Posts

Showing posts from July, 2023

उपभोक्ता विश्वास के लिए उच्च घरेलू खाद्य सुरक्षा मानकों की आवश्यकता: अतिरिक्त सचिव, एमओएफपीआई, भारत सरकार

एफएसएसएआई सुरक्षा मानदंड अधिक सख्त हो जाएंगे सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 31 जुलाई 2023: भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री सनोज कुमार झा ने आज कहा कि भारतीय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में  खाद्य सुरक्षा इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने उपभोक्ता विश्वास को खाद्य सुरक्षा मानकों का एक उच्च सेट रखने पर जोर दिया।  “न केवल निर्यात के उद्देश्य के लिए, बल्कि घरेलू उद्देश्य और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के लिए भोजन न्यूनतम मानकों के अनुरूप होना चाहिए।  घरेलू खपत के लिए, हमें उच्च खाद्य सुरक्षा मानकों की आवश्यकता है अखिल भारतीय कैडर के प्रवेश समारोह' मे झा ने कहा कि प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग सहित भारतीय कृषि क्षेत्र ने महामारी और पोस्ट-कोविड के दौरान अपना महत्व साबित किया है। हमे यूरोप, अमेरिका या अफ्रीका जैसे देश मे उनके मानकों का पालन करना होगा।   मानक उनके अनुरूप न होने से हम निर्यात नहीं कर पाएंगे।'' एफएसएसएआई नए नियमों के मानदंड के अधिक सख्त होने पर  उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सर्वोपरि है और हमें इन उच्च मानकों को स्थानीय...

सिंधी समाज पदविहीन होकर करेगा सिंधी समाज की सेवा : विजय इसरानी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली।  हौज़ख़ास इनक्लेव नई दिल्ली मे अपने नवनिर्मित निवास पर हाज़िर स्वरूप साईं साधराम साहिब जी का चरण घुमाने और उनका  आशीर्वाद लेने के भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील सिंधी समाज संस्था की घोषणा करते हुए प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक विजय इसरानी ने कहा अब सिंधी समाज की सेवा पदविहीन होकर करेंगे। प्रगतिशील सिंधी समाज एक ऐसी संस्था होगी जिसमें एक मुख्य संयोजक होंगे बाकी संस्था के सभी कार्यकर्ता संयोजक के रूप में कार्य करते हुए एक समान होकर समाज की सेवा कर सकेंगे । हौज़खास मे नवनिर्मित निवास पर एस एस डी धाम के हाज़िर स्वरूप साईं साधराम साहिब जी की उपस्तिथि के भव्य कार्यक्रम में सभी अतिथियों को साई के दर्शन के साथ साथ मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में मानव मंदिर गुरुकुल से माता जी और अरुण योगी जी की उपस्तिथि से आए हुए अतिथियों को आशीर्वाद मिला। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक श्री विजय इसरानी जी ने माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी जी, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री सुरेश केशवानी, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी...

इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर-23 के सातवें संस्करण का वार्षिक फुटवियर मेले मे हुआ उद्घाटन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित अपने वार्षिक फुटवियर मेले "इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर  2023" के सातवें संस्करण का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया। इस अवसर पर इंडस्ट्री के दिग्गजों और अन्य मेहमानों की उपस्थिति रही आज से शुरू हो रहे फुटवियर मेले में तीन दिनों के दौरान अलग-अलग कंपनी के प्रॉडक्ट्स के साथ इसमें विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए ज्ञानवर्धक सेशन एवं सेमिनार और फैशन शो भी आयोजित किये जाएंगे  आईआईएफएफ 2023 मेले का उद्देश्य भारत के फुटवियर की समृद्ध विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा देना है यह मेला फुटवियर सेक्टर में नए बिजनेस कनेक्शंस बनाने और नए-नए ट्रेंड्स की खोज करने वाला असाधारण प्लेटफॉर्म है। इसमें एक्शन फुटवियर, रिलैक्सो फुटवियर, वाकारू इंटरनेशनल, वेलकम फुटवियर, वीकेसी फुटवियर, एशियन फुटवियर, रिलायंस फुटवियर, पैरागॉन और दूसरे ब्रैंड शामिल हैं। भारत के मशहूर ब्रैंड्स भारतीय उद्योग में प्रमुख भूमिका निभाने वाली प्रमुख हस्तियां इस 2023 बी2बी प्रदर्शनी में...

