प देने, सभी ईपीएस-95 पेंशनभोगियों और उनके जीवनसाथी को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने समेत अन्य मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय आंदोलन समिति के संयोजक कमांडर अशोक राउत ने कहा कि पेंशनभोगियों को न्याय दिलाने के लिए पिछले 5 वर्षों से संघर्ष करने के बाद भी आज प्रधानमंत्री से दो बार आश्वासन मिलने के बावजूद भी हमारी मांगों को लटका के रखा गया है। देश के एमएलए और एमपी को पेंशन है, मगर हमें नहीं है,ये कहाँ का न्याय है? हमें स्वाभिमान से ज़िन्दगी जीने के लिये 1171 रुपये की जगह 7500 पेंशन पाकर हम स्वाभिमान ...

दिल्ली सरकार के विधायक और वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन घोषित बीसी पर 23 मुकदमे,

सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 10 अगस्त। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को पद से बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान के विधायक रहते हुए वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार करने, बीसी घोषित अमानतुल्लाह खान पर 23 अपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद, दिल्ली वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध रुप से कब्जा करके उन्हें बेचने, अपने 33 करीबियों को कानून ताक पर रखकर दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरी देने, अपने खिलाफ गवाही देने वालों को धमकाकर सबूतों को मिटाने का काम करके अमानतुल्लाह खान ने अध्यक्ष पद का गलत इस्तेमाल किया है उनके गुनाहों की एक लंबी फेहरिस्त को देखते हुए उनके विरूद्ध एसीबी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर अमानतुल्लाह खान को उनके पद बर्खास्त और निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें पद से हटाने की सिफारिश की है आदेश गुप्ता ने कहा कि इन सभी अपराधों के बावजूद अमानतुल्लाह खान को केजरीवाल ने नहीं हटाया क्योंकि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के नाते अल्पसंख्यकों की सहायता करने की जगह वे आम आदमी पार्टी के लिए काम करते है। आज उनके खिलाफ एसीबी ने जब जांच शुरु किया है तो उस...

धर्मरक्षक दारा सेना अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को दी बधाई।

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  देश वासियों को रक्षा बन्धन की शुभकामनायें देते हुए दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन के नेतृत्व में दर्जन भर हिन्दू संगठनों ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को बधाई दी और उनकी 49 वें मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, न्यायमूर्ति श्री एन वी रमना और कानून मंत्री श्री किरन रिजिजू की प्रशंसा करते हुए दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने कहा कि हमें आशा है कि न्यायमूर्ति श्री उदय उमेश ललित के नेतृत्व में न्यायधीश कानून का पालन करते हुए ही फैसले देंगे, जिससे न्यायपालिका की खोयी हुई प्रतिष्ठा और सम्मान फिर से कायम होगा। श्री जैन ने कहा कि हिन्दू संगठन न्यायपालिका की प्रतिष्ठा के लिये प्रतिबद्ध है। वक्त गवाह है कि जब कुछ नक्सली देशद्रोही ताकतों ने मुख्य न्यायधीश श्री रंजन गोगोई का चरित्रहनन करके न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचायी थी तो दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन और महामंत्री स्वामी ओम जी के नेतृत्व ही सबसे पहले हिन्द...

माननीय उपराज्यपाल ने 'हर घर तिरंगा' की जागरूकता के लिये "तिरंगा साइकिल रैली" को दिखाई झंडी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 7 अगस्त, 2022 .  दिल्ली के तिलक मार्ग पर माननीय उपराज्यपाल, श्री विनय कुमार सक्सेना ने एक तिरंगा साइकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस साइकल रैली का आयोजन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए तिलक मार्ग से खान मार्किट तक किया गया। इस अवसर पर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार, उपाध्यक्ष - श्री सतीश उपाध्याय,  सदस्य - श्री कुलजीत सिंह चहल, सचिव - श्री विक्रम सिंह मलिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस तिरंगा साइकिल रैली में 200 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया और नई दिल्ली में तिलक मार्ग से खान मार्केट तक इंडिया गेट, शाहजहां रोड, पृथ्वी राज रोड और राजेश पायलट मार्ग के रास्ते को कवर किया। साइकिल रैली का समापन खान मार्केट में साइकिल चालकों द्वारा राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। इस समापन अवसर पर एनडीएमसी के अध्यक्ष - श्री अश्विनी कुमार ने समापन बिंदु खान मार्केट में सभी साइकिल चालकों, बाजार में आये ग्राहकों और मार्केट ट्रे...

EPS-95 पेंशनभोगियो को पीएम मोदी द्वारा दिया गया न्याय का भरोसा, श्रम मंत्री को भी दिये पत्र से भी नही हुई कार्यवाही करेंगे देशव्यापी आंदोलन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  राष्ट्रीय आंदोलन समिति(एनएसी) के सदस्यों ने ईपीएस-95 पेंशनभोगियों द्वारा लंबे समय से उठाई गई मांगों में देरी का हवाला देते हुए प्रेस क्लब, नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता की और 1अगस्त, 2022 से विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री और श्रममंत्री के वादों के बावजूद देरी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए देश भर के सैकड़ों सदस्यों ने दिल्ली में सम्मेलन करके राष्ट्रीय आंदोलन समिति के संयोजक ने श्रम एवं रोजगार मंत्री को पत्र भी लिखा। पेंशनभोगियो की मांग हैं कि न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 7500/- रुपये और डीए किया जाए। अन्य 3 मांगें हैं: ईपीएफओ के पत्र अधिसूचना के अनुसार सभी ईपीएस 95 पेंशनरों को उच्च पेंशन का विकल्प, सभी ईपीएस 95 पेंशनभोगियों और उनके पति / पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए, और ईपीएस 95 सेवानिवृत्त कर्मचारी जो ईपीएस 95 योजना के सदस्य नहीं हैं, उन्हें वसूली करके कार्योत्तर सदस्यता की अनुमति दी जानी चाहिए। ब्याज सहित योगदान और उन्हें उनके देय बकाया की अनुमति देना अन्यथा उन्हें पेंशन के रूप में निश्चित रु.5000/- प्रतिमाह प्रद...