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदीजी मुर्मू से भेंट करता श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का प्रतिनिधिमंडल

Image
 सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक *परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज* के पावन सानिध्य में आयोजित वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव में पधारने हेतु महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्रीमती द्रौपदीजी मुर्मू से गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी के सानिध्य एवं श्री आर के अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से चातुर्मास पूर्णाहुति महोत्सव में पधारने हेतु निवेदन किया। महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने श्री गोधाम की सेवाओं की सराहना करते हुए सकारात्मक सहमति प्रदान की। प्रतिनिधिमंडल में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय गोमहिमा प्रचारक गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के अग्रवाल, केंद्रीय सचिव व संपर्क प्रमुख श्री आलोक सिंहल, दिल्ली एनसीआर के चेयरमैन श्री राकेश बिंदल एवं प्रधान डॉ वीरेंद्रजी गर्ग उपस्थित रहे।

दिल्ली में यमुना खादर मे लाखों की आबादी पर राजनीतिक चेहरे और प्रशासन बने अन्धे, लूले, लन्गडे, गून्गे, बहरे

उपराज्यपाल साहब ये यमुना खादर मे अवैध आबादे गम्भीर समस्या को जरूर देखें  सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली में यमुना नदी के डूब क्षेत्र मे यमुना खादर मे अवैध और गैरकानूनी तरीके से लाखों की आबादी कैसे बस गई ये टैक्स पेयर जनता की गाढी कमाई पर डाका डालने या फ़्री की रेवडी (जैसे राशन, पानी, बिजली, महिला की फ़्री यात्रा, भिखारियो की बढती जनसंख्या, भीख माँगने और मन्गवाने वाले माफ़िया, जैसे लोग तथा अन्य राज्यों से यहाँ आकर लोग क्यों और कैसे बस गये दिल्ली सरकार एवं केन्द्र सरकार के लिए बहुत बडी गम्भीर समस्या है जिसे दोनो सरकारे अन्धी, लूली, लन्गडी बनकर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही कर रही हैं क्या सरकारे अन्धी हैं दिल्ली मे यमुना बचाओ अभियान छेड़ा जाता है केवल कूडे से नही बल्कि अवैध और गैरकानूनी कब्ज़ा करने वालो से भी बचाना जरूरी है यमुना नदी मे दूसरा राज्य बन चुके यमुना खादर तलहटी मे अवैध लोगों को बसाने मे राजनीतिक संरक्षण और अन्धे लन्गडे लूले प्रशासन की बहुत बडी भूमिका नज़र आती है जिसे केन्द्र एवं राज्य सरकारे आन्खे मून्दे हुए हैं समझने के लिये बताता हूँ अन्धी सरकार को यमुना की आबादी द...

भ्रष्ट प्राशासनिक अधिकारियों द्वारा दिल्ली के यमुना खादर मे गैरकानूनी होती है बसावट

Image
क्षेत्रीय नेता, सामाजिक संगठन बने रहते हैं अनजान  सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  आज के दिल्ली की भयावह तस्वीर से भारत सरकार और राज्यों के सरकारो के विकास की पोल खोलती है कि जनता की गाढी कमाई के पैसे का किस विकास मे खर्च हो रहा है ये दिल्ली के यमुना खा-दर की तस्वीर है जहाँ देश के कोने कोने से अजीब गरीब लोग आकर बस गये और यमुना नदी के किनारे डूब क्षेत्र मे पानी से यमुना की सूखी जमीन पर पेड़ों के बीच मे कब्ज़ा कर झोपडी बना ली और गाय भैन्स पाल कर रहना शुरू कर दिया. दिल्ली की डूब यानि यमुना के अवैध जमीन पर अवैध कब्ज़ा सरकारी प्रशासन के प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही और भ्रष्टाचार की खुले आम पोल खोल रही है. सवाल उठता है कि टैक्स देने वाली जनता परेशान है और टैक्स लेने वाली सरकारे सियासत मे जुटी हुई है सोचने का विषय ये है कि आखिर दिल्ली की कानूनी एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं दिल्ली के डूब क्षेत्रों मे गैर कानूनी तरीके से बसावट कैसे करा देती हैं और सांसद, विधायक, पार्षद के आंखों के सामने यमुना नदी मे अवैध जमीन पर लोगों को बसा दिया जाता है और यही नेता खुले आम इन क्षेत्रों मे वोट माँगने ...

भगवान झूलेलाल चालीहा का आयोजन दिल्ली मे करेगा सिंधी समाज

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : सिंधी समाज दिल्ली राजेंद्र नगर भगवान झूलेलाल का चालीहा दिनांक 16 जुलाई 2023 से 25 अगस्त 2023 तक बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा सिंधी समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सिंधी समाज प्रत्येक वर्ष अपने ईस्ट देवता झूलेलाल की 41 दिनों तक आराधना करते है।  उन्होंने बताया कि पाकिस्तान मे सिन्ध के एक मुस्लिम राजा हिंदुओं को मार कर मुसलमान बनाते समय परेशान होकर हिंदुओं ने सिंधु नदी के किनारे राजा से मुक्ति पाने के लिए वरुण देव की 40 दिन की कठिन तपस्या की। फ़िर 40 दिन बाद  सिंधु नदी में एक बड़ी सी मछली पर वरुण देव सवार होकर कहते हैं कि चैत्र नवरात्रों में वरुण देव अवतार बनकर माता देवकी पिता रतन राय के यहां भगवान झूलेलाल के रूप में जन्म लेकर  सभी को इस अत्याचार से मुक्ति दिलाएंगे तभी से सिंधी समाज भगवान झूलेलाल को वरुण अवतार का रूप मानते हैं और 40 दिन की तपस्या का चालीहा मनाते हैं। श्री नरेश बेलानी ने बताया इस वर्ष हम इस कार्यक्रम को 41 दिनों तक भगवान झूलेलाल की रोजाना शाम 7 से 8 बजे तक आराधना और फिर भंडारा करेंगे, एक दि...

विश्व भर मे एक बार फ़िर पिछले वर्ष से ज्यादा धूम मचाएगी अयोध्या की रामलीला

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अयोध्या मे दिखाई जाने वाली अयोध्या की रामलीला मे फाउंडर अध्यक्ष श्री सुभाष मलिक (बॉबी) ने फ़िल्मो के जाने माने फिल्मस्टारो को एक बार फ़िर रामलीला मे शामिल करने पर खुशी व्यक्त की है इस मौके पर फाउंडर अध्यक्ष श्री सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि इस बार जानी मानी हीरोइन जिया (केकई )का किरदार निभाएँगी इन्होने पूर्व पंजाबी फिल्म - बंजारा, बब्बू मान के साथ,   हिंदी फ़िल्म - जुदा होके भी (विक्रम भट्ट), टेलीविजन शो - पवित्र रिश्ता, बंदिनी, ये मोह मोह के धागे, लेडीज स्पेशल और सोनी सब पर अपना समाचार आएगा।  आगे बढ़ो आलिया.  सोनी साब, वेब सीरीज - बिसात (विक्रम भट्ट) हाल के विज्ञापन - टीमे ग्रीन टी (डिजिटल) और गुडनाइट (प्रिंट) गैलेक्सी चॉकलेट मे काम किया हुआ हैं  अयोध्या की रामलीला के महासचिव श्री शुभम मलिक जी ने कहा इस बार बॉलीवुड की जानी मानी हस्तिया अयोध्या की रामलीला में भाग लेंगी  भगवान राम की रामलीला को और सुंदर बनाने का सारा श्रेय प्रभु राम के भक्तों को जाता है अयोध्या की रामलीला में इस बार  अयोध्या की रामलीला में इस बार  गजिंदर चौह...

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कैलाश दीपक अस्पताल का एक वर्ष हुआ पूरा

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दीपक गुप्ता मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा संचालित कैलाश दीपक अस्पताल ने पुर्ननिर्माण के बाद एक वर्ष पूरा हुआ.  ट्रस्ट द्वारा संचालित इस अस्पताल का अत्याधुनिक टेक्नॉलजी एवं समस्त स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित कर जुलाई 2022 में उद्धघाटन किया गया था। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के सासंद माननीय डॉक्टर महेश शर्मा जी, दीपक गुप्ता मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एस एम् गर्ग, श्री सुनील अग्रवाल, डॉक्टर संगीता गर्ग, एवं वरिष्ठ चिकित्सिक मौजूद थे। डॉक्टर महेश शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं अस्पताल द्वारा विगत वर्ष में क्षेत्रवासियों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जे की स्वास्थ्य सुविधाएं किफयती दरों पर उपलब्ध कराने के प्रयासों की सरहाना की। इस अवसर पर श्री एस एम् गर्ग ने बताया की अस्पताल का उद्देश्य मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सम्बन्दी सुविधाएं अत्याधुनिक तकनीक एवं अनुभवी चिकित्सों द्वारा प्रदान कराना है। श्री एस एम् गर्ग ने यह भी बताया की कैलाश दीपक अस्पताल बहुत जल्द अत्याधुनिक मशीनों के साथ कैंसर एवं अंग प्रत्यारोपण स...

दिल्ली के विग्यान भवन मे ग्रीन एनर्जी कार्यक्रम मे भोजन मे निकला कीड़ा

Image
दिल्ली मे International Conference on Green Hydrozen के विग्यान भवन मे त्रिदिवसीय कार्यक्रम में दिनांक 06.07.23 को भोजनावकाश समय मे एक महिला के खाने की प्लेट मे कीड़ा पाया गया जिसे कुछ लोगो ने देखा और वीडियो बना लिया लेकिन माहौल को अच्छा और दुरुस्त रखने के लिए, कार्यक्रम मे कोई बाधा न पहुन्चे इस बात को ध्यान मे रखकर उस महिला और लोगों ने कोई शिकायत करने से मना कर दिया.  ठीक है कानूनी कार्यवाही तो रोक दी गई लेकिन सवाल उठता है कि  भोजन बनाते वक्त वहाँ उपस्थित रेस्टोरेन्ट मैनेजर, असिस्टेंट, भोजन बनाने वाले व्यक्तियों ने सब्जियों, दालो, और चावल को धोते वक्त तैयार करते समय लापरवाही क्यों की गई.  इस लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी यदि कीड़ा देखने मे चूक होती और महिला कीड़ा खा जाती और तबियत बिगड़ जाती तो कौन जिम्मेदार होता. इस बात को नज़रन्दाज़ करते हुए उस महिला ने इसे हल्के मे लेकर मामला खत्म कर दिया.  मेरा मतलब किसी को हताहत,  बदनाम या ठेस पहुंचाना नही है मै भविष्य मे विग्यान भवन के रेस्टोरेन्ट मैनेजर, भोजन तैयार करने वाले स्टाफ़ को आगाह करन...